अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को कहा कि पनामा नहर को चीन से खतरा है, लेकिन अमेरिका और पनामा मिलकर नहर को सुरक्षित रखेंगे. चीन सरकार ने हेगसेथ के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नहर के लिए वास्तविक खतरा कौन है? लोग खुद यह तय कर सकते हैं.”एक तरफ करणी सेना ने शनिवार को आगरा में बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ सपा नेताओं ने घोषणा की है कि वे करणी सेना के विरोध के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. मंगलवार को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसमें यूपीएससी के पांच उम्मीदवार समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ--
Today Live---
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षा बल और पुलिस के जवान आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
हिमाचल CM के मीडिया सलाहकार बोले- बिजली बिल पर पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी सांसद कंगना रनौत के घर का बिजली बिल एक लाख रुपए आने का मामला सामने आया है. जिस पर कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार को घेरा है. अब इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखविंदर के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है. नरेश चौहान ने कहा मण्डी की बीजेपी की सांसद कंगना रणोत के उनके घर का एक लाख का बिजली का बिल का गलत आरोप सरकार पर लगा रही हैं, पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं. मीटर की रीडिंग चेक करवाए.
बीजेपी हर चीज में राजनीति करती हैं. पहले वो ये तय करें कि उनके रेस्टोरेंट का बिजली बिल है, जो कमर्शियल हैं या फिर घर का बिल हैं. अगर गलत है तो वो बिजली विभाग के अधिकारी के पास जाए. उनसे बात करें न कि सरकार पर दोषारोपण करें वो गलत बयानबाजी कर रही हैं. जांच तब करेंगी जब कुछ गलत हुआ होगा.
तहव्वुर राणा को फांसी हो... 26-11 आतंकी हमले की शिकार देविका ने की मांग
26/11/2008 की रात जब अजमल कसाब और उसके साथी, मुंबई में जब फायरिंग कर रहे थे तो उस वक्त मुंबई के छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल स्टेशन पर देविका रोटावन भी इस हमले की शिकार हुई थी. देविका बताती हैं कि जब हमला हुआ था तो वे नौ साल की थीं. उनके पैर में गोली लगी थी. देविका ने ही कोर्ट में अजमल कसाब की पहचान की थी.
देविका बताती हैं कि 26 नवंबर 2008 की रात वह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर गोलीबारी में फंस गई थी. उसके पैर में गोली लगी थी. अब जब तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है तो देविका ने कहा कि ऐसे आतंकवादी को फांसी होनी चाहिए जिसकी वजह से कई सैकड़ों लोगों की जान गई.
दिल्ली: यमुना की सफ़ाई को लेकर हुई अहम बैठक
दिल्ली में यमुना की सफाई को लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. बैठक में दिल्ली जलबोर्ड, DDA, MCD और पर्यावरण विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में चर्चा के बाद यह बताया गया कि यमुना की सफ़ाई को लेकर तेज़ी से काम होगा. सभी विभाग समन्वय करके यमुना की सफ़ाई करेंगे. कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री STP का दौरा करेंगे.
वाराणसी गैंगरेप मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की धर-पकड़ जारी
शहर में 19 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से 23 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है. बुधवार को यह जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने बताया कि लालपुर पांडेयपुर इलाके में एक युवती के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है.
ईडी ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश राज्य परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और कुछ अन्य के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत आरोपपत्र दायर किया है. संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को भोपाल में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) दायर की गई थी, जिसने उसी दिन संज्ञान लिया.
पवन कल्याण ने अपने घायल बेटे से सिंगापुर के अस्पताल में मुलाकात की
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर से सिंगापुर के एक अस्पताल में मुलाकात की, जहां दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश के एक स्कूल में आग लगने की घटना से झुलसने के बाद मार्क का इलाज किया जा है. आग की घटना में झुलसने और धुंए के कारण फेफड़ों की जटिलताओं की वजह से मार्क को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मार्क शंकर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है.
भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दी
भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है. 63,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस सरकारी सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस सौदे के तहत भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर विमान मिलेंगे: सरकारी सूत्र
महाराष्ट्र चुनाव धोखाधड़ी है. हरियाणा में भी यही हुआ है...; अहमदाबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "महाराष्ट्र में क्या हुआ? राहुल गांधी ने संसद और प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल उठाया, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ. विधानसभा और संसदीय चुनाव के बीच में अगर वहां 50 लाख वोट बढ़ गए, तो यह कैसा चुनाव आयोग है, उन्होंने किस तरह की मतदाता सूची बनाई है? महाराष्ट्र चुनाव धोखाधड़ी है. हरियाणा में भी यही हुआ है..."
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प हुई. वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने चीन को बताया पनामा नहर के लिए खतरा, चीनी दूतावास ने जताया ऐतराज
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को कहा कि पनामा नहर को चीन से खतरा है, लेकिन अमेरिका और पनामा मिलकर नहर को सुरक्षित रखेंगे. चीन सरकार ने हेगसेथ के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नहर के लिए वास्तविक खतरा कौन है? लोग खुद यह तय कर सकते हैं.” पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से मुलाकात के बाद बेलबोआ नौसैन्य अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका चीन या किसी अन्य देश को नहर के संचालन को खतरे में नहीं डालने देगा. उन्होंने कहा, “इसके लिए, अमेरिका और पनामा ने पिछले दशकों की तुलना में हाल के हफ्तों में अपने रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में काफी ज्यादा काम किया है.”
RBI ने मध्यवर्ग को दी बड़ी राहत, अब लोन होगा सस्ता
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों से घटाकर 6% करने के लिए मतदान किया."
चीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत
उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लग गई. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में की शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
डेरा प्रमुख राम रहीम को फिर से राहत
सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम पर हरियाणा सरकार एक बार फिर मेहरबान हुई है. राम रहीम को हरियाणा सरकार ने दी 21 दिन की फरलो दी है. आज सुबह सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच राम रहीम सिरसा डेरा की तरफ गया. इससे पहले दिल्ली चुनाव में भी 30 दिन की पैरोल मिली थी. राम रहीम 13वीं बार बाहर आया है. राम रहीम को लेने खुद पहुंची हनी प्रीत पहुंची थी.
जयपुर के बाद दिल्ली में भी तेज रफ्तार का कहर
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में नशे में धुत एक शख्स ने कार से छह लोगों को कुचल दिया. इनमें से 5 वो मेहनती अभ्यर्थी थे, जो दिन-रात पढ़ाई में जुटे थे ताकि देश की सेवा का सपना पूरा कर सकें.
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारी
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारी है. अभी इस खबर के अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.