8 days ago

पीएम मोदी अमेरिका दौरे के बाद देश वापस लौट गए. इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब का याराना देखने को मिला. गर्मजोशी, उत्साह, दोस्ती और सम्मान दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दिल खोलकर एक-दूजे से बात की. ऐसा लग रहा था कि वर्षों पुराने दो दोस्त मिल रहे हैं. इस दौरान दोनों देशों में द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम चर्चा हुई.

LIVE UPDATES: 

Feb 14, 2025 23:03 (IST)

फ्रांस-अमेरिका की सफल यात्रा के बाद दिल्ली लौटे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के अपने दौरे से लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. अमेरिका में उनकी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

Feb 14, 2025 22:56 (IST)

इनकम टैक्स बिल की समीक्षा के लिए लोकसभा की सेलेक्ट कमेटी का गठन

इनकम टैक्स बिल की समीक्षा के लिए लोकसभा की सेलेक्ट कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कुल 31 सदस्य शामिल हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बी जे पांडा होंगे, जबकि निशिकांत दुबे, अनिल बलूनी, दीपेंद्र हुड्डा और सुप्रिया सुले भी सदस्यों में शामिल हैं. यह कमेटी इनकम टैक्स बिल की विस्तृत समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

Feb 14, 2025 22:14 (IST)

भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए नए महासचिवों की नियुक्ति की है. भूपेश बघेल और नासिर हुसैन को AICC के नए महासचिव बनाए गए हैं. भूपेश बघेल को पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर की कमान दी गई है.

Feb 14, 2025 22:11 (IST)

करोल बाग में शटर तोड़ गैंग का खुलासा

दिल्ली पुलिस ने करोल बाग में एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां उन्होंने शटर तोड़ गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग की सरगना इंदिरा और तारा हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदिरा के बेटे जोरावर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

Feb 14, 2025 20:55 (IST)

किसान नेताओं के साथ हमारी बहुत सकारात्मक बैठक हुई : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

किसान नेताओं के साथ बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि किसान नेताओं के साथ हमारी बहुत सकारात्मक बैठक हुई. किसानों ने बैठक में अपनी मांगें रखीं. हमने किसान नेताओं की सभी मांगों को सुना. हमने उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों से अवगत कराया. 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बैठक होगी."

Feb 14, 2025 20:53 (IST)

हम यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाए : मुंबई पुलिस

रणवीर इलाहाबादिया विवाद : मुंबई पुलिस ने कहा कि हम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाए क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था और उनका घर बंद था. उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisement
Feb 14, 2025 20:36 (IST)

महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का ऐलान

महाकुंभ के अवसर पर उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला किया है. नई दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का ऐलान किया गया है, जो 15, 16 और 17 फरवरी को चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और प्रयागराज होते हुए दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

Feb 14, 2025 20:10 (IST)

इंडियाज गॉट टैलेंट मामला : 7-8 लोगों के बयान दर्ज

मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट टैलेंट मामले में 7-8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. शो के वीडियो एडिटर प्रथम सागर ने खार पुलिस को बताया कि समय रैना ने उन्हें यूट्यूब पर विवादित क्लिप को प्रसारित करने के निर्देश दिए थे. प्रथम सागर आगरा का रहने वाला है और वह समय रैना के साथ पुणे में रहता था. दोनों लंबे समय से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. मुंबई पुलिस को अभी जसप्रीत सिंह, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया का बयान दर्ज करना बाकी है. रणवीर, समय और अन्य लोग बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Feb 14, 2025 19:32 (IST)

16 फरवरी को दिल्ली आएंगे CM नीतीश

नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली आएंगे और एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके बाद 17 फरवरी को वापस लौट जाएंगे.

Feb 14, 2025 18:53 (IST)

इंडियाज़ गॉट लेटेंट केस : कॉमेडियन देवेश दीक्षित का बयान दर्ज

महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने आज कॉमेडियन देवेश दीक्षित का बयान दर्ज किया है. इंडियाज़ गॉट लेटेंट के एक शो में वह जज बने थे.

Advertisement
Feb 14, 2025 18:50 (IST)

महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

प्रयागराज की धरती पर 13 जनवरी से जारी  'महाकुंभ 2025' अब इतिहास रच चुका है. यहां अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है.

Feb 14, 2025 18:23 (IST)

इलाहाबादिया के आवास पर पहुंचीं पुलिस

मुंबई और असम पुलिस की टीम यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत शुक्रवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंचीं, लेकिन उसका फ्लैट बंद मिला. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
Feb 14, 2025 16:55 (IST)

महाकुंभ के दौरान अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की वृद्धि : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

Feb 14, 2025 16:22 (IST)

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 54 अकाउंट्स के खिलाफ FIR

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक 54 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आरोप है कि ये भ्रामक और फर्जी वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे थे.मिस्र की आग को महाकुंभ की आग बताने वाले 5 इंस्टाग्राम, एक एक्स और एक यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई हुई है.

Feb 14, 2025 15:24 (IST)

अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर 17 फरवरी को समिति की बैठक

 अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. 17 फरवरी समिति की बैठक हो सकती है.  समिति में पीएम नरेंद्र मोदी, कानूनमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हैं. वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

Feb 14, 2025 14:58 (IST)

प्रगति और विकास की रफ्तार ऐसे ही बनी रहेगी...; जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... आज हमारा भारत अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में दुनिया में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया है. प्रगति और विकास की रफ्तार ऐसे ही बनी रहेगी. साल 2027 तक हमारा भारत धन-दौलत के आकार के मामले में दुनिया में तीसरें स्थान पर आ जाएगा... इस बार के बजट में हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने व्यवस्था की है कि 12 लाख रुपए तक की आमदनी में कोई टैक्स नहीं...

Feb 14, 2025 14:25 (IST)

महाकुंभ से अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है...; यूपी सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा... मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है..."

Feb 14, 2025 13:54 (IST)

दिल्ली में कब होगा शपथग्रहण समारोह

  • BJP सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल की 19/20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. विधायक दल की बैठक 17/18 फरवरी को हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी के आज रात दिल्ली आते ही दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो जाएगी. पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी.
  •  पीएम के लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा. दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने होम वर्क करके रखा है. होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा कर फैसला लिया जाएगा. 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटें गए थे. उसमें से 9 नाम छांट कर मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जायेगा.

Feb 14, 2025 13:39 (IST)

बीजेपी के लोकसभा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का वीडियो वायरल

यूपी के देवरिया से बीजेपी के लोकसभा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांसद एक शादी समारोह में बधाई (परंपरागत विवाह का गीत) गाते नजर आ रहे हैं. ये शादी समारोह सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के बहूभोज का है. मनीष के विवाह में सांसद महोदय किसी व्यस्तता की वजह शामिल नहीं हो पाये थे, ऐसे में जब वो बहुभुज में आए तो समां बांध दिया.

Feb 14, 2025 13:37 (IST)

अमेरिका से प्रवासियों को भारत आएगा दूसरा विमान : सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शनिवार, 15 फरवरी को अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर आने वाला विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. जिसमें सबसे ज्यादा 67 प्रवासी पंजाब के और 33 अवैध प्रवासी हरियाणा के हैं. 8 गुजरात के रहने वाले हैं, 2 लोग गोआ, 3 उत्तर प्रदेश से, 2 महाराष्ट्र, 2 राज्यस्थान और 1 हिमाचल प्रदेश और 1 जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है.

Feb 14, 2025 13:35 (IST)

लखनऊ में परिवार से मांगी 6 करोड़ की फिरौती

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक परिवार को धमकी देकर उनसे  6 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. लखनऊ में रहने वाले एक व्यक्ति को मैसेज भेज बदमाशों ने 6 करोड़ की फिरौती मांगी है. रकम न देने पर बेटे और बहू का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. पीड़ित के मोबाइल पर उसके बेटे और बहू का वीडियो भी भेजा गया है. बदमाशों ने बेटे और बहु को भी मैसेज भेजकर 6 करोड़ की रकम पहुंचाने को कहा है. पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम लगाई हैं.

Feb 14, 2025 12:52 (IST)

हरियाणा विधान सभा भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर की शिरकत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरियाणा विधान सभा भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "... मुझे खुशी है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है... मुझे खुशी है कि यहां 40 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं... आपको अनुभव भी प्राप्त करना है और जनता की अपेक्षा और आकांशाओं को भी पूरा करना है... आप एक विधानसभा का नहीं बल्कि पूरे राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं..."

Feb 14, 2025 12:43 (IST)

यूपी के सीतापुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप

यूपी के सीतापुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का आरोप सामने आया है. सीतापुर के मानपुर इलाके में तीन दबंगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया. एफआईआर के मुताबिक़ किताबू, आरिफ और क़ादिर नाम के तीन आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद उसके होंट काट दिए. वारदात के बाद तीनों आरोपी महिला को खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए. महिला के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा लिखकर तीनों आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है. फ़िलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामला दो अलग अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है

Feb 14, 2025 12:26 (IST)

अमित शाह ने फडणवीस और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य अधिकारियों के साथ राज्य में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक की.

Feb 14, 2025 12:03 (IST)

मुंबई में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में लेन-देन पर रोक, बैंकों के बाहर पैसे निकालने वालों की भीड़

मुंबई में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रोक के बाद बैंक ब्रांच के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई है. आरबीआई के आदेश की वजह से ग्राहकों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बैंक बंद होने की वजह इसका घाटे में जाना है. कहा जा रहा है कि आरबीआई ने ग्राहकों का पैसा सेफ रखने के लिए लेन-देन पर रोक लगाई है.

Feb 14, 2025 11:13 (IST)

रणवीर इलाहाबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए देशभर में दर्ज की गई कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और असम पुलिस ने उन्हें आज तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में पहले ही तारीख दी जा चुकी है.

Feb 14, 2025 11:05 (IST)

मंदिर में उत्सव के दौरान 2 हाथी बेकाबू, 3 की मौत 36 घायल

केरल के मंदिर में उत्सव के दौरान 2 हाथियों के भड़क जाने से ऐसी भगदड़ मची की तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 36 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आतिशबाजी की वजह से हाथी भड़क गए. जिसके बाद ये घटना हुई.  

Feb 14, 2025 10:30 (IST)

महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए

महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर उतरें. प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए. हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें, जहां भी ट्रैफिक जाम होगा, वहां अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

Feb 14, 2025 09:58 (IST)

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद इंफाल में सुरक्षा बढ़ाई गई

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद इंफाल में सुरक्षा बढ़ाई गई है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है. गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया था. बताते चलें कि मणिपुर में पिछले 2 साल से जातिगत हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत के कारण लंबे समय से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.

Feb 14, 2025 09:39 (IST)

थाईलैंड में आयोजित 'संवाद' कार्यक्रम में पीएम मोदी क्या बोले

थाईलैंड में आयोजित 'संवाद' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा, "पर्यावरण संकट और तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान भगवान बुद्ध के शिक्षाओं में मिलता है. उनका संयम का सिद्धांत आज वैश्विक चुनौतियों का सामने करने में हमारा मार्गदर्शन करता है...आज संघर्ष देशों और लोगों के बीच ही नहीं बल्कि इससे आगे बढ़कर पर्यावरण संकट तक पहुंच गए हैं. जिससे हमारे ग्रह के लिए खतरा पैदा हो गया है...हिंदू धर्म बौद्ध धर्म और अन्य एशियाई परंपराएँ हमें सिखाती हैं कि हमें खुदको पर्यावरण से अलग न देखकर उसी का हिस्सा मानना चाहिए."

Feb 14, 2025 09:08 (IST)

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी में पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद

पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी."

Feb 14, 2025 08:52 (IST)

अमेरिका दौरे के बाद पीएम मोदी ने भारत आने के लिए भरी उड़ान

पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के बाद भारत आने के लिए उड़ान भर चुके हैं. अमेरिका में पीएम मोदी की ट्रंप के साथ मुलाकात हुई. जहां दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

Feb 14, 2025 07:34 (IST)

महाकुंभ में उमड़ रही लोगों की भारी भीड़

महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है. महाकुंभ में पहुंच लोग पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं.

Feb 14, 2025 07:29 (IST)

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर किन मुद्दों पर हुई बात

सचिव विक्रम मिस्री ने कहा," प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं... राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में चर्चा 4 घंटे तक चली... चर्चा में कई विषयों पर चर्चा हुई. रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के पूरे दायरे पर चर्चा की गई..."

Feb 14, 2025 06:49 (IST)

ट्रंप ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दी किताब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को 'अवर जर्नी टुगेदर' किताब गिफ्ट दी.

Feb 14, 2025 06:45 (IST)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले की 6वीं बरसी आज

आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले की छठवीं बरसी है, 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. घटना भले छह साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना. राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए.

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: शिवराज सिंह की शिकायत पर एयर इंडिया से DGCA ने मांगा जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article