प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले वडोदरा में स्पेन के पीएम संग रोड शो पीएम मोदी ने रोड शो किया. इस रोड शो में भारी भीड़ पहुंची थी. इस प्लांट से मेक इंन इंडिया के तहत स्वदेशी विमानों के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली में हवा की क्वालिटी (Delhi Air Quality) सोमवार सुबह को एक बार फिर से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गई है.
LIVE UPDATES:
CM एकनाथ शिंदे ने दाखिल किया नामांकन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आज #MaharashtraElection2024 के लिए कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
अफगानिस्तान में मिला हथियारों का जखीरा, एंटी एयरक्राफ्ट गन भी बरामद
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सोमवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन भी शामिल है. प्रांतीय पुलिस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने सोमवार को उत्तरी अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के अलमार जिले से कई तरह के हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन सहित कई हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस के बयान का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस को इलाके से एक असॉल्ट राइफल, एक मोर्टार, वॉकी-टॉकी के तीन सेट, अनगिनत गोले और अन्य सैन्य उपकरण मिले हैं.
पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम ने क्लिक कराएं ग्रुप फोटोज
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ और स्पेनिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने ग्रुप फोटो ले लिए पोज दिया.
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कल शाम तक डिसएंगजमेट की उम्मीद
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर देपसांग और देमचोक में डिसएंगजमेट का काम कल तक पूरा होने की उम्मीद है. इसकी जानकारी सूत्रों की तरफ से दी गई है. भारत और चीन की सेनाओं के वापसी का कोई तस्वीर या वीडियो फिलहाल सेना जारी नही करेगी.
भारत स्पेन में द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया, इसके बाद भारत और स्पेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और स्पेन की साझेदारी सदियों पुरानी है.
लोग मुझे अच्छे वोटों से जीताएंगे...; महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने कहा, "हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. जब भी मेरे खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारा जाता है तो मैं उसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर लेता हूं और उसी के मुताबिक प्रचार करता हूं. इस बार भी बारामती के लोग मुझे अच्छे वोटों से जीताएंगे और मुझे उन पर पूरा भरोसा है..."
सेना की एम्बुलेंस पर फायरिंग अपडेट्स
- जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव में तलाश अभियान के दौरान सोमवार को सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो हुई.
- अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया गया. इससे पहले तीन आतंकवादियों ने सुबह जोगवान में आसन मंदिर के समीप मुख्य सड़क से गुजर रही सेना की एक एम्बुलेंस पर गोलियां चलायी थीं.
- बहरहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या तीन है और वे रविवार तथा सोमवार मध्यरात्रि को सीमा पार कर जम्मू में घुसे.
पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद
वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अगर आज रतन टाटा होते तो वो आज बहुत खुश होते. पीएम मोदी ने कहा, "हमने हाल ही में देश के महान बेटे रतन टाटा को खो दिया है. अगर आज रतन टाटा हमारे बीच होते, तो उन्हें बहुत खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी हो, उन्हें बहुत खुशी होगी."
डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है...: वडोदरा में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वडोदरा में कहा, "...जैसे ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पहला कदम उठाते हैं, रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं. आज भारत में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अगर हमने 10 साल पहले ठोस कदम न उठाए होते, तो आज इस मंजिल तक पहुंचना असंभव होता. तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग हो सकती है. उस समय प्राथमिकता और पहचान सिर्फ आयात की थी. हमने नए रास्ते पर चलने का फैसला किया, अपने लिए नए लक्ष्य तय किए, आज इसका नतीजा हमारे सामने है."
स्पेनिश पीएम ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर कही ये बात
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा, "आज हम न केवल एक अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा का आधिकारिक उद्घाटन कर रहे हैं. आज हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच एक असाधारण परियोजना वास्तविकता बन जाती है.
टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने क्या कहा
सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज़ की पहली भारत यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं. हम सी-295 विमान के उत्पादन कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं. यह कारखाना भारत-स्पेन संबंधों के साथ-साथ 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को भी मजबूत करेगा..."
पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.
बहराइच हिंसा : चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक दोनों पक्षों से 115 गिरफ्तारी
बहराइच जिले के महाराजगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में पुलिस ने वीडियो फुटेज से चिह्नित दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद दोनों पक्षों से गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है. पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस हिंसा के दौरान पुलिस को मिले एक हजार से अधिक वीडियो फुटेज की वैज्ञानिक जांच के लिए आईटी विशेषज्ञ पुलिस की ‘‘विशेष टीम’’ का गठन कर वीडियो फुटेज जांच के लिए अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज़ का वडोदरा में रोड शो हो रहा है. इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी है. इसके बाद पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम वडोदरा में सी-295 विमानों के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.
इंफाल में गवर्नर हाउस के पास मिला विस्फोटक डिवाइस
मणिपुर की राजधानी इंफाल में गवर्नर हाउस से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित जीपी गर्ल्स कॉलेज में एक विस्फोटक डिवाइस मिला. मणिपुर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बम निरोधक दस्ता डिवाइस को निष्क्रिय करने के लिए मौके पर पहुंच गया है.
हरियाणा में भूकंप के झटके
हरियाणा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 रही.
वडोदरा पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी वडोदरा पहुंच चुके हैं, जहां उनके साथ स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज भी मौजूद हैं. पीएम मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को वडोदरा में सी-295 विमानों के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता सोमवार सुबह हवाई अड्डे से टाटा एडवांस्ड सिस्टम केंद्र तक 2.5 किलोमीटर तक एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे.
हैदराबाद सुल्तान बाज़ार फायर अपडेट्स
हैदराबाद के सुल्तान बाज़ार इलाके में कल रात यहां भीषण आग लग गई, जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन जलकर खाक हो गए. पुलिस ने बताया कि पारस फ़ायरवर्क्स नाम की यह दुकान बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से स्थापित की गई थी और इस घटना में एक महिला को मामूली चोटें आई है.
भारत में बनने जा रहे C-295 एयरक्राफ्ट क्यों खास?
- सी-295 को लेकर एयरबस और टाटा में समझौता भी हुआ है. यह विमान पुराने पड़ चुके एवरो की जगह लेगा.
- सी-295 करीब नौ टन तक पेलोड या 71 सैनिकों को लेकर जा सकता हैं. वायुसेना के जरूरत के मुताबिक यह छोटे रनवे पर भी लैंड या टेक ऑफ कर सकता है.
- इसके वायुसेना में शामिल होने से वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा. ऐसा पहली बार होगा कि कोई निजी क्षेत्र की कंपनी सेना के लिये विमान बनाएगी.
- ऐसी भी संभावना है कि टाटा एयरबस जो विमान बनाएंगे वह बाद में विदेशों में निर्यात भी किया जाएगा.
- भारत में बनने वाले 40 सी-295 सैन्य विमानों में से पहला विमान सितंबर 2026 में बनकर तैयार होने की संभावना है.
- इन विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) करेगी. पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) संयंत्र की आधारशिला रखी थी.
- रक्षा मंत्रालय ने सितंबर 2021 में 56 विमानों की आपूर्ति के लिए स्पेन की कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए के साथ 21,935 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
- सूत्र ने कहा, 'भारत में बनने वाले 40 विमानों में से पहला सी-295 विमान सितंबर 2026 में वडोदरा संयंत्र में तैयार हो जाएगा बाकी 39 विमान अगस्त 2031 तक तैयार कर लिए जाएंगे.'
- स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 28 से 30 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह सोमवार को वडोदरा स्थित संयंत्र का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी के गुजरात दौरे का शिड्यूल
पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. पहले वडोदरा एयरपोर्ट से दोनों नेता रोड शो करते हुए मैनुफैक्चरिंग प्लांट पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के बाद लक्ष्मी विलास पैलेस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी. इसके बाद पीएम मोदी अमरेली जाएंगे. जहां वह दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. और 4,800 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
गाजा स्कूल शेल्टर पर इजरायली हवाई हमले में 9 फिलिस्तीनियों की मौत
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार गाजा के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में तीन पत्रकारों सहित नौ फिलिस्तीनी मारे गए. स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सिन्हुआ को बताया कि एक इजरायली विमान ने "अस्मा" स्कूल पर कम से कम एक मिसाइल से हमला किया.
देश में दिखने लगा ठंड का असर, आसमान में दिखने लगी स्मॉग की परत
देशभर के कई राज्यों में ठंड का असर दिखने लगा है. अब लोगों की सुबह की शुरुआत हल्की धुंध के साथ हो रही है. कई राज्यों में सुबह से ही स्मॉग की परत आसमान में छाई हुई दिख रही है.
वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज
पीएम मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को वडोदरा में सी-295 विमानों के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता सोमवार सुबह हवाई अड्डे से टाटा एडवांस्ड सिस्टम केंद्र तक 2.5 किलोमीटर तक एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि विमान परिसर का उद्घाटन करने के बाद, मोदी और सांचेज ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस का दौरा करेंगे, जो पूर्ववर्ती बड़ौदा राजपरिवार का निवास है, यहां पर वे द्विपक्षीय बैठक करेंगे.