20 days ago
नई दिल्ली:

भारत का लाल शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आया है. वह अंतरिक्ष नाप कर आया है. Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए शुभांशु तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर वापस आ गए हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार दोपहर के 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सैन डिएगो में तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन कर गया. 4 पैराशूट की मदद से यह कैप्सूल समंदर में गिरा है.

LIVE: 

Jul 16, 2025 00:01 (IST)

शिमला में सरकारी स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस घिनौने कृत्य का आरोप उसी स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है. छात्रा के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने बालूगंज थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और छेड़खानी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jul 15, 2025 21:27 (IST)

CBI ने घूसकांड में Northern Railway के Dy. Chief Engineer समेत 5 को दबोचा

CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे में भ्रष्टाचार के एक मामले में Northern Railway, Lucknow के Deputy Chief Engineer, एक SSE (Drawings), एक Office Superintendent (OS) और दो निजी कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी रेलवे के गातिशक्ति प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे थे और एक निजी कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए हैं. CBI ने यह मामला 14 जुलाई 2025 को दर्ज किया था, जिसमें रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी, एक निजी ठेका कंपनी और उसके कर्मचारी भी नामजद हैं. जांच के दौरान सामने आया कि  Tangent Infratech Pvt. Ltd. नाम की एक कंपनी को गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत भदोही, वाराणसी में एक ठेका मिला था.

Jul 15, 2025 21:19 (IST)

एयर इंडिया ने कई उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया ने सेफ्टी पॉज के लिए कई उड़ानों को संचालन से रोक दिया था

अब एयर इंडिया ने उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की है 

एयरलाइंस ने कहा है कि 1 अगस्त से कई उड़ानें बहाल होंगी, जबकि 1 अक्टूबर से पूरी तरह संचालन बहाल होगा

कंपनी ने कहा कि दोबारा संचालन शुरू होने के बाद अब एयर इंडिया प्रति सप्ताह 525 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाएगी

इसमें 63 शॉर्ट, लॉन्ग और अल्ट्रा लॉन्ग रूट्स शामिल हैं

Jul 15, 2025 21:14 (IST)

धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली गाड़ी की हुई पहचान

धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान हुई

CCTV फुटेज और गाड़ी के हेडलाइट के टुकड़ों से अहम सुराग मिले

पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं

थाना आदमपुर में FIR दर्ज, BNS की धारा 281 और 105 के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जांच में जुटी

Jul 15, 2025 18:53 (IST)

मानसून आया और आपके टैक्स के पैसे भी बहा ले गया, भाजपा के भ्रष्टाचार की गंदगी में!- राहुल गांधी

Jul 15, 2025 18:48 (IST)

मुवानी से बकटा जा रही मैक्सी टैक्सी गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

मुवानी से बकटा जा रही मैक्सी टैक्सी गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिरी 

13 लोग सवार थे, 7 लोगों की मौत की खबर

हादसा सोनी पुल के पास हुआ 

प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है

रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को रेस्क्यू करके ऊपर लाया जा रहा है 

गाड़ी के खाई में गिरने के कारणों का भी पता किया जा रहा है

Advertisement
Jul 15, 2025 17:48 (IST)

संसद सत्र: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की रणनीति समूह बैठक

आगामी संसद सत्र को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की रणनीति समूह की बैठक को लेकर नेता दस जनपथ पहुंच रहे हैं. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है. के सुरेश, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा, मनीष तिवारी और नासिर हुसैन इस बैठक में पहुंचे हैं. पी चिदंबरम, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और रजनी पाटिल भी दस जनपथ पहुंचीं.

Jul 15, 2025 17:23 (IST)

यूपी ईओडब्ल्यू ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में समाज कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक को किया गिरफ्तार

यूपी के ईओडब्ल्यू ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में समाज कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक को गिरफ्तार किया है. साल 2010-12 के दौरान समाज कल्याण निदेशालय के तत्कालीन निदेशक मिश्रीलाल पासवान ने विभाग के कुछ अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की मिलीभगत से हरिद्वार के रुड़की के गुरूनानक एजूकेशन ट्रस्ट में मिलने वाली छात्रवृत्ति में मनमाने तरीक़े से बढ़ोतरी करके लगभग आठ करोड़ से ज़्यादा की काली कमाई की. इसमें गुरुनानक संस्था के ट्रस्टी की भी मिलीभगत थी. ये छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जाती थी. संस्था में 336 छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की तय धनराशि की जगह अनियमित तरीके से अधिक धनराशि प्रदान करके कुल 7,95,10,370 रूपये का घोटाला किया. गुरूनानक एजूकेशन ट्रस्ट ने कई छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखाकर फर्जी छात्रों की छात्रवृत्ति हासिल की थी. इस मामले में साल 2019 में को एसआईटी लखनऊ ने 05 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. इस मामले में तत्कालीन निदेशक समाज कल्याण विभाग मिश्रीलाल पासवान को धारा- 409, 420, 120बी और 201 के अन्तर्गत गिरफ़्तार किया गया है.

Advertisement
Jul 15, 2025 17:14 (IST)

बैंक मैनेजर की मौत का कारण एक्सीडेंट लग रहा है- पटना एसएसपी

एसएसपी ने पटना में हुए बैंक मैनेजर की मौत पर कहा कि यह एक्सीडेंट लग रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हम पत्नी और परिवार के लोगों से पूछताछ भी करेंगे. बाक़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस पर कुछ कहना उचित होगा. सीसीटीवी में उनका पीछा करते हुए कोई नजर नहीं आ रहा है.

Jul 15, 2025 17:11 (IST)

दिल्ली मास्टर प्लान को लेकर प्रदेश सरकार के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

दिल्ली मास्टर प्लान को लेकर प्रदेश सरकार के साथ गृह मंत्री अमित शाह बैठक कर रहे हैं. इसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के मंत्री आशीष सूद मौजूद हैं.

Advertisement
Jul 15, 2025 16:36 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में बायोस्टिमुलेंट की बिक्री के संबंध में की बैठक

शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में बायोस्टिमुलेंट की बिक्री के संबंध में की महत्वपूर्ण बैठक

देश में बिना कायदे के बिक रहे बायोस्टिमुलेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उठाए गंभीर सवाल

कुछ बेईमान लोग गड़बड़ियां कर रहे, जिनसे किसानों को बचाना मेरी जवाबदारी- शिवराज सिंह

कृषि विभाग, ICAR किसानों के लिए है या कंपनियों के फायदे के लिए..?- शिवराज

बैठक कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बायोस्टिमुलेंट के संबंध में नियम-कायदे तय करते हुए एसओपी बनाएं अधिकारी- शिवराज सिंह

छोटे किसानों की सूरत ध्यान में रखें अफसर, किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दें- शिवराज सिंह

किसान हित में ICAR से बायोस्टिमुलेंट का परीक्षण भी आवश्यक- शिवराज सिंह

उन्हीं बायोस्टिमुलेंट को अनुमति दी जाएगी, जो सारे मापदंडों पर किसान हित में खरे उतरे- शिवराज सिंह

वैज्ञानिक तरीके से प्रूव होने पर ही अनुमति दी जाएगी और इसकी पूरी जवाबदारी संबंधित अधिकारियों की रहेगी- शिवराज

Jul 15, 2025 16:34 (IST)

जेजेबी ने पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में अपना फैसला सुनाया

आज जेजेबी ने पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में अपना फैसला सुनाया है. पुलिस की ट्रॉफ़ से जेजेबी में याचिका दी गई थी कि आरोपी को एडल्ट की तरह ट्रीट किया जाए, क्योंकि क्राइम बहुत संगीन था और जब यह पूरा हादसा हुआ तब नाबालिग आरोपी बहुत अधिक शराब के नशे में था. मामले में हमने जो याचिका फाइल की थी उसको खारिज कर दिया गया है. हमें इस ऑर्डर के बाद लग रहा है कि कुछ लॉ में चेंज करना चाहिए और लॉ अपना काम करेगा. मामले में पूरा ऑर्डर आने के बाद आगे का एक्शन हम डिसाइड करेंगे.

Advertisement
Jul 15, 2025 16:31 (IST)

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए शुभ दिन- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए शुभ दिन है. कई बड़े प्रयोग हुए जिनसे केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व को लाभ मिलेगा. गगनयान की पूरी तैयारी है. भारत का अपना अंतरिक्ष केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले पर शुभांशु उपस्थित रहें. दिल्ली आने पर वो पीएम मोदी से भी मिल सकते हैं.

Jul 15, 2025 16:24 (IST)

शुभांशु शुक्ला का मिशन सफल कर लौटना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण- राजनाथ सिंह

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.

Jul 15, 2025 16:18 (IST)

सीबीआई ने नागालैंड विश्वविद्यालय के डीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 12 जुलाई 2025 को नागालैंड विश्वविद्यालय, लुमनी में वनस्पति विज्ञान विभाग के विज्ञान संकाय के डीन, वरिष्ठ प्रोफेसर एवं निदेशक, आईक्यूएसी, के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उक्त आरोपी विभिन्न भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त है और वैज्ञानिक उपकरणों, उपभोग्य सामग्रियों आदि के आपूर्ति आदेशों के अनुकूल आवंटन के मामले में नागालैंड विश्वविद्यालय को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और खुद को व्यक्तिगत आर्थिक लाभ पहुंचाने के पूर्व निर्धारित इरादे से विभिन्न बोलीदाताओं/कंपनियों को अनुचित लाभ/रिश्वत प्राप्त करने के बदले पक्षपात कर रहा है.

Jul 15, 2025 16:14 (IST)

गुरुग्राम में लिव-इन-पार्टनर की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में लिव-इन-पार्टनर की गला काटकर हत्या करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लीव-इन में रहने के बाद आरोपी मृतका को छोड़कर गांव चला गया था. महिला आरोपी का पीछा करते हुए जब उसके गांव पहुंच गई तो आरोपी ने भाई और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Jul 15, 2025 16:11 (IST)

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हालचाल जानने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Jul 15, 2025 16:01 (IST)

भारतीय सेना पर बयानबाजी के मामले में राहुल गांधी को लखनऊ कोर्ट से मिली जमानत

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. आज दोपहर राहुल ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. कोर्ट ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल गांधी को जमानत दी है. राहुल गांधी इस केस में सुनवाई के दौरान लगातार पांच बार गैरहाजिर रहे. अदालत ने आज उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा था. इसीलिए राहुल गांधी आज दोपहर चार्टर्ड प्लेन से एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से राहुल सीधे एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे. भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी के मामले में उन पर केस चल रहा है.

Jul 15, 2025 15:56 (IST)

सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सशक्तीकरण के 16 साल पूरा होने का उत्सव मनाएंगे

सामान्य सेवा केंद्र 16 जुलाई 2025 को डिजिटल सशक्तीकरण के 16 साल पूर्ण होने का उत्सव मनाएंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह यशोभूमि नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. समावेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए एआई, क्लाउड प्रौद्योगिकियों और ग्रामीण नवाचार पर केंद्रित भविष्य की कार्य योजना का सीएससी अनावरण करेगा. सीएससी विगत 16 वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल सेवा वितरण नेटवर्क में से एक बन गया है, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 6.5 लाख से अधिक केंद्रों के माध्यम से संचालित हो रहा है.

Jul 15, 2025 15:51 (IST)

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष से घरती पर लौटने के बाद शुभांशु को दी बधाई

मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन, गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

Jul 15, 2025 15:05 (IST)

अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौट आए हैं.  कैलिफोर्निया के तट पर उनकी लैंडिंग हो चुकी है. पूरे देश का इंतजार अब खत्म हो गया है.

Jul 15, 2025 15:00 (IST)

मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

 मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. राहुल ने लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके तुरंत बाद उनके वकील की तरफ से जमानत अर्जी दाखिल की गई. जिस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. पूरा मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है.

Jul 15, 2025 14:57 (IST)

धरती पर लौट रहे शुभांशु, 7 मिनट के लिए अंतरिक्ष यान का संपर्क टूटा

शुभांशु शुक्ला कुछ ही देर में धरती पर लौटने वाले हैं. फिलहाल ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का ब्लैकआउट पीरियड चल रहा है. अंतरिक्ष यान का संपर्क कुछ देर के लिए टूट गया है. करीब 7 मिनट तक यान से संपर्क टूटा रहेगा.

Jul 15, 2025 14:37 (IST)

सीनियर IPS डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा बने चंडीगढ़ के नए डीजीपी

चंडीगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए सीनियर IPS डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा. अभी दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर थे.

Jul 15, 2025 14:33 (IST)

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोग कुछ भी लिख रहे-सुप्रीम कोर्ट

पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर विवादित कार्टून मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दिनों लोग अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी लिखने में लगे हैं. इनमें से एक पोस्ट बहुत ही आपत्तिजनक है. आजकल जो कुछ हो रहा है, उसमें तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं और जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है, वह बहुत ही आपत्तिजनक है. वकील समुदाय में भी कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, हमें इस पर कुछ करना होगा. कोर्ट ने कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को हिंदी में माफी नामा दाखिल करने को कहा

Jul 15, 2025 14:28 (IST)

एक्सियोम मिशन का ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ पूरा

कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने साथियों के साथ धरती पर वापस लौट रहे हैं. इस दौरान ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ केवल 18 मिनट तक चला, जिसमें सात मिनट के लिए ड्रैगन अंतरिक्षयान से संपर्क नहीं हो पाया.

Jul 15, 2025 14:18 (IST)

मणिपुर में 16 उग्रवादी गिरफ्तार, 35 हथियार बरामद

मणिपुर में सेना और अन्य केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियानों के दौरान विभिन्न संगठनों के दस कट्टर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच जिलों से 35 हथियार, 11 आईईडी, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है.

Jul 15, 2025 14:14 (IST)

NCW ने समय रैना को किया तलब

एनसीडब्ल्यू ने कॉमेडियन समय रैना को आज तलब किया था. सुनवाई आधे घंटे में शुरू होने की संभावना है.

Jul 15, 2025 13:35 (IST)

कांवड यात्रा: UP की कई जगहों पर बंद रहेगे स्कूल-कॉलेज

कांवड यात्रा को लेकर मेरठ और मुज़फ्फरनगर में 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बरेली और बदायूं में सावन के सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं सहारनपुर में 18 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएगे, ये आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है. 

Jul 15, 2025 13:22 (IST)

खरगे-धनखड़ की मुलाकात, संसद के मॉनसून सत्र के मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. दोनों के बीच संसद के मॉनसून सत्र में उठने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

Jul 15, 2025 13:09 (IST)

आजम खान केस में अगली सुनवाई 28 जुलाई को

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जेल में बंद आजम खान की याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने आजम के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा मुकदमे में अंतिम आदेश पारित करने पर लगी रोक को 28 जुलाई तक बढ़ा दिया. इस मामले में ट्रॉयल कोर्ट 28 जुलाई तक अब कोई आदेश नहीं दे सकेगा. अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.

Jul 15, 2025 12:57 (IST)

कांवड़ यात्रा में ढाबों पर क्यूआर कोड मामला: SC ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब

कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों की पहचान को लेकर क्यूआर कोड विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है.

Jul 15, 2025 12:12 (IST)

छत्तीसगढ़ में 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 13 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें जल्द ही देश से डिपोर्ट (निर्वासन) किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगातार सक्रिय है.

Jul 15, 2025 12:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक यात्री वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं.

Jul 15, 2025 11:54 (IST)

ओछी राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल गांधी को धर्मेंद्र प्रधान की नसीहत

राहुल गांधी और कांग्रेस का ओडिशा की बेटी के साथ हुई दुखद घटना पर ओछी राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Jul 15, 2025 11:41 (IST)

छात्रा आत्मदाह मामला: मुख्यमंत्री माझी ने परिजनों के लिए 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आत्मदाह करने वाली छात्रा के परिवार के लिए 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंगलवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, माझी ने संबंधित अधिकारियों को घटना की उचित जांच करने का निर्देश दिया ताकि सभी दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई किया जा सके.

Jul 15, 2025 11:34 (IST)

कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने वाले यात्री CISF के हवाले- स्पाइसजेट प्रवक्ता

14 जुलाई को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों के जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद दोनों यात्री न केबिन क्रू की बात नहीं मानी, न ही अन्य यात्रियों या पायलट की. यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को देखते हुए, कप्तान ने विमान को वापस टर्मिनल पर लाने का फैसला किया और दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए CISF के हवाले कर दिया गया है.

Jul 15, 2025 11:32 (IST)

संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए हैं अधिकार-सुप्रीम कोर्ट

 औवैसी की AIMIM पार्टी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता से वापस लें. बिना किसी पार्टी का नाम लिए एक याचिका दाखिल करें. अदालत ने कहा कि संविधान अल्पसंख्यकों को कुछ अधिकार देता है. अगर कुछ पार्टियां अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए काम करती हैं और उनके अधिकारों को आगे बढ़ाती हैं तो इसमें क्या गलत है.

Jul 15, 2025 11:24 (IST)

पटना में कुएं से मिला बैंक मैनेजर का शव

बिहार की राजधानी पटना में कुएं से ICICI बैंक के मैनेजर का शव बरामद हुआ है. बैंक मैनेजर का नाम अभिषेक वरुण बताया जा रहा है. वह पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. मंगलवार रात एक पार्टी में से वह घर नहीं लौटे. अब उनका शव बरामद किया गया है. 

Jul 15, 2025 11:09 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए कॉमेडियन समय रैना

 समय रैना और अन्य कॉमेडियंस व्यक्तिगत रूप से आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. न्यायमूर्ति सूर्यकांत की बेंच ने उन्हें क्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था. दरअसल उन पर विकलांग और दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों पर चुटकुले बनाने का आरोप है. 

Jul 15, 2025 10:55 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हवा हुई साफ

दिल्ली एनसीआर में लगातार बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को एक तरफ गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी तरफ जहरीली हवा से भी उन्हें मुक्ति मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक्यूआई कई पहाड़ी इलाकों से भी बेहतर स्थिति में है. बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने न सिर्फ तापमान को नीचे गिराया है बल्कि हवा की गुणवत्ता को भी बेहद बेहतर बना दिया है.

Jul 15, 2025 10:54 (IST)

पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने छात्रा की मौत पर जताया दुख

ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर एफएम कॉलेज में आत्मदाह के बाद एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली छात्रा की मौत पर दुख जताया.

Jul 15, 2025 10:54 (IST)

उदयपुर फाइल्स फिल्म: मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उदयपुर फाइल्स फिल्म मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. ⁠फेयर ट्रायल की मांग की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले पर बुधवार को सुनवाई करेंगे. कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट से फिल्म निर्माता की रोक के खिलाफ याचिका के साथ उसकी याचिका पर भी सुनवाई करने का आग्रह किया है.

Jul 15, 2025 10:49 (IST)

ओडिशा: छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने किया 'बंद' का आह्वान

बालासोर में छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने ओडिशा में 17 जुलाई को राज्यव्यापी 'बंद' का आह्वान किया है. यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह की कोशिश की. गंभीर स्थिति होने के कारण तीन दिन बाद छात्रा की मौत हो गई है. कांग्रेस ने छात्रा की मौत के बाद ओडिशा की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भक्त चरण दास और 8 राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस ने 8 अन्य राजनीतिक दलों के साथ 17 जुलाई को राज्यव्यापी 'बंद' का ऐलान किया.

Jul 15, 2025 10:40 (IST)

सीएम फडणवीस ने किया टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन कर कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि कई वर्षों से जिसका इंतजार हम कर रहे थे, वो टेस्ला कार आज टेस्ला ने मुंबई से लॉन्च की है. भारतीय बाजार में उन्होंने मुंबई से अपनी शुरूआत करने की घोषणा की है. टेस्ला मुंबई में एक्स्पीरियंस सेंटर के साथ-साथ डिलीवरी की व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सर्विसिंग की व्यवस्था ला रहा है. टेस्ला ने भी महाराष्ट्र और मुंबई को चुना. मुझे इस बात की भी खुशी है क्योंकि आज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में महाराष्ट्र लीडर बन चुका है.मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा.

Jul 15, 2025 10:39 (IST)

Tesla Entry In India: भारत में टेस्ला की एंट्री, खुल गया पहला शोरूम

दुनिया की हाईटेक कारों में शुमार टेस्ला ने भारत में दस्तक दे दी है. टेस्ला ने आज मुंबई में अपना पहला कार शोरूम खोल दिया है.

Jul 15, 2025 10:26 (IST)

एक्सिओम स्प्लैश डाउन की स्क्रीनिंग नहीं होगी

भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार एक्सिओम स्प्लैश डाउन की स्क्रीनिंग न करने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्हें परिसर में एक सेमिनार आयोजित करना है.

Jul 15, 2025 10:24 (IST)

धरती पर वापसी का इंतजार कर रहा शुभांशु शुक्ला का परिवार

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर वापस लौट रहे शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में बैठा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पिता शम्भू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला ने एनडीटीवी से कहा कि जबसे शुभाशुभ अंतरिक्ष में गए हैं, तबसे उनकी जिंदगी बदल सी गई है. मां ने कहा कि गए पर खड़े होने पर लोग पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगते हैं. उन्हें डर तो नहीं लेकिन मन थोड़ा भावुक है. 

Jul 15, 2025 10:15 (IST)

कांवड़ लेने तुम मत जाना- गाना गाने वाले टीचर को गिरफ्तार किया गया

यूपी के बरेली के बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज में प्रार्थना स्थल पर गीत गा रहे शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शिक्षक एक गीत के जरिये छात्रों को कांवड़ लेने न जाने की बात कह रहे हैं. इस गीत पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एतराज जताकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Jul 15, 2025 10:05 (IST)

सावन के पहले सोमवार को शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर कांवड़ियों का हंगामा

सावन के पहले सोमवार को कानपुर के शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट पर जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि घाट पर भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को लाठी चलानी पड़ी. इसी दौरान एक कांवड़िया युवक घायल हो गया, जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने शिवराजपुर थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

Jul 15, 2025 10:03 (IST)

मुंबई : कोस्टल रोड पर हादसा, गर्भवती महिला कारोबारी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

मुंबई के कोस्टल रोड पर एक गर्भवती महिला कारोबारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. यह हादसा 13 जुलाई की रात करीब 10:50 बजे नॉर्थबाउंड टनल के गेट नंबर 08 के पास हुआ. इस मामले में मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Jul 15, 2025 10:00 (IST)

राजस्थान में बारिश का कहर, रेल से सड़क तक जनजीवन बेहाल, 6 जिलों में रेड अलर्ट, एक दर्जन से अधिक मौत

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर और अजमेर जैसे जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं. रेल और सड़क परिवहन ठप पड़ गया है. सैकड़ों गांव और कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, और अब तक अलग-अलग हादसों में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Jul 15, 2025 09:59 (IST)

हज यात्रिसों से केंद्रीय मंत्री ने की अपील

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हज के लिए सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कृपया 31 जुलाई 2025 से पहले http://hajcommittee.gov.in पर या #HajSuvidhaApp के माध्यम से समय पर आवेदन करें.

Jul 15, 2025 09:54 (IST)

ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या...ओडिशा की छात्रा की मौत पर राहुल का बीजेपी पर निशाना

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने सोमवार रात दम तोड़ दिया है. राहुल गांधी ने छात्रा की मौत के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में इंसाफ़ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई - लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया. जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे.

Jul 15, 2025 09:50 (IST)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी, अज्ञात ने भेजा मेल

  1. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी
  2. अज्ञात शख्स ने बीएसई को धमकी भरा इमेल भेजा 
  3. नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई सूचना
  4. बम स्क्वायड और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची
  5. जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ

Jul 15, 2025 09:45 (IST)

वे असाधारण एथलीट थे...फौजा सिंह की मौत पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फौजा सिंह की मौत पर दुख जताया. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि फ़ौजा सिंह जी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर युवाओं को प्रेरित करने वाले असाधारण इंसान थे। वे अद्भुत दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट थे, उनके निधन से बहुत दुःख हुआ, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं.

Jul 15, 2025 09:43 (IST)

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी का एक्शन

तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) के एक मामले में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मुरलीधर राव के आवास सहित 10 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली.

Jul 15, 2025 09:41 (IST)

राजस्थान में भारी बारिश के कारण नदिया उफान पर

राजस्थान में भारी बारिश के कारण नदियों उफान पर है, स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर है. जोधपुर और धौलपुर में बिजली का करंट लगने से भी मौतें हुई है.

Jul 15, 2025 09:38 (IST)

लखनऊ में मां पर लगा अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में प्रेमी के साथ रह रही महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर दी, उसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर हत्या की जानकारी दी. रोशनी खान ने बताया कि उसके पति ने उसकी बेटी को मार डाला है. लेकिन पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है महिला यहां अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी, रात को उसका पति आया था, दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने बेटी की हत्या कर दी.

Jul 15, 2025 09:26 (IST)

कांवड़ यात्रा की निगरानी अब ‘जटायू’ ड्रोन से!

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की निगरानी अब ‘जटायू’ ड्रोन से की जा रही है. मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने तैनात किया हाईटेक ‘जटायू’ ड्रोन तैनात कर रखा है. इस ड्रोन के ज़रिए यात्रा मार्ग पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

Jul 15, 2025 09:20 (IST)

यमुना पुल एक महीने रहेगा बंद

औरैया इस समय यमुना नदी के पुल को औरैया जालौन मार्ग के लिए मुख्य मार्ग माना जाता था. वही इस पुल का बेरिंग खराब होने के कारण इस पुल पर डेढ़ साल से अधिक समय से बड़े वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद से इस पुल से जाने वाले बड़े वाहनों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जाना पड़ता था. वही छोटे वाहन केवल गुजर सकते थे. लेकिन अब औरैया एवं जालौन के अधिकारियों के बीच वार्ता की गई जिससे पुल की मरम्मत हो सके जिसको लेकर अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया.

Jul 15, 2025 09:19 (IST)

यूपी के संभल में सड़क जाम करने को लेकर 25 अज्ञात कांवड़ियों पर केस दर्ज

यूपी के संभल में सड़क जाम करने को लेकर 25 अज्ञात कांवड़ियों पर केस दर्ज हुआ है. प्रदर्शन और हंगामे की घटना कल रात हुई थी. कांवड़ियों का आरोप है कि उनके डीजे को रोकने की कोशिश की गई थी.

Jul 15, 2025 09:12 (IST)

बारिश में पलटी ई-रिक्शा को उठाया और घायलों की मदद, विधायक ने दिखाया मानवता का परिचय

बेगूसराय में भाजपा विधायक का बारिश में भीगते बीच सड़क पर एक्सीडेंट के बाद सड़क पर पलटे ई-रिक्शा को उठाते और घायलों को मदद करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि भीषण बारिश हो रही है, बारिश में एक ई रिक्शा बीच सड़क पर पलट गई है. जिसमें कई यात्री दब गए हैं. उसी समय उस रास्ते से गुजर रहे बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह ने अपने गाड़ी को रोका और खुद गाड़ी से उतरकर बारिश में भीगते हुए पलटी ई रिक्शा को अपने गार्ड के सहारे सीधा करवाया और फिर घायलों को वहां से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

Jul 15, 2025 09:08 (IST)

जालौन में डॉक्टर की लापरवाही से 11 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत

जालौन में डॉक्टर की लापरवाही से 11 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हुई है. बीमार होने पर मासूम को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

Jul 15, 2025 09:06 (IST)

मनोऱंजन बैंक के नाम पर 40 लाख की ठगी, स्पेशल स्टाफ ने 4 ठगों को दबोचा

दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में खुद को "मनी एक्सचेंजर" बताने वाले एक गिरोह ने एक व्यक्ति को 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपियों ने नकली नोटों से भरा बैग पकड़ा दिया, जिन पर लिखा था  "Manoranjan Bank of India". दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच दिन के अंदर चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jul 15, 2025 09:02 (IST)

कांवड़ यात्रा : पीएम मोदी के जनपद के श्रद्धालु बागपत पहुंचे

विश्व शांति की मनोकामना के लिए हरिद्वार से कांवड़ यात्रा पर निकले पीएम मोदी के जनपद के श्रद्धालु बागपत पहुंचे हैं. जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के सीएम योगी और पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.

Jul 15, 2025 08:58 (IST)

बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर: 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ घायल हुआ. घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस मिला और बाइक भी. आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

Jul 15, 2025 08:56 (IST)

निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर हमला

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के परिवार का अमेरिका के आगे सरेंडर. नेहरु जी ने 1963 में हमारे उड़ीसा का चरबटिया एयरपोर्ट अमेरिका को दे दिया. ग़ुलामी और देश बेचने ,तोड़ने की मानसिकता ने हमें पाकिस्तान की तरह अमेरिका के सामने खड़ा कर दिया. यह काला अध्याय मन विचलित भी है,व्यथित भी.

Jul 15, 2025 08:47 (IST)

विरार में 11 साल की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

विरार पूर्व के फुलपाड़ा इलाके में 11 साल की एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता का पीछा कर रहे और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे आरोपी को स्थानीय निवासियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Jul 15, 2025 07:38 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, दोहा से आई भारतीय महिला गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई यूनिट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। ये कार्रवाई 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आने वाली एक भारतीय महिला यात्री के खिलाफ की गई।

Jul 15, 2025 07:01 (IST)

दिल्ली में जाम कम करने के लिए रिंग रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर विचार

दिल्ली के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर भीड़भाड़ कम करने के लिए, शहर सरकार 55 किलोमीटर लंबे इनर रिंग रोड पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है

Jul 15, 2025 06:55 (IST)

कोलार डैम में डूबने से बांका के युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कोलार डैम में रविवार दोपहर को पिकनिक के दौरान नहाते समय डूबने से बिहार के बांका जिले के एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी प्रिंस सिंह राजपूत (22 वर्ष) के रूप में हुई है. वह भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था.

Jul 15, 2025 06:48 (IST)

चीन आज के दिन दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े जारी करेगा

चीन मंगलवार यानि आज के दिन दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े जारी करेगा. विश्लेषकों का अनुमान है कि व्यापार युद्ध के दबावों के बावजूद, मजबूत निर्यात ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को गति दी है. चीन का नेतृत्व विकास को बनाए रखने के लिए कई मोर्चे पर मेहनत कर रहा है, यह चुनौती अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ अभियान से और कठिन हो गई है.

Featured Video Of The Day
Kamal Haasan on Sanatana Dharma: सनातन पर विवादित बोल! सुनिए कमल हसन ने क्या कहा?