3 months ago

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया तथा संजय सिंह समेत आप के वरिष्ठ नेताओं ने जैन का तिहाड़ के बाहर स्वागत किया जो करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद बाहर आए. सिसोदिया ने तिहाड़ से रिहा हुए जैन को गले लगाया.दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिहाई का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए. जैन को 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था. इससे पहले आज दिन में, यहां राउज एवेन्यू अदालत ने जैन को ‘मुकदमे में देरी' और उनकी ‘लंबी कैद' का हवाला देते हुए जमानत दे दी. आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले की सराहना करते हुए इसे सत्य की जीत और भाजपा की एक और ‘साजिश' की हार बताया. ईडी का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है. 

LIVE Updates: 

Oct 18, 2024 21:45 (IST)

सलमान खान के घर फायरिंग : आरोपी विकी गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज

अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी विकी गुप्ता की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी. 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई घटना के लिए गुप्ता को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने और सह-आरोपी सागर पाल ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर फायरिंग की थी. 

Oct 18, 2024 21:20 (IST)

दिल्ली : व्यापारी से 54 लाख रुपये लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मेरठ के एक व्यापारी से 54 लाख रुपये लूटने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिमन्यु के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात उस समय हुई जब शिकायतकर्ता संजय कौशिक आभूषण खरीदने के लिए मेरठ से चांदनी चौक जा रहे थे.

Oct 18, 2024 20:27 (IST)

झारखंड चुनाव : चंद्रशेखर आजाद ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Oct 18, 2024 20:14 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में MLA अब्बास अंसारी SC से जमानत

उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में विधायक अब्बास अंसारी को शुक्रवार को जमानत दे दी. अब्बास अंसारी, गैंगस्टर एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं. उच्चतम न्यायालय ने 14 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर अंसारी की उस याचिका पर जवाब मांगा था जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती दी गई थी.

Oct 18, 2024 20:12 (IST)

राजस्थान : CBI ने अवैध रेत खनन मामले में छापेमारी की

सीबीआई ने अवैध रेत खनन मामले में शुक्रवार को राजस्थान में 10 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि मामले के सिलसिले में एजेंसी ने जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे. सीबीआई ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर अप्रैल में बूंदी पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. 

Oct 18, 2024 20:06 (IST)

जंग खत्म करने की समय सीमा तय करना कठिन : यूक्रेन के साथ जंग पर पुतिन

Advertisement
Oct 18, 2024 19:22 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग केस : ED ने जब्त की PFI की 35 प्रॉपर्टी

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की 35 चल और अचल संपत्तियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 57 करोड़ रुपए है. इनमें कई ट्रस्ट, कम्पनियां और निजी संपत्तियां हैं. 

Oct 18, 2024 17:21 (IST)

महाराष्ट्र : महिला से सोने की चेन छीनने के आरोप में 4 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सुबह की सैर पर निकले लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. विरार अपराध शाखा की यूनिट तीन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने कहा कि 12 अक्टूबर को गिरोह ने नालासोपारा में 59 वर्षीय एक महिला को रोका और उन्हें एक पैकेट दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने झूठा दावा किया कि पैकेट में पांच लाख रुपये हैं और महिला की एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली.

Advertisement
Oct 18, 2024 17:10 (IST)

सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर केजरीवाल बोले- इनका कसूर क्या था?

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा, "सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहाँ कई कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला. इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया."

Oct 18, 2024 17:01 (IST)

बाबा सिद्दीकी मर्डर : पांच और आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पनवेल और कर्जत से पुलिस ने दबोचा है. सूत्रों के मुताबिक, इनमें बिश्नोई गैंग से संपर्क रखने वाला आरोपी भी है. इन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
Oct 18, 2024 16:58 (IST)

बिहार : गोपालगंज कोर्ट परिसर में फायरिंग, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह सहित दो घायल

बिहार के गोपालगंज जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अपराधियों ने पेशी के लिए लाए गए कैदी पर फायरिंग कर दी. इस घटना में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह सहित दो लोग जख्मी हो गए.  पुलिस के मुताबिक, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह की शुक्रवार को गोपालगंज न्यायालय में पेशी थी. बताया जाता है कि वह जैसे ही न्यायालय परिसर में पहुंचा, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में विशाल सिंह सहित दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Oct 18, 2024 16:57 (IST)

बेंगलुरु : मजदूर ने की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या

आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु के कोनानाकुंटे में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में एक मजदूर ने अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'पुलुसु गोल्ला ने बृहस्पतिवार को अपनी 33 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी गोल्ला और गणेश कुमार (20) नामक एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.' सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति ने इसके बाद खुद को फांसी लगा ली.

Advertisement
Oct 18, 2024 16:56 (IST)

सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, सिसोदिया बोले- संविधान जिंदाबाद

दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को जमानत दी. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद. तानाशाह की तानाशाही एक बार फिर तमाचा. झूxठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद."

Oct 18, 2024 16:11 (IST)

दलितों को बांटने की कोशिश : हरियाणा में कोटे में कोटा फैसले पर मायावती

Oct 18, 2024 16:05 (IST)

MVA में सीट बंटवारा : संजय राउत ने जताई निराशा- कांग्रेस नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) में सीट बंटवारा वार्ता पर देरी को लेकर शुक्रवार को निराशा जताई और दावा किया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेता “फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं.”  राउत ने बताया कि उन्होंने सीट बंटवारे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक तथा महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला से शुक्रवार सुबह बात की. उन्होंने कहा कि दिन में वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी बात करेंगे.

Oct 18, 2024 15:55 (IST)

सलमान खान के घर पर फायरिंग का आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में

सलमान खान के फार्महाउस पर रेकी करने वाले मुख्य आरोपी सुक्खा को पनवेल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे 4 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया. उस पर आरोप है कि उसने ही सलमान खान के फार्महाउस की रेकी की थी और सलमान को मारने के लिए लॉरेंस गैंग से सुपारी ली थी.

Oct 18, 2024 14:58 (IST)

हरियाणा में आरक्षण में सबकेटेगरी तत्काल प्रभाव से लागू, सीएम नायब सिंह सैनी का ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि अनुसूचित जातियों के अंतर्गत सबकेटेगरी के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.

Oct 18, 2024 14:29 (IST)

सुप्रीम कोर्ट अब नियमित अदालती कार्यवाही की भी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की योजना पर काम कर रही है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की सभी बेंचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा के लिए एक ऐप वर्तमान में परीक्षण किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक य़ह न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोगों की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Oct 18, 2024 14:25 (IST)

परफेक्ट सीट शेयरिंग ...; झारखंड चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

झारखंड में NDA सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "परफेक्ट सीट शेयरिंग है, हम जीत रहे हैं, NDA सरकार बन रही है."

Oct 18, 2024 13:46 (IST)

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में किडनी के मरीजों का फ्री इलाज

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में होगा. इस फाइल पर आज मैंने हस्ताक्षर किए हैं. ये तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. ये मैंने सबसे पहला निर्णय लिया है, इसके बाद हमारी कैबिनेट की बैठक थी...: 

Oct 18, 2024 13:35 (IST)

ब्रिक्स में हिस्सा लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कज़ान में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर 2024 तक रूस की यात्रा करेंगे. 

Oct 18, 2024 13:24 (IST)

महाकुंभ-2025 से पहले योगी सरकार प्रयागराज के तीर्थों का युद्धस्तर पर कर रही कायाकल्प

महाकुंभ-2025 को लेकर योगी सरकार प्रयागराज के तीर्थों का कायाकल्प करने में युद्धस्तर पर जुटी है. श्रद्धालुओं को कुंभ नगरी की भव्यता और नव्यता का दिव्य दर्शन करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने भारी भरकम बजट का ऐलान किया है। अक्षयवट का बड़ा पौराणिक महत्व है. मान्यता के अनुसार, संगम स्नान के पश्चात 300 वर्ष पुराने इस वृक्ष के दर्शन करने के बाद ही स्नान का फल मिलता है. इसलिए तीर्थराज आने वाले श्रद्धालु एवं साधु संत संगम में स्नान करने के बाद इस अक्षयवट के दर्शन करने जाते हैं. जिसके बाद ही उनकी मान्यताएं पूरी होती हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी अक्षयवट कॉरिडोर सौंदर्यीकरण योजना का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. महाकुंभ के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह स्थान आस्था का प्रमुख केंद्र होगा.

Oct 18, 2024 13:22 (IST)

झारखंड में सीटों का बंटवारा, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा असम सीएम ने बताया

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "सीटों पर चर्चा हो रही है आगे भी चर्चा जारी रहेगी. अभी तक की चर्चा में AJSU 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी... JDU 2 सीटों और LJP 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा बाकी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं."

Oct 18, 2024 12:48 (IST)

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाला

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाल लिया. गुरुवार को दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की. उनके साथ कई नेताओं ने मंत्री पद की भी शपथ ली. पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत एनडीए के तमाम नेता नायब सिंह सैनी के शपथ समारोह में मौजूद थे.

Oct 18, 2024 12:30 (IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को बड़ी राहत

  1. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित आरोपी मऊ विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है.सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को जमानत दे दी है. ईडी ने अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
  2. अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेनदेन का संबंध साबित होता है और मनी लांड्रिंग अधिनियम के प्रावधानों के तहत अदालत इस बात से संतुष्ट नही है कि अभियुक्त इस मामले में निर्दोष है.
  3. अब्बास अंसारी पर आरोप है कि मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म मनी लॉन्ड्रिंग में सीधे तौर पर शामिल है, उक्त फर्म ने जमीनों पर कब्जा कर गोदामों को एफसीआई को किराए पर देकर 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. कंपनी पर नाबार्ड से सवा दो करोड़ रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त करने का आरोप है.

Oct 18, 2024 12:22 (IST)

OTT प्लेटफार्म निगरानी बोर्ड गठन की मांग पर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

OTT प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नियामक बोर्ड के गठन की मांग को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका भी खारिज कर दी. वकील शंशाक शेखर झा की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि थियटर में फ़िल्म रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है, लेकिन OTT कंटेंट के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके चलते इन प्लेटफार्म पर हिंसक और अश्लील सामग्री से लेकर ऐसी सामग्री की भरमार है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है.

Oct 18, 2024 12:06 (IST)

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, इस मामले में मांगा जवाब

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक हटा दी है. इससे राम रहीम की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने मार्च में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में चल रही जांच पर रोक लगा दी थी. इसी आदेश को पंजाब सरकार ने SC में चुनौती दी है. आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब /हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक हटा दी. इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

Oct 18, 2024 12:02 (IST)

बहराइच मे जुमे की नमाज से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

बहराइच में जुमे की नमाज से पहले मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं. महाराजगंज क्षेत्र में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक प्रार्थना स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी और इस दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद इलाके में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई.

Oct 18, 2024 11:32 (IST)

बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन

  • देश भर में बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह पर गाइडलाइन जारी की है.
  • SC ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम अधिनियम को किसी भी व्यक्तिगत कानून के तहत परंपराओं से बाधित नहीं किया जा सकता.
  • माता-पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटियों या बेटों की बालिग होने के बाद शादी कराने के लिए सगाई करना   नाबालिगों की जीवन साथी चुनने की स्वतंत्र इच्छा का उल्लंघन है. 
  • देश भर में बाल विवाह पर रोक से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. एक एनजीओ की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया है कि राज्यों के स्तर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम का सही तरह से अमल नहीं हो पा रहा है जिसके चलते बाल विवाह के मामले बढ़ रहे हैं.
  • सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा था कि राज्यों से बातचीत कर ये बताये कि बाल विवाह पर रोक लगाने के कानून पर प्रभावी अमल के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाए गए है

Oct 18, 2024 11:03 (IST)

महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारा कहां तक पहुंचा, संजय राउत ने बताया

महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "मैंने सुबह मुकुल वासनिक से बात की है. आज मैं राहुल गांधी से भी बात करूंगा और सीट बंटवारे को लेकर लंबित फैसले में तेजी लाई जाएगी. कई सीटों पर फैसले हो चुके हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर फैसला नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस,  NCP और शिवसेना गठबंधन में हैं, समाजवादी पार्टी, PWP भी हैं. महाराष्ट्र के ज्यादातर नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं. उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है. अब वह समय निकल चुका है. हम चाहते हैं कि यह फैसला जल्द से जल्द हो. NCP और शिवसेना के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, कांग्रेस में भी नहीं है लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर तीनों पार्टियां दावा करती हैं... महाराष्ट्र में नाना पटोले हमारे सहयोगी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर समस्या है, इसे सुलझा लिया जाएगा.

Oct 18, 2024 10:42 (IST)

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने पर दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहे हैं उसका असर अब प्रदूषण पर दिखने लगा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हवा की गति कम हो रही है. तापमान तेजी से गिर रहा है. दिल्ली में कुछ जगहों पर प्रदूषण ज्यादा है इसको देखते हुए विशेष कार्य योजना बनाने के लिए आज लोकल अधिकारियों की बैठक 1 बजे सचिवालय में बुलाई गई है. जिससे विपरीत मौसम में भी हम हॉटस्पॉट की बेहतर निगरानी कर सकें."

Oct 18, 2024 10:30 (IST)

बख्शे नहीं जाएंगे...; बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है. इस तरह का वातावरण बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उस जिले में पहले भी इस प्रकार की घटना घटी थी...मैंने पहले भी इस घटना की निंदा की थी आज भी करता हूं. ऐसे अपराधी RJD से जुड़े हैं, आज भी शराब के अवैध धंधे में कौन लोग लगे हैं? शराब बनाने वाले लोगों को उम्मीदवार कौन लोग बनाते हैं?... RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं... "

Oct 18, 2024 10:14 (IST)

भारत चीन को पीछे छोड़कर विश्व में सबसे बड़ा दोपहिया वाहन बाज़ार बना

शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत, चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन बाज़ार बन गया है. इसकी वजह ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग, अनुकूल मानसून की स्थिति और ग्रामीण विकास के लिए सरकार की पहल है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैश्विक स्तर पर, 2024 की पहली छमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई है. हालांकि भारत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व और अफ्रीका में वृद्धि देखी गई, लेकिन चीन और दक्षिण पूर्व एशिया (एसईए) में गिरावट देखी गई.

Oct 18, 2024 10:04 (IST)

बैठक में अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज हुए अनिल विज

भाजपा शासित हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट पहुंचे. यहां पर मीटिंग के दौरान कई अधिकारियों के अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. दरअसल, हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री अंबाला कैंट पहुंचे, जहां पर पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पर अनिल विज को अधिकारियों के साथ एक मीटिंग थी, लेकिन इस मीटिंग में एडीसी और एसडीएम के अलावा कुछ ही अधिकारी मौके पर मौजूद थे, जिस पर भाजपा नेता गुस्सा हो गए. अनिल विज ने अधिकारियों से इसका जवाब मांगा है.

Oct 18, 2024 09:57 (IST)

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बिहार: अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "... बहराइच पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, बंगाल पर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलेगी.  बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने एक शब्द नहीं बोला केवल मुस्लिम वोट के लिए उनके DNA में हिंदू विरोध है."

Oct 18, 2024 09:15 (IST)

महाकुंभ आने वाले पर्यटकों को प्रयागराज में दिखेगी आधुनिकता के साथ पौराणिकता की झलक

महाकुंभ को दिव्य स्वरूप देने के लिए कुंभ नगरी के कोने-कोने में धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों की स्थापना की जा रही है. शहर की सड़क, चौराहे और शहर की प्रमुख दीवारें सज संवर रही हैं. प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट भी इससे अछूता नहीं है. यहां दीप्तिमान 84 स्तंभों की स्थापना इसी का हिस्सा है. सृष्टि जीवन का क्रमिक विकास है.  प्रयागराज के सिविल एयरपोर्ट में सृष्टि के इसी विकास क्रम को 84 आलोकित स्तंभों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है. जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन डिवीजन इसकी कार्यदाई संस्था है.

Oct 18, 2024 09:09 (IST)

दिल्ली : वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.  इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर छा गई है और AQI गिरकर 'खराब' श्रेणी में 270 पर पहुंच गया है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कोहरे की चादर छा गई है और AQI गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 पर पहुंच गया है.

Oct 18, 2024 09:06 (IST)

सलमान खान के बाहर कड़ी सुरक्षा

मुंबई: अभिनेता सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें सलमान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है, "इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी.

Oct 18, 2024 08:17 (IST)

सलमान खान रेकी मामला : आरोपी सुक्खा को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

सलमान खान के फ़ार्म हाउस पर रेकी मामले में आरोपी सुक्खा को लेकर नवी मुंबई पुलिस पानीपत से लेकर पनवेल पहुंची. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने यह छठवीं गिरफ्तारी की है.

Oct 18, 2024 08:11 (IST)

सलमान से दुश्मनी खत्म करने के लिए की 5 करोड़ की मांग

मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है, "इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

Oct 18, 2024 08:07 (IST)

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में डॉक्टर्स की भूख हड़ताल का 13वां दिन

कोलकाता: जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल पर डॉ. अकीब ने कहा, "आज (भूख हड़ताल का) 13वां दिन है, करीब 286 घंटे हो गए हैं...हमारी समझ से बाहर है कि अब स्वास्थ्य प्रणाली को बदलने के लिए डॉक्टर्स और क्या करें. हमारी एक भी मांग बेबुनियाद नहीं है...इन मांगो को पूरा करने के लिए अब डॉक्टर्स क्या करें? (राज्य)सरकार अभी भी खामोश क्यों है?, संवेदना की कमी नजर आ रही है...अगर कुछ होता है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार होगी..."

Oct 18, 2024 08:05 (IST)

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में अभिनेता सलमान ख़ान के लिए एक धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. सूत्रों ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें अभिनेता सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज करने वाले ने दावा किया कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा. ऐसा करने के लिए उसने पैसे मांगे और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.

Oct 18, 2024 08:02 (IST)

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कनाडाई पीएम को जवाब

भारत और कनाडा के बीच तनाव खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया है. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो से कहा है कि अगर भारत जवाब देगा तो आप हिल जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार भारत उचित तरीके से जवाब देगा, तभी कनाडा भारत का वजन समझेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान ने मुझे गर्व से भर दिया है. उन्होंने कनाडा पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी देश को अभिव्यक्ति की आज़ादी की आड़ में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article