3 months ago

नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस शपथ समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में हो रहा है. समारोह में विभिन्न एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज और वरिष्ठ नेता अनिल विज ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

LIVE Updates: 

Oct 17, 2024 21:20 (IST)

एयरलाइंस को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आज 4 और FIR दर्ज की

एयरलाइंस को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आज 4 और FIR दर्ज की है. कल मुंबई पुलिस ने 3 FIR दर्ज की थी. अब तक कुल मुंबई पुलिस ने एयरलाइंस धमकी के मामले में 7 FIR दर्ज की है, जिसमें एक मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है.

Oct 17, 2024 19:48 (IST)

महाराष्ट्र : लातूर में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या की

महाराष्ट्र के लातूर शहर में बृहस्पतिवार को एक भीड़भाड़ वाली जगह पर एक महिला समेत तीन लोगों ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शिवाजी उर्फ ​​अनिल देवकर (37) के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि शिवाजी पर पुरानी दुश्मनी के कारण सुबह करीब साढ़े आठ बजे दयानंद कॉलेज के पास हमला किया गया.अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्णा (30), अजय (25) और पद्मिनी के रूप में हुई है.

Oct 17, 2024 19:18 (IST)

यूपी उपचुनाव : मीरापुर सीट के लिए भी सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए मीरापुर सीट के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. यह सीट मुजफ्फरनगर में पड़ती है. यूपी की दस में से समाजवादी पार्टी ने पहले ही 6 उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर दिए हैं. 

Oct 17, 2024 17:33 (IST)

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के पावर कार और इंजन समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. मालीगांव के पास हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सुबह अगरतला से रवाना हुई ट्रेन दोपहर करीब 4 बजे लुमडिंग डिवीजन के तहत लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई.

Oct 17, 2024 17:17 (IST)

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को किया खारिज

भारत ट्रूडो के आरोपों का खारिज करते हुए कहा कि ट्रूडो सरकार के निराधार आरोपों के कारण भारत-कनाडा के बीच मौजूदा तनाव बढ़ा. सार्वजनिक जांच के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो की खुद की स्वीकारोक्ति भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सच्चाई बताती है. अलगाववादी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने अब तक एक भी सबूत साझा नहीं किया. कनाडा के साथ आर्थिक संबंध मजबूत एवं सुदृढ़.

Oct 17, 2024 16:25 (IST)

मथुरा में सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत

मथुरा में एक पिकअप ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो बच्चियों समेत बिहार के पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोसी-शेरगढ़ रोड पर नगरिया सतबीसा के पास हुई जब मजदूरों को ले जा रहे पिकअप ट्रक के बिजली के खंभे से टकरा जाने से बिजली का तार टूट गया और इससे बचने के लिए मजदूर वाहन से कूद गए.

Advertisement
Oct 17, 2024 16:24 (IST)

बहराइच हिंसा उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की विफलता: अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता करार दिया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जब ‘‘इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया’’ जा रहा था तो वहां ‘‘कोई पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं’’ थी. यादव ने कहा, "यह बहराइच प्रशासन और सरकार की विफलता है. वे अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति और हर कार्यक्रम को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने की बात करते हैं. तो जब इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, तब पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी?"

Oct 17, 2024 16:14 (IST)

नेपाल भाग रहे बहराइच हिंसा के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बहराइच हिंसा का आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था, तभी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर करके उसके चार साथियों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. सरफराज और उसके साथ तालिब को गोली लगी है, जिसमें वो जख्मी हो गए. एनकाउंटर नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के पास हुआ.

Advertisement
Oct 17, 2024 14:50 (IST)

जम्मू- कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की अर्जी दाखिल, क्या बोले सीजेआई

  • जम्मू- कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की अर्जी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई. जिस पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वो विचार करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में दो महीने में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग की अर्जी दाखिल की गई है. 
  • कॉलेज टीचर जहूर अहमद भट और  एक्टिविस्ट खुर्शीद अहमद मलिक ने अर्जी में कहा है कि जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने में विफलता घाटी के नागरिकों के अधिकारों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है.
  • सॉलिसिटर जनरल ने भरोसा दिया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा. लेकिन केंद्र ने अनुच्छेद 370 मामले में फैसले के बाद पिछले 11  महीनों में इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है. 
  • जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न करना संघवाद की मूल विशेषता का उल्लंघन है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए और इससे पता चलता है कि राज्य का दर्जा बहाल करने में कोई बाधा नहीं है. 

Oct 17, 2024 14:00 (IST)

गौरव गौतम ने भी ली मंत्री पद की शपथ

गौरव गौतम ने भी हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. गौरव पलवल से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. 

Advertisement
Oct 17, 2024 13:58 (IST)

राजेश नागर भी बने मंत्री

राजेश नागर को भी हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने भी शपथ समारोह में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

Oct 17, 2024 13:56 (IST)

कुमारी आरती सिंह राव ने भी ली मंत्री पद की शपथ

हरियाणा सरकार में कुमारी आरती सिंह राव ने भी ली मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. आरती अटेली से विधायक हैं, वो एक शूटिंग चैंपियन भी हैं.

Advertisement
Oct 17, 2024 13:54 (IST)

श्रुति चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

हरियाणा सरकार में श्रुति चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. श्रुति ने इंग्लिश में मंत्री पद की शपथ ली.

Oct 17, 2024 13:53 (IST)

कृष्ण कुमार बेदी ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ

हरियाणा सरकार में कृष्म कुमार बेदी ने मंत्री पद की शपथ ली. जो कि साहबाद से विधायक चुने गए हैं.

Oct 17, 2024 13:50 (IST)

रणबीर सिंह गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ

रणबीर सिंह गंगवा ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस शपथ समारोह में एनडीए के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं.

Oct 17, 2024 13:50 (IST)

रणबीर सिंह गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ

रणबीर सिंह गंगवा ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस शपथ समारोह में एनडीए के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं.

Oct 17, 2024 13:47 (IST)

श्याम सिंह राणा ने ली मंत्री पद की शपथ

हरियाणा सरकार में श्याम सिंह राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. हरियाणा में नायब सरकार का शपथ समारोह बड़ी धूमधाम से हो रहा है.

Oct 17, 2024 13:39 (IST)

अरविंद कुमार शर्मा ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ

अरविंद कुमार शर्मा ने भी हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राजनीति में आने से पहले अरविंद शर्मा डेंटल सर्जन थे. 

Oct 17, 2024 13:37 (IST)

विपुल गोयल भी बने मंत्री

विपुल गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ. विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक चुने गए हैं. विपुल गोयल एक ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है.

Oct 17, 2024 13:36 (IST)

महिपाल ढांडा बने मंत्री

महिपाल ढांडा ने भी ली मंत्री पद की शपथ. महिपाल ढांडा पानीपत ग्रामीण सीट से विधायक चुने गए हैं.

Oct 17, 2024 13:32 (IST)

राव नरबीर ने ली मंत्री पद की शपथ

राव नरबीर सिंह भी बने मंत्री, राव नरबीर सिंह को हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री का पद सौंपा गया.

Oct 17, 2024 13:30 (IST)

कृष्णलाल पंवार भी बने मंत्री

कृष्णलाल पंवार ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनसे पहले नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली. वहीं अनिल विज को भी मंत्री बनाया गया है.

Oct 17, 2024 13:27 (IST)

अनिल विज ने ली मंत्री पद की शपथ

दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. आपको बता दें कि इस बार सीएम पद के लिए अनिल विज का नाम भी चल रहा था, लेकिन आखिर में नायब सिंह सैनी ही राज्य के सीएम बने, जबकि खुद भी अनिल विज सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर चुके थे.

Oct 17, 2024 13:25 (IST)

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सीएम पद की शपथ ली

नायब सिंह सैनी ने हरियामा सीएम पद की शपथ ले ली है. इस दौरान उनके शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Oct 17, 2024 13:21 (IST)

नायब सिंह सैनी के शपथ समारोह में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नई हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान पहुंच चुके हैं. 

Oct 17, 2024 13:12 (IST)

मंच पर पहुंचे टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू

हरियाणा सीएम के शपथ समारोह में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी पहुंच चुके हैं. मंच पर पहुंचने के बाद चंद्रबाबू नायडू मुस्कुराते हुए नजर आए. इस शपथ समारोह में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन दिख रहा है. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी शपथ समारोह में पहुंचने वाले हैं.

Oct 17, 2024 12:55 (IST)

हरियाणा में इन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों के पास मंत्री बनने के लिए फोन आया है उनमें खास तौर पर शामिल हैं श्रुति चौधरी, गौरव गौतम, महिपाल ढांडा, अनिल विज और कृष्ण लाल पंवार को शपथ के लिए फोन किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके अलावा विपुल गोयल, राव नरबीर, आरती राव, कृष्ण बेदी और रणबीर गंगवा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. 

Oct 17, 2024 12:51 (IST)

नायब सिंह सैनी के शपथ समारोह में दिग्गज नेताओं की शिरकत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री-नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं.

Oct 17, 2024 12:30 (IST)

इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी...; महाराष्ट्र चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं ... हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा."

Oct 17, 2024 12:17 (IST)

दिल्ली: वायु प्रदूषण बढ़ा, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा

बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है. इस बीच दिल्ली में लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. गुरुवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में पहुंच गया. अलीपुर में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया है. अशोक विहार में 261, द्वारका सेक्टर-8 में 339, मुंडका में 370, पटपड़गंज में 322 दर्ज किया गया है.

Oct 17, 2024 11:37 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान, पता लगाने और निर्वासन के लिए सर्बानंद सोनोवाल निर्णयों में निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कहा. न्यायमूर्ति कांत ने कहा कि CJI अब से इस पहचान और निर्वासन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

Oct 17, 2024 11:20 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के समारोह में कहा, "तीन दिन बाद 20 अक्टूबर को मैं वाराणसी जा रहा हूं. जहां सारनाथ में हुए अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. हम नए निर्माण के साथ-साथ अपने अतीत को भी सुरक्षित कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में हम 600 से ज्यादा प्राचीन धरोहरों, कलाकृतियों और अवशेषों को दुनिया के अलग-अलग देशों से वापस भारत लाए हैं. इनमें से कई अवशेष बौद्ध धर्म संबंधित हैं. यानी बुद्ध की विरासत के पुनर्जागरण में भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता को नए सिरे से प्रस्तुत कर रहा है. भारत की बुद्ध में आस्था केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की सेवा का मार्ग है."

Oct 17, 2024 10:55 (IST)

नायब सैनी ने शपथ से पहले की पूजा

शपथ ग्रहण समारोह से पहले नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Oct 17, 2024 10:43 (IST)

फ्रैंकफर्ट से मुंबई जाने वाली विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी, एयरलाइन ने क्या बताया

विस्तारा प्रवक्ता ने कहा कि 16 अक्टूबर 2024 को फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए संचालित होने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 सोशल मीडिया पर खतरे की जानकारी मिली. जिसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. विमान सुरक्षित रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर उतरा और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. जहां सभी ग्राहकों को उतार दिया गया. हम अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Oct 17, 2024 10:19 (IST)

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के कारण उनके देश में 2,367 लोग मारे गए हैं वहीं 11,088 घायल हो गए हैं. ये आंकड़ा 8 अक्टूबर 2023 से अब तक का है. गुरुवार को मंत्रालय ने बताया कि 15 अक्टूबर को लेबनान के अलग-अलग इलाकों में हुए इजरायली हवाई हमलों में मृतकों की संख्या 17 और घायलों की संख्या 182 हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की मानें तो, दक्षिण में तीन लोग मारे गए और 92 लोग घायल हो गए. नबातियेह प्रांत में नौ लोग मारे गए और 49 घायल हो गए. वहीं, बेका घाटी में पांच लोग मारे गए और 26 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, बालबेक हरमेल प्रांत में 15 लोग घायल हो गए.

Oct 17, 2024 10:17 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के समारोह में शामिल हुए.

Oct 17, 2024 10:13 (IST)

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 की मौत

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. छपरा SP, कुमार आशीष ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने SIT गठित कर 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Oct 17, 2024 09:47 (IST)

नायब सिंह सैनी के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन

हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. तीसरी बार सरकार बनना कोई आम बात नहीं है... कांग्रेस पार्टी और पूरे INDIA गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में सारे नकारात्मक चुनाव का प्रचार किया... हरियाणा की जनता ने सारे नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगाई."

Oct 17, 2024 09:38 (IST)

नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में किसे-किसे मिल सकती है जगह, जानें

हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. आज वाल्मीकि जयंती है और खास तौर पर इसी दिन को शपथग्रहण के लिए चुना गया है. नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में किसे किसे जगह मिल सकती है सूत्रों के मुताबिक किस-किस को फोन जा चुका है, यहां जानिए-

मंत्रिमंडल में किसे-किसे मिल सकती है जगह-

  • कृष्ण बेदी
  • कृष्णलाल पंवार
  • अरविंद शर्मा
  • कृष्ण मिड्डा 
  • महिपाल ढांडा
  • मूलचंद शर्मा
  • लक्ष्मण यादव
  • राव नरबीर
  • सुनील सांगवान
  • बिपुल गोयल
  • तेजपाल तंवर

Oct 17, 2024 09:32 (IST)

सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तारी

सलमान ख़ान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस ने सुक्खा नाम के शूटर को गिरफ्तार किया, सुक्खा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया. सुक्खा पर नवी मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज है. ये उन आरोपियों में शामिल है जिसने सलमान खान के नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी की थी और कराई थी. सलमान के फार्म  हाउस पर साजिशन हमले की साजिश रची गई थी,इसमें सुक्खा मुख्य आरोपी है. सुक्खा को नवी मुंबई लाया जा रहा है,इसके पहले इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.

Oct 17, 2024 09:25 (IST)

नादिर शाह मर्डर केस में दूसरा शूटर गिरफ्तार

दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में दूसरा शूटर योगेश गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश इलाके में 35 वर्षीय जिम मालिक नादिर शाह पर उस वक्त गोली चलाई गई थी. जब वो अपने ‘शार्क्स जिम' के बाहर किसी से बात कर रहा था. नादिर शाह को तीन से चार गोलियां लगीं थी. गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे.

Oct 17, 2024 09:01 (IST)

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दी वाल्मीकी जयंती की बधाई

पीएम मोदी ने लोगों को वीडियो शेयर कर वाल्मीकी जयंती की बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

Oct 17, 2024 08:48 (IST)

बिहार के सारण में जहरीली शराब से दो की मौत

बिहार के सारण जिले के मसरख थाना अंतर्गत ब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 2 अन्य का इलाज चल रहा है. इस मामले में केस दर्ज कर 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई है, ताकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा सके.

Oct 17, 2024 08:40 (IST)

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : आरोपी शुभम लोनकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी

बाबा सिद्दीकी हत्या में फरार मुख्य आरोपी में से एक आरोपी शुभम लोनकर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि शुभम नेपाल भाग सकता है, इसी वजह से पुलिस ने शुभम के फोटोग्राफ नेपाल बॉर्डर पर भी सर्कुलेट किए. फिलहाल शुभम कहां हो सकता है कि इस संदर्भ में एजेंसियों को कुछ नही पता चल पाया है. शुभम बाबा सिद्दीकी की हत्या से 3 दिन पहले तक यानी कि 9 अक्टूबर तक एक्टिव था, उसके फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर हत्या की जिम्मेदारी ली गई. पुलिस ने शुभम के भाई प्रवीण लोनकर को शूटर्स को फ़ायनशियल सपोर्ट देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Oct 17, 2024 08:36 (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच बातचीत ; सूत्र

IND vs PAK Champion's Trophy 2025 Update: साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के साथ इस बात को लेकर ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इंडियन क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बातचीत हुई है.

Oct 17, 2024 08:17 (IST)

राहुल गांधी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Oct 17, 2024 08:12 (IST)

हरियाणा सीएम के शपथ समारोह में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में हम शामिल होने जा रहे हैं. हमारे साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी जा रहे हैं. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी है..."

Oct 17, 2024 07:46 (IST)

जस्टिस संजीव खन्ना को अगला CJI बनाने की सिफारिश

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है. सरकार ने पिछले शुक्रवार को निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था. दरअसल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Oct 17, 2024 07:16 (IST)

तेलंगाना में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

तेलंगाना के मेडक जिले के शिवमपेट मंडलम के उसिरिकापल्ली में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. कार में सवार सभी सात लोग डूब गए. मृतकों की पहचान पामुबंडा थांडा के निवासियों के रूप में हुई. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें चार महिलाएं, दो लड़कियां और एक पुरुष शामिल है. फिलहाल शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.

Oct 17, 2024 07:07 (IST)

इजरायली हमले में लेबनान में 16 लोगों की मौत

दक्षिणी लेबनान के एक प्रमुख शहर में हुए इजरायली हमले में मेयर सहित 16 लोगों की मौत हो गई, हमले में नगरपालिका मुख्यालय नष्ट हो गया. यह इजरायली हवाई अभियान शुरू होने के बाद से लेबनान के किसी आधिकारिक सरकारी भवन पर सबसे बड़ा हमला था. लेबनानी अधिकारियों ने इस घटना की निंदा की, जिसमें प्रांतीय राजधानी नबातिह में 50 से अधिक लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का अभियान अब लेबनानी राज्य को निशाना बनाने की ओर बढ़ रहा है.

Oct 17, 2024 07:04 (IST)

मैं अगली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूं...; कमला हैरिस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को कहा कि वह अगली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनका राष्ट्रपति पद उनके बॉस राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद से अलग होगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन के अनुभव, अपने पेशेवर अनुभव और नए और ताज़ा विचार लाऊंगी, मैं नेतृत्व की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूं,"

Oct 17, 2024 07:00 (IST)

इजरायल ने सीरिया के लताकिया को बनाया निशाना

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA ने बताया कि गुरुवार को तड़के सीरिया के भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर लताकिया को निशाना बनाकर इजरायल ने हमला किया. जिसके बाद वहां आग लग गई. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिशें जारी है.  इजरायल कई सालों से सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों पर हमले कर रहा है, लेकिन पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से उसने अपने हमलों को और तेज कर दिया है.

Oct 17, 2024 06:57 (IST)

नायब सैनी आज लेंगे मु्ख्यमंत्री पद की शपथ

नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे. सैनी (54) ने बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान