संसद आज एकबार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई. कामकाज शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल सरकार और विपक्ष में ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बना पा रही है. जिस वजह से मॉनसून सत्र के तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए. दिल्ली में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और चिपचिप भरे से इस मौसम से बड़ी राहत दी है. आज से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा पार आतंकवाद जैसे मुद्दों और इस तरह की चुनौतियों का दृढ़ता से जवाब देने की आवश्यकता के बारे में विचार साझा किए जाएंगे.
तीन पूर्वोत्तर राज्यों ने जारी की एडवाइजरी
तीन पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों ने असम से अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. असम सरकार द्वारा अतिक्रमण की गई सरकारी ज़मीनों को खाली कराने के लिए चलाए जा रहे बेदखली अभियान के मद्देनज़र, तीन पूर्वोत्तर राज्यों, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय ने विस्थापित लोगों की संभावित आमद को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कल बड़ी बैठक
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल बड़ी बैठक करने वाले हैं. वे मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं से मिलेंगे. यह बैठक संघ के शताब्दी वर्ष में समाज के विभिन्न हिस्सों से मिलने के प्रयास का हिस्सा है. दिल्ली में हरियाणा भवन में कल सुबह बैठक होगी.
बिहार के वैशाली में बड़ा सड़क हादसा
महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग के सुभई रंगीला चौक के पास ट्रक व कंटेनर की भीषण टक्कर, इंजन ब्लास्ट होने से आग लग गई. दो ड्राईवर व एक खलासी जिंदा जले. आग बुझाने में जुटी कई दमकल की टीम, एसडीओ व एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे.
यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को फटकारा
लगातार विवादों में घिरने के बाद यूपी के बिजली मंत्री ए के शर्मा ने आज अपने विभाग की मीटिंग बुलाई. विभाग के सभी सीनियर IAS और IPS अफसर इस मीटिंग में शामिल हुए. वो अपने विभाग के अफसरों से बहुत नाराज हुए. ग़ुस्से में लाल पीले होते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग AC कमरे में बैठकर रिपोर्ट बना देते हैं, जनता पर क्या बीत रही है आपको मालूम नहीं है.
इंडिगो की गोवा से इंदौर आने वाली फ्लाइट 6E 815 में तकनीकी खराबी
इंडिगो की गोवा से इंदौर आने वाली फ्लाइट 6E 815 में तकनीकी खराबी हो गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E 815, जो 21 जुलाई को गोवा से इंदौर आ रही थी, में लैंडिंग से ठीक पहले एक तकनीकी खराबी आई. हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से इंदौर में उतर गया. अब विमान की जरूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही वह दोबारा उड़ान भरेगा. इंडिगो ने कहा कि वे आगे की उड़ानों पर असर को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.
तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार
बिहार भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव का चुनाव बहिष्कार का बयान उनकी हताशा और हार की आशंका को दर्शाता है. लोकतंत्र में जनता की आवाज सर्वोपरि है, और इसे दबाने की धमकी देना अलोकतांत्रिक और गैर-जिम्मेदाराना है. चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण एक पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसे तेजस्वी बिना सबूत के साजिश बता रहे हैं.
खगड़िया के स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी
खगड़िया से बाढ़ का चोली और दामन का रिश्ता रहा है. खगड़िया में 8 स्कूलों में बाढ़ का पानी लगभग 5 से 8 फीट तक बाढ़ का पानी जमा हो गया. इस कारण स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षकों ने स्कूल के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी है, लेकिन शिक्षक हाजिरी लगाने के लिए खुद जान जोखिम में डालकर नाव पर चढ़कर स्कूल पहुंच रहे हैं. इन दिनों खगड़िया में बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बाढ़ के कारण जिलों में आम लोगों के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. खगड़िया में गंगा और गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. 5 स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस कारण स्कूली बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. स्कूल में बाढ़ का पानी घुसने के बाद शिक्षक और शिक्षिका तो आ ही रही है, लेकिन अपनी जिंदगी और मौत के बीच का सफर पार करके.
ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का वायरल वीडियो
भिवंडी ठाणे रोड पर पूर्णा गांव के पास ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी को ट्रक ड्राइवर ने कॉलर पकड़कर पीटा. ट्रैफ़िक पुलिस और ड्राइवर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल है. ड्राइवर को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उसने बोलने पर भी वाहन नहीं रोका और ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद, बहस शुरू हुई और चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. नरपोली पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
शौचालय चालक को मराठी विवाद में पीटा
शौचालय चालक ने बोला “मराठी में नहीं बोलूंगा” तो MNS कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़ दिए. शौच के लिए 5 रुपये लेने पर बहस हुई और फिर हिंदी-मराठी विवाद में तब्दील हो गया. नांदेड़ में एक मराठी व्यक्ति ने सुलभ शौचालय चालक से शौच के लिए 5 रुपये वसूलने पर सवाल उठाया. उसका वीडियो बनाया और बोला मराठी में बात करो. शौचालय चालक ने गुस्से में बोला “नहीं बोलूंगा क्या कर लेगा”. ये वीडियो मनसे तक पहुंचा और मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे तमाचा जड़ दिया. घटना नांदेड़ शहर के सेंट्रल बस अड्डे पर बने सुलभ शौचालय की है, जिसे एक प्रवासी चलाता है.
बिहार के बांका से जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने SIR पर सवाल खड़े किए
बिहार के बांका से जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने SIR पर कहा कि चुनाव आयोग को सभी गरीब और अनपढ़ लोगों का ख्याल करना चाहिए था. चुनाव आयोग के पास प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं है. गिरधारी यादव से जब सवाल पूछा गया कि जेडीयू और एनडीए तो इसके पक्ष में है तो उन्होंने कह दिया कि हम लोग तो समाजवादी लोग हैं, हम लोगों को पार्टी से कुछ नहीं लेना है. आज एनडीए में हैं, कल महागठबंधन में जा सकते हैं. गिरिधारी यादव ने कहा कि पिछले साल हमलोग लोकसभा का चुनाव जीतकर आए थे, वो भी तो इसी मतदाता सूची से था. क्या वो भी फर्जी था . अगर ऐसा था तो बोल दीजिए हम लोग छोड़ दें और इस्तीफ़ा दे दें.
भारत और नेपाल के बीच नई दिल्ली में गृह सचिव स्तर की वार्ता आयोजित
भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता 22 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गोविंद मोहन, गृह सचिव, भारत सरकार ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गोकर्ण मणि दुवादी, गृह सचिव, नेपाल सरकार ने किया. वार्ता के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन की समग्र समीक्षा की और इसे और मजबूत करने पर सहमति जताई. चर्चा में सीमा स्तंभों की मरम्मत और रखरखाव, सीमा पार आपराधिक गतिविधियां, सीमा जिला समन्वय समितियों के कार्य, सीमा अवसंरचना, विशेष रूप से एकीकृत जांच चौकियों (ICPs), सड़कों और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने, विभिन्न सुरक्षा संबंधी संस्थानों के सशक्तिकरण और क्षमता निर्माण, तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में सहयोग को मजबूत करने के तरीके जैसे मुद्दे शामिल थे. उन्होंने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता समझौते के पाठ को अंतिम रूप देने का स्वागत किया और संशोधित प्रत्यर्पण संधि शीघ्र सम्पन्न करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई. बैठक में तय किया गया कि गृह सचिव स्तर की अगली वार्ता पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर नेपाल में आयोजित की जाएगी.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉ. जया ठाकुर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं. राज्य सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह को उनके पद से हटाने की मांग की अर्जी दाखिल की. याचिका में कहा गया है कि शाह ने अपने इस आचरण से संविधान के अनुच्छेद 164(3) का उल्लंघन किया है. लिहाजा उनको पद से हटाने के निर्देश जारी किए जाएं.
2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी किए गए दोषियों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दाखिल की गई अपील पर जल्द सुनवाई की मांग को आज दोबारा CJI जस्टिस बी आर गवई की बेंच के सामने उठाया गया. CJI ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई के लिए कल ही निर्देश जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले में हिंदी का एक भाग को कोट किया गया है, जिसमें कुछ त्रुटि है उसको स्पष्ट करना जरूरी है ऐसे में मामले को कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया जाए.
CJI ने फिर पूछा कि इसमें इतना अर्जेंट क्या है?
वैसे भी आठ लोगों को पहले ही रिहा किया जा चुका है और बरी होने पर रोक लगाना रेयरेस्ट ऑफ़ द रियल मामलों में ही होता है. इसके जवाब में महाराष्ट्र सरकार के वकील ने संभावना जाहिर करते हुए कहा कि शायद सुनवाई में हम आप (कोर्ट) को इस बात के लिए संतुष्ट करने में सफल हो जाएं कि यह मामला भी रेयरेस्ट ऑफ द रेयर ही है.
फडणवीस, शिंदे और अजित पवार कल जेएनयू में
महाराष्ट्र के तीनों बड़े नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार कल दिल्ली में जेएनयू के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जेएनयू में कुसुमाग्रज मराठी भाषा अध्ययन केंद्र और छत्रपति शिवाजी महाराज युद्ध रणनीति अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
“बांग्लादेश वस्ती” बना “श्री देव विश्वेश्वर मंदिर मार्ग”!
महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर में एक बस्ती का नाम “बांग्लादेश वस्ती” था. अब विवाद के बाद यह “श्री देव विश्वेश्वर मंदिर मार्ग” बन गया है. रत्नागिरी के गार्डियन मिनिस्टर उदय सामंत ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी और ज़िला कलेक्टर को इस जगह का नाम बदलकर "श्री देव विश्वेश्वर मंदिर मार्ग" करने का निर्देश दिया है. शिंदे गुट मंत्री उदय सामंत ने इस नामकरण की मांग करने वाले अपने शिवसेना पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की.
SIMPL ऐप चलाने वाली कंपनी पर FEMA के तहत शिकायत दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने मैसर्स वन सिग्मा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड जिसे लोग इसके मोबाइल ऐप “SIMPL” के नाम से जानते हैं और इसके डायरेक्टर नित्यानंद शर्मा के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 की धारा 16(3) के तहत शिकायत दर्ज की है. इस कंपनी पर कुल ₹913.75 करोड़ की एफडीआई (FDI) गड़बड़ी का आरोप है.ईडी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि SIMPL ऐप चलाने वाली कंपनी ने अमेरिका से भारी मात्रा में एफडीआई प्राप्त की है, जो मौजूदा विदेशी निवेश नीतियों के उल्लंघन के दायरे में आता है। इसके बाद ईडी ने FEMA के तहत जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि कंपनी “Buy Now Pay Later” यानी “अभी खरीदें और बाद में किश्तों में भुगतान करें” सेवा देती है। यह सेवा मोबाइल ऐप SIMPL के ज़रिए दी जाती है.
मुंबई के एमआईडीसी डोंबिवली में एक कपड़ा एयरोसोल कंपनी में बड़ी आग
मुंबई के एमआईडीसी डोंबिवली में एक कपड़ा एयरोसोल कंपनी में बड़ी आग लग गई. तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग दोपहर 12 बजे लगी थी, अब बुझ गई है. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नालासोपारा पति की हत्या का मामला
नालासोपारा पति की हत्या का मामले में दोनों आरोपियों को आज वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर पुलिस ने आगे की जांच के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी.
पुलिस ने कोर्ट में कहा की मृतक का मोबाइल गायब है, आरोपी ने पुराने टाइल्स कहां फेंके हैं, मृतक का फ़ोन कहां फेंका गया है और किस हथियार से मृतक को मारा गया है, खुदाई करने वाले कितने लोग थे और उनका स्टेटमेंट भी लेना है, इसलिए पुलिस हिरासत चाहिए.
लोकसभा अध्यक्ष संग अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर रहे है. उनकी बैठक संसद भवन में हो रही है.
आज से शुरू हुई उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया लंबी है. सबसे पहले वोटर लिस्ट बनाई जाएगी. इसके बाद वोटर लिस्ट फ़्रीज़ होगी. जिसके बाद नए नाम नहीं जोड़े जा सकेंगे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति होगी. एक कमेटी बनाई जाएगी जो यह देखेगी कि पिछले चुनावों में क्या दिक्कतें आई थीं ताकि इस बार उन दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े. इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरी करने में क़रीब एक सप्ताह लगेगा. इसके बाद चुनाव की तारीख़ घोषित हो सकती है.
नए सचिवालय में शुरू हुई मंत्रालयों की शिफ्टिंग
नए सचिवालय में मंत्रालयों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है. शिफ्टिंग का काम कई चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालयों की शिफ़्टिंग हो रही है. नए सचिवालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. फिलहाल साठ के दशक में बनी इमारतों में मंत्रालय चल रहे हैं. जबकि नया सचिवालय अत्याधुनिक है.
मुंबई में ड्रग्स के प्रोडक्शन पर बड़ा खुलासा
मुंबई में ड्रग्स के प्रोडक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार ,अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख उर्फ अनवर भाई पर पाकिस्तान में बैठकर भारत में ड्रग्स निर्माण के लिए फंडिंग करने के शक है. मुंबई क्राइम ब्रांच को इस मॉड्यूल से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है. अब एक बार फिर सवाल उठ रहे है की D कंपनी भारत में नशे का नेटवर्क फैलाने की साजिश में जुटी है.
तेलंगाना: Domicile नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 5 अगस्त को सुनवाई
तेलंगाना Domicile नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त को सुनवाई करेगी. CJI जस्टिस बी आर गवई ने राज्य सरकार से समाधान निकालने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि यदि माता-पिता राज्य में रह रहे हैं, तो छात्रों को लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. अधिकतर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स तैयारी के लिए कोटा जाते हैं. तो क्या इसका मतलब है कि उन्हें Domicile का लाभ नहीं मिलेगा.
चुनाव को देखते हए सीएम फणवीस का बड़ा फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे भारी-भरकम खर्च पर अंकुश लगाने का फैसला किया है. भाग के सूत्रों के अनुसार, अब सभी परियोजनाओं की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री की सहमति अनिवार्य होगी.
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी बहस
सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी
आगरा धर्मांतरण केस में एक और गिरफ्तारी
आगरा धर्मांतरण केस में एक और गिरफ्तारी हो गई है. आगरा पुलिस ने जुनैद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. वह धर्मांतरण नेटवर्क के मास्टर माइंड अब्दुल रहमान उर्फ रहमान अंकल का करीबी सहयोगी माना जाता है. रहमान ने ही उसकी शादी हरियाणा के रोहतक की लड़की से जबरन करवाई थी. इसी लड़की को आगरा पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में रहमान के घर से बरामद किया था.जबकि जुनैद पहले से शादी शुदा है.जिस लड़की से उसका निकाह जबरन करवाया गया था वह पहले हिंदू थी.
बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल गए हैं. एयरपोर्ट रूट से होते हुए वह गर्दनीबाग के रास्ते विधानसभा की ओर जाएंगे.
मिज़ोरम की सबसे उम्रदराज महिला का 117 साल की उम्र में निधन
मिज़ोरम की सबसे उम्रदराज महिला फामियांगी का 22 जुलाई की सुबह 117 साल की उम्र में निधन हो गया. वह मिज़ोरम के दक्षिणी लॉन्ग्टलाई जिले के पांगखुआ गांव की रहने वाली थीं. फामियांगी का जन्म 1908 में हुआथमंग और सुइसुंग में हुआ था. उनके आठ बच्चे थे.
आगरा धर्मांतरण केस: 50 से ज्यादा लड़कियों का कराया धर्मांतरण- अब्दुल रहमान
आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस से पूछ्ताछ में पकड़े गए अब्दुल रहमान ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह 50 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण करवा चुका है. वह स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्मांतरण करवाता था. वह 18 साल से कम उम्र की लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनको निशाना बनाता था.
बिहार SIR मामला: संसद में लगातार दूसरे दिन विपक्षी सांसदों का हंगामा
बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन के मुद्दे में संसद में लगातार दूसरे दिन विपक्षी सांसदों ने मोर्चेबंदी की. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर फिर हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने सदन में तख्तियां लेने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही.
दिल्ली: बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी आकाशदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे धर दबोचा है. वह 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला के किला लाल सिंह थाने में ग्रेनेड से हमले का आरोपी है. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है.
दिल्ली-NCR में तेज बारिश, सड़क पर ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में जमकर हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. गंगा का जल लेकर लौट रहे कांव़ड़ियों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं.