2 hours ago
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों और वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने की उनकी क्षमता पर उठ रहे सवालों के बीच, जी-20 के वित्त प्रमुख आज दक्षिण अफ्रीका में बैठक करेंगे. वैश्विक वित्तीय संकट से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के एक मंच के रूप में उभरा यह समूह वर्षों से प्रमुख देशों के बीच विवादों से जूझ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के असम दौरे पर तीखा हमला करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस जैसी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़िए यहां- 

Breaking Live Updates: 

Jul 17, 2025 18:27 (IST)

अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस की कमान

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. चावड़ा ओबीसी और चौधरी दलित समुदाय से आते हैं. हाल में ही उपचुनाव नतीजों के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

Jul 17, 2025 18:20 (IST)

ईडी की चार्जशीट पर रॉबर्ट वाड्रा के दफ़्तर का बयान

ईडी की चार्जशीट पर रॉबर्ट वाड्रा के दफ़्तर ने बयान जारी कर कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा उन रिपोर्टों से अवगत हैं जिनमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में उन्हें अभियुक्त बनाते हुए अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज कराई है. चूंकि अदालत ने अभी तक इस मामले का संज्ञान भी नहीं लिया है, इसलिए वाड्रा को अभियोजन पक्ष की शिकायत की जांच करने का अवसर नहीं मिला है. एक कानून का पालन करने वाले भारतीय नागरिक के रूप में, वाड्रा हमेशा से अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. उन्हें विश्वास है कि अंत में सच्चाई सामने आएगी और उन्हें किसी भी गलत काम से बरी कर दिया जाएगा. वर्तमान कार्यवाही  वाड्रा के खिलाफ वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही राजनीतिक साजिश का ही एक विस्तार है. वाड्रा अपना बचाव करने और अदालत में अपना नाम साफ़ करने के अवसर का इंतज़ार कर रहे हैं.

Jul 17, 2025 16:58 (IST)

हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल, सीएम ने किया सम्मान

ओम पुल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवभक्त कांवड़ियों का सम्मान किया. 

सीएम धामी ने श्रद्धा के साथ कांवड़ियों के चरण धोकर फूल-माला पहनाई और भेंट स्वरूप फलों की टोकरी दी.  

हरिद्वार में कांवड़ सेवा के इस भावुक पल के हज़ारों श्रद्धालु और स्थानीय लोग साक्षी बने. 

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हेलिकॉप्टर से हुई कांवड़ियों पर भव्य पुष्पवर्षा की गई और 'बोल बम' का जयघोष गूंजा. 

Jul 17, 2025 14:56 (IST)

दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डा में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर मॉक ड्रिल हुई.

दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डा में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर मॉक ड्रिल हुई.  इसी तरह कल भी दिल्ली के अलग अलग जगहों पर ऐसी मॉक ड्रिल की जाएगी और इसकी रिपोर्ट बना कर गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. 

Jul 17, 2025 14:46 (IST)

इटावा में फर्जी आईएएस अधिकारी समेत दो गिरफ्तार, हाईवे पर की थी लूट

इटावा पुलिस ने बलरामपुर निवासी फर्जी आईएएस अधिकारी अमर पांडे और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ निवासी रामप्रवेश यादव से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ₹4500 की लूट की थी. अमर पांडे खुद को शामली जिले में एसडीएम बताकर लोगों को धोखा दे रहा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं, घटना 10 और 11 जुलाई की रात की है, जब रामप्रवेश लखनऊ से फिरोजाबाद जा रहे थे.

Jul 17, 2025 14:45 (IST)

पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई की. याचिका में गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उनके खिलाफ खोली गई हिस्ट्रीशीट को चुनौती दी गई थी. राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने दलील दी कि याची सीधे हाईकोर्ट आ गए हैं, जबकि उन्हें पहले एसपी गाज़ीपुर को अर्जी देनी चाहिए थी. हाईकोर्ट ने इस पर एसपी गाज़ीपुर को निर्देश दिया कि वे एक माह के भीतर अर्जी पर पुनर्विचार कर नया आदेश पारित करें. जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस अवनीश सक्सेना की डिवीजन बेंच ने इस आदेश के साथ याचिका निस्तारित कर दी.

Advertisement
Jul 17, 2025 13:11 (IST)

उत्तराखंड : कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर जजरेड की पहाड़ी से मलबा आने से ब्लॉक

उत्तराखंड : जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता स्टेट हाईवे पर जजरेड की पहाड़ी से मलबा आने से दोबारा ब्लॉक हो गया है. पहाडी से लागातर मलबा सड़क पर गिर रहा है, जिससे आने जाने में बड़ा खतरा पैदा हो गया है. JCB मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. तस्वीरों में आप सब देख सकते हैं किस तरीके से पहाड़ी से मालवा लगातार नीचे की तरफ बह रहा है. मलबे में बड़ी मात्रा में पानी रेत बजरी और बोल्डर है.

Jul 17, 2025 11:41 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के जजों पर FIR की मांग की

सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 2 में एक अजीब मामला देखने को मिला, जहां DU से इंजीनियरिंग और IIM कोझिकोड से MBA कर चुके एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट के छह वर्तमान जजों, कुछ रिटायर्ड जजों और ट्रिब्यूनल सदस्यों पर FIR दर्ज करने की मांग की. उनका आरोप था कि इन सभी ने उनके खिलाफ आदेश पारित किए हैं. मामले की सुनवाई के दौरान करीब 15 मिनट तक जजों और याचिकाकर्ता के बीच दिलचस्प बहस हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि किस कानून के तहत ऐसे जजों पर मुकदमा चलाया जा सकता है और इसे "निंदा योग्य याचिका" करार दिया.

Advertisement
Jul 17, 2025 11:35 (IST)

स्वच्छता रैकिंग 2025: सफाई के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर बना नंबर-1

स्वच्छता रैकिंग 2025: सफाई के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर ने फिर बाजी मारते हुए नंबर एक का स्थान हासिल किया है.

Jul 17, 2025 11:31 (IST)

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की पारस अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों नोंकझोंक, नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था पर घेरा

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंचे, यहां उन्हें अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोंकझोंक भी हुई. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए, 13 करोड़ लोगों के जीवन पर हमला है. जाति के आधार पर अपराधी का चयन होता है, गलत एनकाउंटर करते हैं, शूटर्स को बचाते हैं. नीतीश कुमार अब सरकार नहीं चला रहे, नीतीश कुमार लगभग सो चुके हैं. बीजेपी सरकार चला रही है.

Advertisement
Jul 17, 2025 11:28 (IST)

पश्चिम बंगाल कैश फॉर स्कूल जॉब घोटाले में TMC नेता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

पश्चिम बंगाल के कैश फॉर स्कूल जॉब घोटाले में आरोपी TMC नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया, जिसके बाद मामला नई बेंच के गठन के लिए CJI को भेजा गया. पार्थ चटर्जी फिलहाल CBI केस में जेल में हैं, हालांकि ED केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.  पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि जिन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दो हफ्ते में दी जाए.

Jul 17, 2025 11:06 (IST)

विपक्ष (एमवीए) ने हाथों में कद्दू लेकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विपक्ष (एमवीए) ने हाथों में कद्दू लेकर महायुति सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दावा किया कि किसानों को क्या मिला? कद्दू.. लड़की बहिन को क्या मिला? कद्दू.. इस विधानसभा सत्र से लोगों को क्या मिला? कद्दू...

Advertisement
Jul 17, 2025 11:04 (IST)

नासिक में सड़क हादसे में 7 की मौत

नासिक के डिंडोरी-वानी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई.

Jul 17, 2025 10:13 (IST)

दिल्ली में 17 और 18 जुलाई को आतंकवाद-रोधी मॉक ड्रिल, जनता से सहयोग की अपील

दिल्ली में 17 और 18 जुलाई, 2025 को आतंकवाद-रोधी तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. यह अभ्यास राजधानी के 10 से अधिक स्थानों पर किया जाएगा. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान अफवाहों से बचें और सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दें.

Jul 17, 2025 10:07 (IST)

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो मे भारी बारिश का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो मे भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.  हिमाचल में भारी बारिश बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में तेज वर्षा होगी. साथ ही आने वाले दो दिनों (18 व 19 जुलाई) में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी.

Jul 17, 2025 09:52 (IST)

सीएम योगी का दो दिनी बनारस दौरा आज से

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर गुरुवार को काशी आ रहे हैं. विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम शाम करीब 4:30 बजे चंदौली से बनारस आएंगे. सर्वप्रथम सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद में काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे. विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं.

Jul 17, 2025 09:19 (IST)

प्लास्टिक के फूलों की होली जलाकर किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

प्लास्टिक के फूलों के बढ़ते इस्तेमाल के खिलाफ मुंबई के दादर स्थित मीनाताई ठाकरे फूल मार्केट में किसानों और फूल विक्रेताओं ने अनोखा आंदोलन किया. इस दौरान प्लास्टिक के फूलों की प्रतीकात्मक ‘होली’ जलाई गई.

Jul 17, 2025 09:19 (IST)

मुरादाबाद में हिंदू रहे सावधान के पोस्टर लगाने वाले गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद के जीएमडी रोड पर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. "हिंदू रहे सावधान" जैसे भड़काऊ पोस्टर लगाने वाले स्थानीय दुकानदार और उसके नौकर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया.

Jul 17, 2025 09:05 (IST)

अमेरिका में जाकर चोरी करना करना पड़ेगा

संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी - बल्कि आपका वीज़ा रद्द भी हो सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं. अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और यहां आने वाले सभी से कानून को मानने की अपील की है.

Jul 17, 2025 09:03 (IST)

₹4,000 करोड़ के निजीकरण के टेंडर के खिलाफ भड़के BMC सफाईकर्मी! आज़ाद मैदान में आज बड़ा प्रदर्शन

BMC ने मुंबई के 22 वार्डों में सफाई और कचरा उठाने के काम का निजीकरण करने के लिए ₹4,000 करोड़ का टेंडर जारी किया है. टेंडर के मुताबिक, घर-घर से कचरा उठाने और उसे ट्रकों में भरने का काम अब निजी कंपनियां करेंगी. मौजूदा ड्राइवर, मशीन ऑपरेटर और सफाईकर्मियों को हटाकर नई मशीनों और निजी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.

Jul 17, 2025 08:54 (IST)

कोल्हापुरी चप्पल डिज़ाइन विवाद में प्राडा के खिलाफ याचिका खारिज

मुंबई हाईकोर्ट ने कोल्हापुरी चप्पल के डिज़ाइन के कथित दुरुपयोग को लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्राडा के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है.

Jul 17, 2025 07:57 (IST)

खोपोली स्थित मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की फैक्ट्री में भीषण आग

खोपोली में स्थित मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Jul 17, 2025 07:55 (IST)

लगातार बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित, बालटाल मार्ग पर मरम्मत कार्य जारी

लगातार बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित हो गई है. बालटाल मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है.

Jul 17, 2025 07:44 (IST)

रान्या राव सोना तस्करी मामला

डीआरआई ने रान्या राव के खिलाफ COFEPOSA लगाया था, जिसे सलाहकार बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. रान्या राव और दो अन्य आरोपी COFEPOSA के तहत कम से कम एक साल तक जमानत पर बाहर नहीं आ पाएंगे.

Jul 17, 2025 07:38 (IST)

हिमाचल में बाढ़ में बहे 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटना में आई तबाही में बाढ़ में बहकर 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया. अब सरकार उन्हें डेथ रिलील के तहत मदद मुहैया कराएगी.

Jul 17, 2025 07:38 (IST)

हिमाचल में बाढ़ में बहे 35 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटना में आई तबाही में बाढ़ में बहकर 35 लापता लोगों को सरकार ने मृत घोषित किया. अब सरकार उन्हें डेथ रिलील के तहत मदद मुहैया कराएगी.

Jul 17, 2025 07:35 (IST)

मध्य प्रदेश : धाराशिव में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़, बीड के तीन समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम्स के नाम पर चल रहे एक बड़े जुए के रैकेट का धाराशिव साइबर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जांच के दौरान सामने आया है कि इस रैकेट का जाल धाराशिव के साथ-साथ बीड और नांदेड़ जिलों तक फैला हुआ था.

Jul 17, 2025 06:59 (IST)

अलास्का के तट पर 7.3 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

अलास्का के तट पर 7.3 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद राज्य के दक्षिणी क्षेत्र और अलास्का प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. भूकंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:37 बजे आया, जिसका केंद्र द्वीपीय शहर सैंड पॉइंट से लगभग 87 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 20.1 किलोमीटर की अपेक्षाकृत कम गहराई पर आया, जिससे सतही स्तर पर प्रभाव की संभावना बढ़ गई.

Featured Video Of The Day
Land for Job Scam में बड़ी खबर- Lalu Yadav ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की | Breaking News
Topics mentioned in this article