नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ने लगा है. कई जगहों पर शीतलहर ने हालात और खराब कर दिए हैं और ऊपर से कोहरे ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. माघ मेला के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्मॉग की परत छाई हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 02 से 04 जनवरी 2026 तक न्यू अंडमान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, श्री विजय पुरम में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल, एडमिरल डी.के. जोशी, CSANI, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के DGP, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और PRI सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-
Today Breaking News Updates-
दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत अनेक अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिसंबर में ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत मध्य दिल्ली में झपटमारी, लूट, साइबर धोखाधड़ी और मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में कथित तौर पर शामिल अनेक अपराधियों को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि एक से 31 दिसंबर के बीच चलाए गए इस अभियान के परिणामस्वरूप लूट, झपटमारी, सेंधमारी, ऑटो-चोरी, जुआ, साइबर धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम तथा स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कई गिरफ्तारियां की गईं.
छत्तीसगढ़ में दो मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले में 12 नक्सलियों को तथा पड़ोसी बीजापुर जिले में दो अन्य नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिलों के दक्षिणी क्षेत्रों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने खोजी अभियान शुरू किया.
राजस्थान: सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए अखबार पढ़ना अनिवार्य
राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों में समसामयिक विषयों की समझ विकसित करने, पठन-पाठन की आदत को मजबूत करने और भाषा कौशल में सुधार के उद्देश्य से सभी सरकारी विद्यालयों में रोजाना अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में 31 दिसंबर को एक आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार, राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए दैनिक अखबार पढ़ना अनिवार्य किया गया है.
हरिद्वार में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़, किन्नर अखाड़ा भी पहुंचा हरकीपौड़ी
हरिद्वार में आज माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, सुबह से ही हरकीपौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सनातनी परंपरा में इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से आए भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. गंगा सभा के उज्वल पंडित ने बताया कि माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होता है. इस मौके पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां भी संगम नोज पर पहुंचीं और मां गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती से यजमानों के कल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा से किन्नर संत भी कल्पवास की शुरुआत करेंगे और मेले में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
भारतीय सेना के अस्पताल में नेत्र चिकित्सा की ऐतिहासिक उपलब्धि
भारतीय चिकित्सा जगत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है. दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के नेत्र रोग विभाग ने देश में पहली बार 3D फ्लेक्स एक्वस एंजियोग्राफी को आई-स्टेंट तकनीक के साथ सफलतापूर्वक लागू किया है. यह अत्याधुनिक प्रक्रिया उन्नत इमेजिंग तकनीक और न्यूनतम चीरे वाली ग्लूकोमा सर्जरी (MIGS) का बेहतरीन संयोजन है. इस तकनीक से आंख के भीतर तरल पदार्थ के प्रवाह को वास्तविक समय में देखा जा सकता है, जिससे चिकित्सकों को अधिक सटीक और प्रभावी उपचार करने में मदद मिलती है. इस इनोवेशन के साथ सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं (AFMS) ने नेत्र उपचार के क्षेत्र में खुद को विश्व के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया है.
माघ मेले में पौष पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं का सैलाब, किन्नर अखाड़ा भी पहुंचा संगम
प्रयागराज में माघ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस मौके पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां भी किन्नर समाज के लोगों के साथ संगम नोज पर पहुंचीं और मां गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती से यजमानों के कल्याण की कामना की. उन्होंने बताया कि पौष पूर्णिमा से किन्नर संत भी कल्पवास की शुरुआत करेंगे. माघ मेले में उनके शिविर में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. महाकुंभ 2025 में भी किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा था.
हिमाचल में रोहतांग और शिंकुला दर्रा पर्यटकों के लिए बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी और सड़कों पर ब्लैक आइस जमने के कारण रोहतांग और शिंकुला दर्रा को पर्यटकों के लिए आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है. मनाली से आगे गुलाबा के ऊपर सड़क पर फिसलन बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इन दर्रों को बंद करने की सिफारिश की. इसके बाद डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने नोटिफिकेशन जारी कर दोनों दर्रों पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी है. आमतौर पर ये दर्रे 15 नवंबर के बाद बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन इस साल कम बर्फबारी के कारण अब तक पर्यटकों की आवाजाही जारी थी.
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज का माघ मेला प्रारंभ
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शनिवार से संगम की रेती पर माघ मेला प्रारंभ हो गया. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और युवा सुबह से ही गंगा और संगम की ओर जाते दिखाई दिए। इस स्नान पर्व के साथ एक माह का कल्पवास भी आज से शुरू हो गया. त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र मिश्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि माघ मेले में करीब पांच लाख कल्पवासियों का आज से कल्पवास प्रारंभ हो जाएगा जिसके तहत वे दिन में दो बार गंगा स्नान और एक पहर भोजन लेते हैं और बाकी समय अपने आराध्य देवता का ध्यान, पूजन आदि करते हैं.
अंडमान में संसद की परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के वांडूर में गृह मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और समिति के सदस्य कई अन्य सांसद भी बैठक में शामिल होंगे.
दिल्ली में निजी ईवी को साझा टैक्सी के रूप में चलाने की मंजूरी
दिल्ली सरकार ने निजी स्वामित्व वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को साझा टैक्सी के रूप में चलाने की अनुमति देने पर सहमति जताई है. अधिकारियों ने बताया कि 'कैब एग्रीगेटर कंपनियों' ने एक महीने के भीतर साझा टैक्सी सेवाएं शुरू करने और महिला चालकों वाली टैक्सियां उतारने का भी भरोसा दिया है.
‘ट्रांसपोर्ट कनाडा’ ने शराब सेवन नियमों के उल्लंघन को लेकर एअर इंडिया को चेतावनी दी
एअर इंडिया के एक पायलट को वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयार करते समय गिरफ्तार किए जाने के एक सप्ताह बाद कनाडा की परिवहन एजेंसी ने विमानन कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि वह शराब सेवन से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करती है तो उसे दी गई उड़ान संबंधी अनुमति रद्द की जा सकती है.
धर्मशाला सरकारी डिग्री कॉलेज आत्महत्या केस में फैक्ट फाइटिंग कमेटी बनाने का फैसला
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में हुई दुखद आत्महत्या का गंभीर संज्ञान लिया है. एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाने का फैसला किया गया है. UGC भरोसा दिलाता है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, छात्रों की सुरक्षा सबसे ज़रूरी है.
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने रानी वेलु नचियार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
भारत की प्रारंभिक महिला स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रानी वेलु नचियार की जयंती के अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अच्छे शासन और सांस्कृतिक गर्व के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महिलाओं की ताकत और नेतृत्व की एक अमर प्रतीक वीरामंगई रानी वेलु नचियार की जयंती पर मैं भारत की प्रारंभिक महिला स्वतंत्रता सेनानियों में से एक को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं."
माघ मेला के पहले दिन पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | माघ मेला 2026 के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं.














