22 days ago
नई दिल्ली:

शनिवार आधी रात के बाद उत्तरी गोवा के अरपोरा में एक मशहूर नाइट क्लब में सिलेंडर फटने से लगी आग में कुल 25 लोगों की मौत हो गई. इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने भी दुख जाहिर किया. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मरने वालों में ज़्यादातर किचन स्टाफ के सदस्य थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं, और मरने वालों में "तीन से चार टूरिस्ट" भी थे. सीएम ने कहा कि हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद उन्हें चलाने की इजाज़त दी.

Breaking Live Updates:-

Dec 07, 2025 14:50 (IST)

पंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो अलग-अलग तलाशी अभियानों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने छह किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Dec 07, 2025 14:25 (IST)

'मैंने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है', स्मृति-पलाश की शादी टूटी

बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी जा रही पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी बीते दिनों अचानक टल गई थी. सोशल मीडिया पर लगातार फैलती खबरों के बीच अब पहली बार खुद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल सामने आए और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पलाश ने कहा, ''मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है. मेरे लिए यह समय बेहद मुश्किल रहा है, क्योंकि लोग बिना सोचे-समझे उन बेबुनियाद अफवाहों पर यकीन कर रहे थे, जिनका कोई आधार ही नहीं है.''

Dec 07, 2025 14:08 (IST)

रक्षामंत्री ने रणनीतिक महत्व की 125 परियोजनाएं राष्ट्र को सौंपी 28 सड़कें, 93 पुल शामिल

लद्दाख में दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड पर निर्मित, 900 मीटर लंबी श्योक टनल शुरू की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में श्योक टनल के साथ-साथ यहां से सीमा सड़क संगठन की 125 रणनीतिक महत्व की अवसंरचना परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया है. इन परियोजनाओं में 28 सड़कें, 93 पुल और 04 अन्य सामरिक अवसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं. ये परियोजनाएं 7 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं. 920 मीटर लंबी श्योक टनल को रक्षा मंत्री ने दुनिया के सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में निर्मित इंजीनियरिंग मार्वल बताया.

Dec 07, 2025 13:26 (IST)

गोवा हादसा: नाइटक्लब मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

गोवा में अरपोरा में हुए हादसे के बाद पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है. गोवा के पुलिस महानिदेशक ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक, और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. साथ ही क्लब के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि क्लब मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Dec 07, 2025 13:18 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिक कल्याण कोष में योगदान दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्व सैनिक कल्याण कोष में रविवार को योगदान दिया और लोगों से भी उदारतापूर्वक ऐसा करने की अपील की. उन्होंने सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर पटना में यह योगदान दिया और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Dec 07, 2025 12:53 (IST)

जैन मुनि ने किया मुंबई में कबूतरखाना बंद किए जाने का विरोध, बोले- मुख्यमंत्री फैसले पर विचार करें

जैन मुनि महाराज निलेश चंद्र ने मुंबई में कबूतरखाना बंद किए जाने का विरोध किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने और फैसले पर विचार-विमर्श करने की अपील की.

Advertisement
Dec 07, 2025 12:52 (IST)

पूर्वी असम में रेलवे फाटक पर ट्रक फंसने से रेल यातायात प्रभावित

पूर्वी असम में बड़े आकार के एक ट्रक के रेलवे फाटक पर अनधिकृत रूप से प्रवेश करते समय फंस जाने से तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ मार्ग पर ट्रेन परिचालन रविवार को चार घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

Dec 07, 2025 12:37 (IST)

करूर घटना के 2 महीने बाद सार्वजनिक बैठक करेंगे अभिनेता थलापति विजय, प्रशासन से मांगी अनुमति

साउथ के अभिनेता और राजनेता थलापति विजय रैली में भगदड़ की घटना के बाद अब जनता के साथ सार्वजनिक बैठक करना चाहते हैं. उनकी पार्टी की तरफ से सार्वजनिक बैठक के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है और एक निजी स्थल पर सार्वजनिक बैठक करने की अनुमति मांगी है.

Advertisement
Dec 07, 2025 11:30 (IST)

पुणे एयरपोर्ट पर स्थिति अब नियंत्रण में

पुणे एयरपोर्ट पर स्थिति अब नियंत्रण में है, आज लगभग 26 इंडिगो उड़ानें (13 आगमन और 13 प्रस्थान) रद्द हुईं. एयरलाइन के आधिकारिक बयान के अनुसार, 95% संचालन फिर से पटरी पर आ चुका है. इंडिगो का लक्ष्य है कि जल्द ही 1500 उड़ानों का संचालन विभिन्न गंतव्यों पर किया जाए. फिलहाल एयरलाइन ने 138 में से 135 डेस्टिनेशन पर सेवाएं बहाल कर दी हैं.

Dec 07, 2025 11:27 (IST)

इंडिगो को 8 बजे तक रिफंड सुनिश्चित करने का सख्त आदेश

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइंस को आज 7 दिसंबर शाम 8 बजे तक सभी लंबित रिफंड पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि यह समयसीमा पूरी नहीं होती, तो आगे की जांच और दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. यात्रियों की सुविधा के लिए मंत्रालय ने 24x7 हेल्पलाइन शुरू की है और इंडिगो को होटल, भोजन तथा वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर पड़े सामान को 48 घंटे के भीतर ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. एयरलाइन को यात्रियों से कॉल कर संपर्क करना होगा और सामान उनके घर तक पहुंचाना पड़ेगा.

Advertisement
Dec 07, 2025 11:22 (IST)

इंडिगो संकट पर एयरलाइन का बयान: यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए हर संभव कदम

  1. इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या शुरू होते ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तुरंत बैठक की. मैनेजमेंट ने बोर्ड को स्थिति और संकट की पूरी जानकारी दी. 
  2. बोर्ड ने तुरंत एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) का गठन किया, जिसमें चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, डायरेक्टर्स ग्रेग्ग साड़ीटस्की, माइक वाइटकेर, अमिताभ कांत और सीईओ पिटर एल्बर्स शामिल हैं.
  3. यह समूह लगातार बैठकें कर रहा है और हालात पर नजर बनाए हुए है. बोर्ड का मुख्य लक्ष्य है कि यात्रियों को हो रही परेशानी जल्द से जल्द कम की जाए और नेटवर्क को सामान्य स्थिति में लाया जाए. 
  4. एयरलाइन ने कहा है कि ग्राहकों की समस्या दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि कैंसिलेशन पर रिफंड, साथ ही रीबुकिंग और रिशेड्यूलिंग पर छूट दी जा रही है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.

Dec 07, 2025 10:55 (IST)

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों का हाल

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज इंडिगो की उड़ानों का संचालन प्रभावित है. 07 दिसंबर 2025 को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार एयरलाइन की कुल 30 उड़ानें थीं, जिनमें डोमेस्टिक 26 (13 आगमन, 13 प्रस्थान) और इंटरनेशनल 4 (2 आगमन, 2 प्रस्थान) शामिल थीं. हालांकि, कैंसलेशन का सिलसिला जारी है. अब तक डोमेस्टिक आगमन की 5 उड़ानें और डोमेस्टिक प्रस्थान की 6 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. वहीं, ऑपरेशन के लिहाज से अब तक केवल 1 आगमन और 3 प्रस्थान उड़ानें ही संचालित हो पाई हैं.

Advertisement
Dec 07, 2025 10:26 (IST)

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से इंडिगो की करीब 36 फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से इंडिगो की करीब 36 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. कुछ यात्री ऐसे हैं जो सऊदी से आए हैं कोलकाता जाना है, 48 घंटे से ज़्यादा हो गया लेकिन अभी भी उन्हें नहीं पता क्या आज फ्लाइट कोलकाता की मिलेगी. 

Dec 07, 2025 09:24 (IST)

इंडिगो संकट पर केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने दिया जवाब

देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानों के रद्द होने और देरी से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस मामले पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चार डीजीसीए अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत जांच की जाएगी, उसी आधार पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Dec 07, 2025 08:41 (IST)

इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन के बीच यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को वैकल्पिक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराना है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई विजुअल्स में यात्रियों की बढ़ती भीड़ साफ नजर आ रही है. एयरलाइन कैंसलेशन के कारण कई लोग अब रेल यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त कोच और स्पेशल सर्विसेज के जरिए मांग को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

Dec 07, 2025 07:47 (IST)

जम्मू एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों का अपडेट

जम्मू एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संचालन लगभग सामान्य चल रहा है. 07 दिसंबर 2025 को इंडिगो की कुल 10 उड़ानों में से 9 उड़ानें संचालित हुईं, जबकि 1 उड़ान रद्द कर दी गई. एयरलाइन ने रद्दीकरण के कारणों की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की जांच करें.

Dec 07, 2025 07:43 (IST)

महंगे हवाई टिकट पर रोक, जानें किस रूट पर कितना किराया

इंडिगो संकट के बीच केंद्र सरकार के दखल के बाद हवाई किराए में स्थिरता देखने को मिल रही है. प्रमुख रूट्स पर अगले कुछ दिनों के लिए किराए में ज्यादा उछाल नहीं आया है.

  • मुंबई–दिल्ली का न्यूनतम किराया अगले तीन दिनों में ₹6,135 है
  • दिल्ली–बेंगलुरु का किराया ₹6,363 से शुरू हो रहा है
  • दिल्ली–पुणे का किराया ₹5,495 से शुरू हो रहा है
  • दिल्ली–कोलकाता का किराया 8 दिसंबर से ₹8,595 से शुरू होगा
  • वहीं दिल्ली–चंडीगढ़ का किराया 9 दिसंबर को सिर्फ ₹3,223 दिख रहा है

Dec 07, 2025 07:40 (IST)

हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की बड़ी कैंसलेशन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हैदराबाद में आज इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों की रद्दीकरण ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 07 दिसंबर 2025 को कुल 54 आगमन (Arrivals) और 61 प्रस्थान (Departures) कैंसिल कर दिए गए. यह स्थिति न केवल यात्रियों के शेड्यूल को प्रभावित कर रही है, बल्कि एयरपोर्ट पर भीड़ और असुविधा बढ़ने की आशंका है. एयरलाइन ने अभी तक रद्दीकरण के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि तकनीकी या परिचालन संबंधी कारणों से यह कदम उठाया गया है.

Dec 07, 2025 07:30 (IST)

अमेरिका में 6.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप

अमेरिका के अलास्‍का में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह होमर में अलास्‍का के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक भूकंप के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. लेकिन भूकंप के कई झटकों ने लोगों को डरा दिया. 

Dec 07, 2025 07:29 (IST)

गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्‍लब आग लगने से 23 लोगों की मौत

गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्‍लब में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना आधी रात के आसपास मिली और करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव