3 days ago
नई दिल्ली:

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार शाम को हैम रेडियो के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्कूली छात्रों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर शौकिया रेडियो (ARISS) ने कहा कि यह बातचीत बेंगलुरु में यू आर राव सैटेलाइट सेंटर में स्थापित एक टेलीब्रिज के जरिए की जाएगी, जो स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बातचीत करने की सुविधा देगा.

News Updates:

Jun 30, 2025 23:44 (IST)

दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (अलीपुर, बुराड़ी, बादिली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, पटेल नगर), औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) में अगले कुछ घंटों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं कुछ अन्य स्थान (नरेला, बवाना, कंझावला, रोहिणी, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पश्चिम विहार, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (लोनी देहात) में बहुत हल्की बारिश/बूंदा बांदी होने की संभावना है.

Jun 30, 2025 22:37 (IST)

दिल्ली सीएम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेलवे मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेलवे मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इसका नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने की मांग की है.

Jun 30, 2025 21:40 (IST)

टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बिहार में मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा

टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कल चुनाव आयोग जाएगा और बिहार में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर अपनी चिंताएं व्यक्त करेगा. इसमें कल्याण बनर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिरहाद हकीम,  अरूप बिस्वास और प्रकाश चिक बराइक शामिल होंगे. 

Jun 30, 2025 21:37 (IST)

कर्नाटक में 5 बाघों की मौत का मामला: तीन वन अधिकारियों को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया

कर्नाटक में 5 बाघों की मौत का मामला

तीन वरिष्ठ वन अधिकारियों को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया

विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Jun 30, 2025 21:36 (IST)

मणिपुर: संघर्ष खत्म करने को लेकर गृह मंत्रालय ने मैतेई समूहों से बातचीत की

मणिपुर में जातीय संकट को हल करने के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों और तीन प्रमुख मैतेई-आधारित नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के बीच सोमवार को नई दिल्ली में बातचीत का एक नया दौर आयोजित किया गया.

तीन सीएसओ - ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ), मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) और फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन (एफओसीएस) के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्तर मामलों पर गृह मंत्रालय के सलाहकार ए.के. मिश्रा के नेतृत्व में चार गृह मंत्रालय अधिकारियों के साथ चर्चा की. दो सत्रों में आयोजित बैठक में गृह मंत्रालय के संयुक्त निदेशक राजेश कांबले, सुनील कुमार और राहुल पी.आर., दोनों पुलिस अधीक्षक, आईबी भी शामिल हुए.

Jun 30, 2025 21:34 (IST)

स्कूली छात्रों और इसरो इंजीनियरों से बातचीत करेंगे शुभांशु शुक्ला

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार शाम को हैम रेडियो के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्कूली छात्रों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर शौकिया रेडियो (ARISS) ने कहा कि यह बातचीत बेंगलुरु में यू आर राव सैटेलाइट सेंटर में स्थापित एक टेलीब्रिज के जरिए की जाएगी, जो स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बातचीत करने की सुविधा देगा.

Advertisement
Jun 30, 2025 20:22 (IST)

कोलकाता गैंगरेप: कोलकाता पुलिस आयुक्त ने एसआईटी की टीम से मुलाकात की

कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कस्बा पुलिस स्टेशन में गैंगरेप मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम से मुलाकात की. कल तीनों आरोपियों की रिमांड खत्म हो रही है, जिन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जाता है कि कोलकाता पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी और जमानत का विरोध करेगी.

Jun 30, 2025 20:20 (IST)

एनआईए ने तमिलनाडु हट आतंकी साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपी की संपत्ति कुर्क की

प्रतिबंधित हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) आतंकी संगठन की भारत विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने के उद्देश्य से तमिलनाडु स्थित एक आपराधिक साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपी की संपत्ति कुर्क की है.

बावा बहरुदीन उर्फ ​​मन्नाई बावा की संपत्ति को यूए(पी) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है. संपत्ति की जमीन का स्वामित्व हज़रत सम्स मंसूर पीर अवुलिया दरगाह ट्रस्ट बोर्ड के पास है और इसे औपचारिक पंजीकरण के बिना आरोपी बावा बहरुदीन को 'बेच' दिया गया था.

Advertisement
Jun 30, 2025 20:19 (IST)

एनआईए ने नक्सली संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड में सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन को फिर से खड़ा करने की साजिश में शामिल होने के आरोप में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

Jun 30, 2025 20:16 (IST)

सीएम रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में दुर्घटना पर दुख जताया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में हुई दुखद दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के सभी पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता देने का वादा किया. उन्होंने दुर्घटना के कारणों की समीक्षा और जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति भी नियुक्त की. गठित 5 सदस्यीय समिति में मुख्य सचिव, एसपी सीएस - आपदा प्रबंधन, प्रमुख सचिव (श्रम), प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) और अतिरिक्त डीजीपी (अग्निशमन सेवाएं) शामिल हैं.

Advertisement
Jun 30, 2025 19:10 (IST)

जून में हिमाचल में बारिश ने 12 साल का रिकार्ड तोड़ा, जुलाई में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात खूब कहर बरपा रही है. आने वाले सप्ताह 6 जुलाई तक हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. कल यानी एक जुलाई से शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है और अन्य मैदानी जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है. 1 जुलाई से 6 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. कुछ क्षेत्रों में तो भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में जून महीने में बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. जून में सामान्य से 34 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.

Jun 30, 2025 18:34 (IST)

तेजप्रताप ने अनुष्का यादव से उनके घर पहुंचकर की मुलाकात

तेजप्रताप यादव आज अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 5 घंटे तक बातचीत की. अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव की मुलाकात ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं. लगभग एक महीने पहले, तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने संबंधों के बारे में एक पोस्ट साझा किया गया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

तेजप्रताप यादव ने अनुष्का से मुलाकात के बारे में बताया कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा, "हमारा पारिवारिक रिलेशन है, इसलिए हम यहां आए हैं. कोई हमें आने-जाने से रोक नहीं सकता. हम सभी से मिलते-जुलते रहते हैं."

Advertisement
Jun 30, 2025 18:32 (IST)

नागपुर दंगों में 80 आरोपियों को जमानत देने का फैसला

नागपुर दंगों में 80 आरोपियों को जमानत देने का फैसला हुआ है. 17 मार्च 2025 को हुए नागपुर दंगों के संबंध में यह बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला है. जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए आर कुलकर्णी ने सभी 80 आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के जमानती बांड पर जमानत देने का फैसला सुनाया है. आरोपी कल या परसों सेंट्रल जेल से रिहा कर दिए जाएंगे. हालांकि, नागपुर दंगों के मास्टरमाइंड फहीम खान की जमानत पर फैसला 4 जुलाई को होगा.

Jun 30, 2025 17:31 (IST)

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कोटद्वार-नजीबाबाद NH-534 पर जाफराबाद के पास यातायात प्रभावित

भारी बारिश के कारण कोटद्वार को नजीबाबाद से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 इन दिनों बुरी तरह प्रभावित है. भारी बारिश के कारण हाल ही में जाफराबाद के पास पुलिया ढह गई, जिससे कोटद्वार का अन्य भागों से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

अब लोग उफनती नदी को सनेह के रास्ते पार करने को मजबूर हैं. स्थिति इतनी विकट है कि वाहन चालकों को अपने वाहनों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर नदी पार करनी पड़ रही है. इससे आवागमन बेहद जोखिम भरा और जानलेवा हो गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चे, मरीज और जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.

Jun 30, 2025 17:12 (IST)

दिल्ली में अब मॉनसून खत्म होने के बाद होगा क्लाउड सीडिंग ट्रायल

दिल्ली में मॉनसून खत्म होने के बाद होगा अब क्लाउड सीडिंग ट्रायल 

पहले 4 से 11 जुलाई के बीच क्लाउड सीडिंग का ट्रायल होना था 

अब मॉनसून खत्म होने के बाद किया जाएगा ट्रायल

Jun 30, 2025 17:06 (IST)

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष के लिए महेंद्र भट्ट का नाम तय, मंगलवार को औपचारिक घोषणा

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र भट्ट का नाम लगभग तय हो गया है, क्योंकि केवल उन्होंने ही नामांकन किया है. इस नाते महेंद्र भट्ट का निर्विरोध दोबारा उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है. मंगलवार 1 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा हो जाएगी.

Jun 30, 2025 17:03 (IST)

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 34 हुए घायल

तेलंगाना के संगारेड्डी केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत, 34 घायल

लापता लोगों की तलाश जारी

फैक्ट्री के गेट के बाहर तनाव

शिफ्ट में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का पता नहीं

रजिस्टर रखने वाले शख्स की भी मौत

Jun 30, 2025 16:48 (IST)

महाराष्ट्र में कोविड से एक शख्स की मौत

महाराष्ट्र में कोविड से 1 शख्स की मौत, 13 नए कोविड मामले हुए रिपोर्ट 

कोविड से अब तक कुल 38 मौतें  

Jun 30, 2025 16:37 (IST)

पुलिस ने बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम को कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोका

बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंची. हालांकि पुलिस ने इस फैक्ट फाइंडिंग टीम को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोका दिया.

Jun 30, 2025 16:34 (IST)

पर्यटक ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट गाइड को साथ रखें- मेघालय सरकार

मेघालय सरकार ने पर्यटकों से ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट गाइड की अनिवार्य सेवाएं लेने को कहा है. मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के जिला आयुक्त ने पर्यटकों से ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट गाइड की अनिवार्य सेवाएं लेने को कहा है. पूर्वी खासी हिल्स जिले के उपायुक्त और जिला पर्यटन संवर्धन सोसायटी (डीटीपीएस) के अध्यक्ष ने आम जनता को सूचित किया है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए, पर्यटकों के लिए ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट गाइड की सेवाएं लेना अनिवार्य है, ताकि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचा जा सके.

Jun 30, 2025 16:28 (IST)

मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग ने सरेराह महिला से की छेड़छाड़, घटना CCTV में कैद

मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग ने सरेराह महिला से की छेड़छाड़, घटना CCTV में कैद

बुजुर्ग शख्स की घिनौनी हरकत CCTV में कैद, सरेराह महिला से छेड़छाड़

बीच सड़क पर राहगीर महिला से छेड़छाड़

बताया जा रहा है कि महिला बाजार में किसी काम से आई थी, तभी मेन रोड पर छेड़खानी हुई.

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

मुजफ्फरनगर थाना खालापर कोतवाली के सिटी सेंटर के बाहर का मामला

Jun 30, 2025 16:25 (IST)

चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड की 2003 की मतदाता सूची

चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड की  

4 करोड़ 96 लाख मतदाताओं को नहीं देने होंगे कोई दस्तावेज

1 जनवरी 2003 के बाद मतदाता सूची में शामिल हुए मतदाताओं को देना होगा जन्म प्रमाण पत्र

अगर माता-पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है तो उनके दस्तावेज नहीं देने होंगे

आयोग के फैसले से मतदाताओं को मिली बड़ी राहत

अब करीब 40 फीसदी मतदाताओं को ही देना होगा जन्म प्रमाण पत्र

Jun 30, 2025 14:18 (IST)

भोपाल गैस त्रासदी का काला अध्याय खत्म, यूनियन कार्बाइड कारखाने का पूरा 337 टन कचरा खाक

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीथमपुर के एक अपशिष्ट निपटान संयंत्र में भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने का बचा 307 टन कचरा खाक हो गया है. इसके साथ ही, भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार कारखाने का कुल 337 टन कचरा भस्म हो गया है.

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धार जिले के संयंत्र में तीन परीक्षणों के दौरान यूनियन कार्बाइड कारखाने का 30 टन कचरा पहले ही जलाया जा चुका है.

भोपाल में दो और तीन दिसंबर 1984 की दरमियानी रात यूनियन कार्बाइड कारखाने से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था. इससे कम से कम 5,479 लोग मारे गए थे और हजारों लोग अपंग हो गए थे। इसे दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं में गिना जाता है.

Jun 30, 2025 12:06 (IST)

ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ने ट्रंप-नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया 'फतवा'

अयातुल्ला मकारिम शिराजी ने एक 'फतवा' जारी करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 'ऊपर वाले का दुश्मन' बताया है। अयातुल्ला मकारिम शिराजी ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरुओं में से एक हैं. शीर्ष शिया धर्मगुरु ने अपने फतवे में कहा, "कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा को धमकाता है, उसे ऊपर वाले का दुश्मन माना जाता है."

Jun 30, 2025 11:20 (IST)

आंतरिक मणिपुर के सांसद को केंद्रीय बलों ने इंफाल घाटी के एक गांव का दौरा करने से रोका

आंतरिक मणिपुर के सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा को केंद्रीय बलों ने इंफाल घाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव का दौरा करने से रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने राज्य पर सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन में एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा, तथाकथित 'बफर जोन' सीमा बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा ने कहा कि वह रविवार को फोगाकचौ इखाई का दौरा करना चाहते थे, जो मेइती बहुल बिष्णुपुर जिले और कुकी बहुल चुराचांदपुर की सीमा पर स्थित एक बाहरी इलाका है और यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है.

Jun 30, 2025 09:44 (IST)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासियों को 'हूल दिवस' की बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आदिवासियों को 'हूल दिवस' के अवसर पर बधाई दीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अंग्रेजों के उत्पीड़न के खिलाफ सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में संथालों का संघर्ष आज भी प्रेरणादायक है. बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'हूल दिवस के अवसर पर मैं अपने सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को सादर नमन करती हूं। शासकों के उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ सिदो और कान्हू के नेतृत्व में संथालों का संघर्ष आज भी हमें प्रेरित करता है.'

Jun 30, 2025 09:22 (IST)

अमरनाथ यात्रा: जम्मू के सरस्वती धाम में टिकट काउंटर शुरू, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले जम्मू के सरस्वती धाम में टिकट काउंटरों की औपचारिक शुरुआत की गई है. सरस्वती धाम में इस साल कुल 12 टिकट काउंटर शुरू किए गए हैं, जिनमें 6 काउंटर पहलगाम रूट के लिए और 6 काउंटर बालटाल रूट के लिए निर्धारित किए गए हैं. दोनों रूटों के लिए हर दिन एक-एक हजार टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए वॉटरप्रूफ वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है, ताकि बारिश या खराब मौसम की स्थिति में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.

Jun 30, 2025 09:07 (IST)

राष्ट्रपति मुर्मू का यूपी दौरा, गोरखपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी. वह गोरखपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, 1 जुलाई को वह पिपरी, भटहट में प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी, जो राज्य में पारंपरिक चिकित्सा और समग्र स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से एक प्रमुख पहल है.

Jun 30, 2025 07:31 (IST)

हिमाचल में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', चार जिलों में स्कूल बंद रहेंगे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौसम विभाग द्वारा रविवार को भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए जारी किए गए ‘रेड’ अलर्ट के मद्देनजर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को 30 जून को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा, ‘‘सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.’’

Jun 30, 2025 07:30 (IST)

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद करने के आदेश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है.

Jun 30, 2025 06:46 (IST)

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुआ है. पहाड़ी इलाकों में बारिश बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहे हैं. कई रास्ते बंद है. मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: पुणे में सनसनीखेज 'रेप कांड', पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार | BREAKING NEWS