22 days ago
नई दिल्ली:

कतर में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया है. भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया, वह 77 वर्ष के थे. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को संधियों के आधार पर साझा किया जाना चाहिए. सोमवार को कतर और खाड़ी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण देश के कई हवाई अड्डों से उड़ान संचालन बाधित हो रहा है. एमिरेट्स समेत तमाम पैंसजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Today Breaking Live:--

Jun 24, 2025 14:51 (IST)

बिहार में लगेंगे न्यूक्लियर पावर प्लांट

बिहार में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगेंगे, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने के लिए सहमति दे दी है. ओरिजिनल पावर मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस में बिहार ने न्यूक्लियर पावर प्लांट की मांग की थी.

Jun 24, 2025 14:12 (IST)

निर्वाचन आयोग का राहुल को पत्र: सभी चुनाव कानून के मुताबिक कराए जाते हैं

निर्वाचन आयोग ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर कर कहा है कि आयोग द्वारा सभी चुनाव संसद द्वारा पारित कानूनों और नियमों के अनुसार कराए जाते हैं. आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान हजारों कर्मी तैनात होते हैं, जिनमें राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट भी शामिल हैं. राहुल गांधी ने पिछले दिनों अखबारों में लेख लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे.

Jun 24, 2025 13:31 (IST)

सिक्किम : भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भूस्खलन हुआ, यातायात प्रभावित

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं, जिससे सिक्किम को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात बाधित हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सेवोके को सिक्किम के रैंगपो से जोड़ने वाले 52 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर अवरोध के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है.

Jun 24, 2025 11:55 (IST)

चीन में एससीओ सम्मेलन में आतंकवाद पर अपनी बात रखेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चीन के किंगदाओ में शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने पर जोर देंगे. सिंह सम्मेलन के लिए चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत के बंदरगाह शहर किंगदाओ की यात्रा कर रहे हैं, जहां क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.

Jun 24, 2025 11:44 (IST)

भारत ने ईरान से 292 और भारतीयों को निकाला

भारत ने मंगलवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालना जारी रखा और अब तक 2,200 से अधिक भारतीयों को फारस की खाड़ी के देश से वापस लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि तड़के 3:30 बजे मशहद से नयी दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से, 292 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकालकर स्वदेश लाया गया.

Jun 24, 2025 11:30 (IST)

ईरान के होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करके जवाबी कार्रवाई करने की आशंका

इजराइल और ईरान के बीच युद्ध ने इस बात की चिंता बढ़ा दी है कि ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की कोशिश करके जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जो दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण तेल आपूर्ति क्षेत्र है और हर दिन बड़ी मात्रा में कच्चा तेल इसके रास्ते गुजरता है.

Advertisement
Jun 24, 2025 11:11 (IST)

इटावा में जाति पूछकर कथावाचक का सिर मुंडवाया, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने यादव जाति के एक कथा वाचक और उसके सहयोगी का सिर मुंडवा दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार देर रात बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jun 24, 2025 10:25 (IST)

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन: दो की मौत, एक घायल, रेस्क्यू कार्य जारी

सोमवार को जानकीचट्टी – यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव घाटी नौ कैंची के पास पहाड़ से अचानक भूस्खलन हो गया, इस दौरान कई यात्री मलबे में दब गये, रेसक्यू कर एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक बच्ची व एक शख्स का शव अब तक मलबे से बरामद किये गये है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे इसके साथ ही अब एनडीआरएफ के जवान भी रेस्क्यू कार्य में जुट गए है.

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पहाड़ दरकने की घटना करीब 4:12 बजे पर हुई थी, देर रात तक हाई मास्क लाइट की मदद से रेस्क्यू कार्य चलता रहा और आज सुबह से ही एक बार फिर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है, अब तक कुल दो शव बरामद किये गये है. जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है तथा सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र पर पहुंचाकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने परिजनों को आपदा राहत कोष से नियमानुसार राहत राशि दिए जाने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी और तहसीलदार बडकोट को निर्देश दे दिए है.

Advertisement
Jun 24, 2025 10:14 (IST)

ईरान ने इजरायल पर दागीं आठ मिसाइलें, 3 की मौत कई घायल

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज हो गया है. ईरान ने मंगलवार को मध्य और दक्षिणी इजरायल पर आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इनमें से एक मिसाइल बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स पर गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस हमले से इमारत पूरी तरह ढह गई। मैगन डेविड एडोम के आपातकालीन कर्मियों ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की. इस विस्फोट में घायल कई लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों और हेल्थकेयर सेंटर में ले जाया गया। हालांकि, घायलों की आधिकारिक संख्या अभी जारी नहीं की गई है.

Jun 24, 2025 10:13 (IST)

आय से अधिक संपत्ति मामले में आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे

लोकायुक्त के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े कई स्थानों पर छापे मारे. लोकायुक्त के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारियों के घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर छापे मारे. लोकायुक्त के अनुसार ये छापे जिन लोगों से जुड़े ठिकानों पर मारे गए, उनमें बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में बीबीएमपी सहायक अभियंता प्रकाश; जैविक खेती, शिवमोगा के एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर डॉ. एस प्रदीप, टाउन नगर पालिका, चिक्कमगलुरु में लेखा अधिकारी लता मणि; बेंगलुरु के अनेकल में टाउन नगर पालिका में मुख्य अधिकारी केजी अमरनाथ; गडग के टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुवराज; मालाप्रभा परियोजना, धारवाड़ में इजीनियर अशोक वसानद और ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, कालबुरगी में कार्यकारी अभियंता मल्लिकार्जुन अलीपुर शामिल हैं.

Advertisement
Jun 24, 2025 10:12 (IST)

भारतीय विमानन कंपनियों ने ईरान, इराक में तनाव बढ़ने के बीच पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें रद्द कीं

विभिन्न भारतीय एयरलाइन ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच क्षेत्र में अपने विमानों का परिचालन रद्द कर दिया है, जिससे हजारों यात्री प्रभावित होंगे और विमानन कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान होगा. परिचालन संबंधी व्यवधानों से पहले ही जूझ रही एअर इंडिया ने पश्चिम एशिया, यूरोप के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा के पांच गंतव्यों के लिए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं. क्षेत्र में 15 से अधिक गंतव्यों के लिए सेवाएं संचालित करने वाली एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में बदल रही स्थिति और कुछ हवाई क्षेत्रों के बंद होने के मद्देनजर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस क्षेत्र के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं.’’

Jun 24, 2025 09:30 (IST)

पक्षकारों के साथ बातचीत के बाद त्रिभाषा फॉर्मूले पर अंतिम फैसला होगा: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि साहित्यकारों, भाषा विशेषज्ञों और राजनेताओं सहित सभी पक्षकारों के साथ चर्चा के बाद ही त्रिभाषा फॉर्मूले पर अंतिम फैसला किया जाएगा. फडणवीस ने सोमवार देर रात दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

Advertisement
Jun 24, 2025 09:06 (IST)

ट्रंप ने की ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की घोषणा

मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इजराइल और ईरान ने ‘‘पूर्ण संघर्षविराम’’ पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि इजराइल ने संघर्षविराम पर कोई बयान जारी नहीं किया है तथा मंगलवार सुबह ईरान और अन्य शहरों में भारी इजराइली हमले जारी रहे. उधर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है.’’

Jun 24, 2025 09:04 (IST)

भारत के शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाले मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) लेजाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को होगा. नासा के एक बयान में कहा गया, ‘‘नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ के प्रक्षेपण के लिए बुधवार 25 जून को तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है.’’

Jun 24, 2025 07:35 (IST)

कतर में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का किया ऐलान

कतर में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का किया ऐलान किया है. हालांकि ईरान ऐसे किसी भी समझौते से इंकार कर रहा है. लेकिन ईरान ने ये जरूर कहा कि अगर इजरायल हमले रोक देगा तो वो भी हमला करना बंद कर देंगे.

Featured Video Of The Day
Call Recording पर SC का बड़ा फैसला, वकील से जानें कानून के हर पहलू और इसका असर | Expert Analysis