4 days ago
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उनका प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान में बगराम एयर बेस पर फिर से कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि चीन के परमाणु प्रतिष्ठानों के नज़दीक होने के कारण यह ज़रूरी है. ट्रंप ने कहा कि हम इसे वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हमसे कुछ चाहिए. हम उस अड्डे को वापस चाहते हैं. हम इस अड्डे को इसलिए चाहते हैं क्योंकि, जैसा कि आप जानते हैं, यह उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है. ट्रंप ने गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम के चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही.

Breaking News Updates-

Sep 19, 2025 14:40 (IST)

दिल्ली पुलिस ने तीन साल में मादक पदार्थों से जुड़े अपराधियों की 27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ वित्तीय कार्रवाई के तहत पिछले तीन वर्षों में मादक पदार्थ अपराधियों की 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, 2023 में तीन मादक पदार्थ तस्करों की लगभग 38 लाख रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं. अगले वर्ष 28 अपराधियों की पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें से 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी कार्रवाई बल (एएनटीएफ) द्वारा जब्त की गई.

Sep 19, 2025 14:01 (IST)

नोएडा में लोगों ने दिखाया साहस, चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो स्नेचरों ने एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की।महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस से यह घटना नाकाम हो गई.

Sep 19, 2025 12:41 (IST)

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पहले ही दो शूटरों का एनकाउंटर किया जा चुका है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन में शूटरों को मार गिराया था.

Sep 19, 2025 11:53 (IST)

दिल्ली दंगा मामला : उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को 2020 दिल्ली दंगा साजिश मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. इस मामले पर सोमवार को अगली सुनवाई होगी.

Sep 19, 2025 10:59 (IST)

अमेरिकी में पुलिस की गोली से तेलंगाना के युवक की मौत, परिवार ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय युवक को स्थानीय पुलिस ने गोली मार दी. आरोप है कि उसने अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था. हालांकि, उसके परिवार ने नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया और मौत की परिस्थितियों की पूरी जांच की मांग की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने विदेश मंत्रालय से युवक के शव को भारत लाने में सहायता की भी अपील की है.

Sep 19, 2025 09:57 (IST)

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप ‘‘पूरी तरह निराधार’’ : शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मतदाता सूची में अनियमितताओं के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नए आरोपों को ‘‘पूरी तरह निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और उन्हें निर्वाचन आयोग में औपचारिक हलफनामा देने की चुनौती दी.

Advertisement
Sep 19, 2025 09:24 (IST)

लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ रुपए का हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) बरामद किया गया। यह आठ पैकेटों में था. यह बैंकॉक से पहुंचे दो यात्रियों के पास से बरामद हुआ. बैंकॉक से लखनऊ आ रही विमान संख्या एफडी 146 रात 10.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई. विमान से उतरने वाले यात्रियों की कस्टम और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जांच की. जांच के दौरान दो यात्रियों पर टीम को शक हुआ.

Sep 19, 2025 09:02 (IST)

तेलंगाना के युवक को अमेरिका में पुलिस ने गोली मारी

तेलंगाना के महबूबनगर जिले के 30 वर्षीय व्यक्ति की अमेरिका में उसके साथ रह रहे एक शख्स के साथ ‘‘झगड़े’’ के बाद कथित तौर पर पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से मौत हो गई. व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया. मोहम्मद निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने अपने बेटे के एक दोस्त से मिली जानकारी के हवाले से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना तीन सितंबर को हुई थी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ था.

Advertisement
Sep 19, 2025 08:46 (IST)

नेपाल में जेन-जी आंदोलन से भारी नुकसान, 21 अरब नेपाली रुपए का रिकॉर्ड बीमा क्लेम

नेपाल में हाल ही में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान संपत्ति को भारी नुकसान हुआ. इसकी वजह से नेपाल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बीमा क्लेम दर्ज किया गया है. इन दावों की कुल राशि लगभग 21 अरब नेपाली रुपए तक पहुंच गई है. नेपाल इंश्योरेंस अथॉरिटी (जो बीमा क्षेत्र का नियामक है) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को 16 सितंबर तक बीमाधारक व्यक्तियों से 1,984 क्लेम प्राप्त हुए हैं, जिनकी कुल राशि 20.7 अरब नेपाली रुपए है.

Sep 19, 2025 07:39 (IST)

Apple के Iphone 17 की बिक्री शुरू, मुंबई में स्टोर के बाहर लगी लंबी कतार

Apple के Iphone 17 की बिक्री शुरू हो चुकी है, मुंबई में स्टोर के बाहर लगी लंबी कतार लगी हुई है. नया आईफोन खरीदने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Advertisement
Sep 19, 2025 06:57 (IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में गुरुवार को मतदान हुआ. जिसका परिणाम आज घोषित किया जाएगा. त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बीच है. डूसू चुनावों में वर्षों से अपना दबदबा बनाए रखने वाली इन दोनों पार्टियों के बीच मतदान के दिन भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms