28 days ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से कई मुद्दों पर बात करेंगे. वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमति शाह आज कोलकाता में रहेंगे, जहां वह बीजेपी नेशनल मेंबरशिप ड्राइव का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. यहां आपको बता दें कि अमित शाह के इस दौरे के चलते आरजीकर अस्पताल और कॉलेज में जिस जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी, उसके माता-पिता ने उनसे मुलाकात की रिक्वैस्ट की है. 

LIVE UPDATES :

Oct 27, 2024 14:37 (IST)

लखनऊं के होटलों को मिले बम से उड़ाने की धमकी वाले मेल

लखनऊ में होटलों को धमकी भरे मेल्स आए हैं. गुजरात के बाद अब लखनऊ के होटल को बम से उडाने की धमकी मिली है. मेल भेज कर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. होटल फॉर्चून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी वाला मेल आया है. मेल को लेकर होटल संचालकों ने पुलिस को सूचना दी है. 

Oct 27, 2024 14:35 (IST)

मध्य इजराइल में ट्रक ने बस को मारी टक्कर

मध्य इजराइल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी है. जानकारी के मुताबिक यह घटना तेल अवीव के ग्लिलॉट इलाके की घटना है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए हैं. इसे आंतकी वारदात मानते हुए इस घटना की जांच की जा रही है. 

Oct 27, 2024 11:09 (IST)

वर्चुअल टूरिजम हो रहा है फेमस - पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि वीआर की मदद से अब लोग वर्चुअल टूरिजम कर सकते हैं. लोग घर बैठे अलोरा की केव देख सकते हैं. वाराणसी के घाट एक्सप्लोर कर सकते हैं और इस वजह से वो असल जिंदगी में इन जगहों को देखने के लिए प्रेरित होते हैं.

Oct 27, 2024 11:08 (IST)

एनिमेशन की दुनिया में क्रांति करने की राह पर भारत - पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत क्रांति करने की राह पर है. उन्होंने कहा कि देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है और मैंने कुछ महीनों पहले गेमर्स भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, हमारे युवा ऑरिजनल युवा कॉन्टेंट तैयार कर रहे हैं, जिन्हें दुनिया में देखा जा रहा है.

Oct 27, 2024 09:30 (IST)

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़ मचने के कारण 9 लोग घायल हो गए हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां अस्पताल में भर्ती 9 लोगों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक भगदड़ के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है. 

Oct 27, 2024 09:24 (IST)

असम में भर्ती परीक्षा के चलते बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं

असम में रविवार को भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के इरादे से सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

Featured Video Of The Day
Philippines: उपराष्ट्रपति ने दी राष्ट्रपति को मारने की धमकी | Top 10 International News