3 months ago
नई दिल्ली:

लेबनान पर इजरायली (Attack on Hezbollah) हवाई हमलों में अब तक 492 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में 7 अक्टूबर 2023 से चल रहे इस युद्ध में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल और हिज्बुल्लाह ने एक-दूसरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, पीएम मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म करके दिल्ली के लिए रवाना हुए. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

Today News LIVE Updates...

Sep 24, 2024 20:36 (IST)

बमबारी में मारा गया हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर, इजराइल ने किया दावा

इजराइली सेना का कहना है कि उसने बेरूत पर हमले में हिज्बुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट इकाई के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया.

Sep 24, 2024 20:32 (IST)

भूमि सर्वे बंद नहीं, कागज न प्रस्तुत कर पाने वालों को 3 महीने का समय दिया गया : दिलीप जायसवाल

बिहार में 20 अगस्त से शुरू हुए भूमि सर्वे को लेकर खबर आ रही थी कि इस सर्वे के काम को रोक दिया गया है। इस पर राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने खंडन करते हुए कहा है कि सर्वे को टाला नहीं गया है, सर्वे चल रहा है. जिन लोगों के पास सभी कागज मौजूद हैं, उन लोगों का सर्वे चल रहा है. किन लोगों के लिए सर्वे रोका गया है इस पर उन्होंने कहा, “जिन लोगों के पास कागजात की कमी थी, जिन लोगों को किसी प्रकार की सूचना की दिक्कत थी. वह लोग कोई अफरातफरी ना करें. उन लोगों को किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है। वह लोग अगले तीन महीने में अपने कागज ढूंढ लें. उसके बाद इन लोगों का सर्वे करा दिया जाएगा.”

Sep 24, 2024 19:41 (IST)

पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल नहीं आएगा पानी

दिल्ली के निलोठी मोड़ के पास पाइप लाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण बुधवार को पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने यह जानकारी दी. डीजेबी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मोहन गार्डन, बापरोला गांव, बक्करवाला गांव, डिचाऊं, मकसूदाबाद, लक्ष्मी गार्डन, वीरेंद्र मार्केट, बजरंग एन्क्लेव, उजवा और दौलतपुर प्रभावित होंगे.

Sep 24, 2024 19:39 (IST)

नगालैंड : दो घंटे के अभियान के दौरान शराब की करीब 10 हजार बोतल जब्त, 30 गिरफ्तार

पूर्ण शराब निषेध वाले राज्य नगालैंड में दो घंटे तक चलाए गए ‘औचक निरीक्षण’ अभियान के दौरान शराब की करीब 10 हजार बोतल जब्त की गईं और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह अभियान सभी जिलों के कार्यकारी बल (डीईएफ), नगालैंड सशस्त्र पुलिस की विभिन्न बटालियन और इंडियन रिजर्व बटालियन का समन्वित प्रयास था. उसने बताया कि नगालैंड पूर्ण मद्य निषेध अधिनियम(एनएलटीपी)-1989 के तहत विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज किए गए और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Sep 24, 2024 18:33 (IST)

यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मिली जमानत

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को जमानत मिल गई लेकिन अभी भी जेल में ही रहना होगा. यह जमानत ईडी की ओर से दाखिल केस में दी गई है. लेकिन उनके खिलाफ और भी कई मामले हैं, जिसके चलते उन्हें अभी भी जेल में रहना होगा.

Sep 24, 2024 18:16 (IST)

उन्नाव रेप पीड़िता को मिली CRPF की सुरक्षा वापस लेने के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी इजाजत

केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से जवाब मांगा है. वहीं बीजेपी के निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे रेप करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहा है. दरअसल, पीड़िता और अन्य की जान को खतरा होने पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त 2019 को निर्देश दिया था कि पीड़िता, उसकी मां, परिवार के अन्य सदस्यों और उनके वकील को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जाए. केंद्र सरकार ने कहा है कि पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों पर खतरे के आकलन के अनुसार सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
Sep 24, 2024 18:14 (IST)

नीट पेपर लीक मामला : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दाखिल की अर्जी. सुप्रीम कोर्ट में मंत्रालय ने कहा सुप्रीम कोर्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए गठित हाई पावर कमेटी को फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन हफ्ते का और समय प्रदान करे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने  NTA की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी से कहा था कि वह NEET के लिए SOP तैयार करे. साथ ही साइबर सिक्योरिटी में खामियों की पहचान भी करे.

Sep 24, 2024 16:57 (IST)

'प्राचीन हनुमान मंदिर' पहुंचीं आतिशी, केजरीवाल को फिर सीएम बनाने की प्रार्थना की

दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित 'प्राचीन हनुमान मंदिर' पहुंची. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की. 'आम आदमी पार्टी' के नेताओं की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी मंगलवार को कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. यहां पर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, शिव जी पर जल चढ़ाया और भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की.

Advertisement
Sep 24, 2024 16:23 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP और छत्तीसगढ़ को दी सौगात

- पीएम जनमन योजना के तहत MP की 86 और CG की 18 सड़कों को मिली मंजूरी

- मध्यप्रदेश में 162.41 करोड़ रूपए की लागत से 216.86 किलोमीटर लंबी 86 सड़कों को मिली मंजूरी

- मध्यप्रदेश के अनुपपूर, विदिशा, बालाघाट, जबलपुर और गुना सहित 15 जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल

- मध्यप्रदेश में अब तक कुल 844.34 किलोमीटर की 311 सड़कों को दी गई है मंजूरी

- छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ रुपये की लागत से 128.15 किलोमीटर लंबी, 18 सड़कों को मंजूरी

- छत्तीसगढ़ के 2 जिले कावर्धा की 12 और नारायणपुर की 06 सड़कों को मिली मंजूरी

- छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1590.843 किलोमीटर की सड़कों को मंजूरी मिली

Sep 24, 2024 16:19 (IST)

लेबनान में इजरायल ने बरसाए बम, दो दिनों में 558 की मौत

इजरायली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर जमकर बमबारी की है. इस बमबारी में लेबनान में दो दिनों के भीतर 558 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Sep 24, 2024 16:15 (IST)

बिहार : भागलपुर में 10 घर गंगा नदी में समाए

भागलपुर के सबौर प्रखंड स्थित ममलखा पंचायत में अब तक 10 घर गंगा के समा गए है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि और भीषण कटाव से कई लोगों के आशियाना पानी की आगोश में समा गया है.

Sep 24, 2024 15:44 (IST)

बीएसपी प्रमुख मायावती बुधवार से हरियाणा में करेंगी चुनाव प्रचार...

Advertisement
Sep 24, 2024 15:42 (IST)

महाराष्ट्र के बदलापुर जैसी घटना समेत देश के कई स्कूलों में बच्चों के यौन उत्पीड़न की हाल की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार के गाइडलाइन को लागू करने के लिए उसकी कॉपी सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को भेजने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी राज्य केन्द्र की गाइडलाइन लागू करें. NCPCR राज्यों के गाइडलाइन लागू किए जाने को लेकर राज्यों की मॉनिटरिंग करे. ⁠NCPCR को राज्य स्टेटस रिपोर्ट सौंपे. ⁠स्कूलों में बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर 1 अक्टूबर 2021 को केन्द्र सरकार ने गाइडलाइन बनाई है. NGO बचपन बचाओ आंदोलन ने अदालत से देश भर के शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को लागू किए जाने की मांग की है. NGO ने आरोप लगाया कि केवल पांच राज्यों ने बच्चों की सुरक्षा पर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया है. गुरुग्राम के एक स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे मामले की सुनवाई के दौरान ही भविष्य के लिए गाइड लाइन बनाई गई थी.

Sep 24, 2024 15:30 (IST)

लखनऊ में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस हिरासत में एक आरोपी

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने नाबालिग के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया. मामला सरोजनीनगर थाने का है. पता चला है कि नाबालिग छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. तभी कार सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और जबरन होटल लेकर गए, यहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता ने इस संबंध में आरोपी युवक दानिश और अमीन के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बनाई. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

Sep 24, 2024 15:28 (IST)

सुप्रीम कोर्ट से बिजनेसमैन अमनदीप सिंह ढल को फिलहाल राहत ना देते हुए उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया. दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वह अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को सीबीआई को नोटिस जारी कर ढल की याचिका पर जवाब मांगा था. तब इस मामले की सुनवाई नवंबर में तय की गई थी. अमनदीप ढल को पिछले साल सीबीआई ने इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

Sep 24, 2024 15:25 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की अस्पताल में मौत

2019 के पुलवामा आतंकी हमले के एक आरोपी की जम्मू शहर के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के आरोपी बिलाल अहमद कुचाय को किश्तवाड़ जिला जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारियों ने बताया, "आरोपी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार देर रात हृदय गति रुकने से अस्पताल में उसका निधन हो गया। कुचाय पुलवामा जिले के काकापोरा का रहने वाला था."

Sep 24, 2024 12:49 (IST)

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका खारिज

कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कथित मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि घोटाला मामले में उनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी देने के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के फैसले को चुनौती दी थी.

Sep 24, 2024 12:40 (IST)

रेल दुर्घटनाओं पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव

ट्रेन के पटरी से उतरने और दुर्घटना की घटनाओं पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हम सभी राज्य सरकारों, राज्य डीजीपी, गृह सचिवों के संपर्क में हैं...जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी..."

Sep 24, 2024 12:38 (IST)

'हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए'

मेडिकल दाखिले में NRI कोटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए. यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. हम अपनी शिक्षा प्रणाली के साथ ये क्या कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश के लिए NRI कोटे की परिभाषा को व्यापक बनाने वाली अधिसूचना को रद्द करने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती को खारिज कर दिया.

Sep 24, 2024 12:03 (IST)

भारत में मंकीपॉक्‍स

मंकीपॉक्‍स का खतरनाक वैरिएंट 'क्‍लेड 1 बी' भारत पहुंच गया है. मंकीपॉक्‍स के वैरिएंट 'क्‍लेड 1 बी' का पहला मामला भारत में दर्ज हो गया है. क्लेड 1बी स्ट्रेन मलप्पुरम जिले के एक 38 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया है, जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटा था.

Sep 24, 2024 11:39 (IST)

नादिर शाह हत्याकांड में बड़ा खुलासा

नादिर शाह हत्याकांड में गैंगस्टर हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा साबरमती जेल में बंद लॉरेश विश्नोई से फोन पर बात कर रहा था. हाशिम बाबा नादिर हत्याकांड को अंजाम देने वाले शुटर्स से भी तिहाड़ जेल के अंदर से फोन पर लगातार बात कर रहा था.

Sep 24, 2024 10:16 (IST)

आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

कर्नाटक के यदागिरी जिले के जिंकारा टांडा गांव में भारी बारिश हुई. यहां कुछ लोग प्याज के खेत में काम कर रहे थे. बारिश से बचने के लिए वे एक मंदिर के पास इमली के पेड़ के नीचे बैठ गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं. तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sep 24, 2024 09:28 (IST)

जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी पटरी से उतरी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर गई. जिसके बाद पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाोही ठप्प हो गई है. इस घटना में स्टेशन की जलापूर्ति वाली पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेन डिरेल की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रेलवे के आधिकारी पहुंच गए हैं. ट्रैक को सुचारू रूप से चलाने में वक्त लगेगा.

Sep 24, 2024 08:48 (IST)

श्रावस्ती में 3 बच्चे डूबे

श्रावस्ती के फत्तूपुर तनाजा गांव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी के किनारे खेल रहे 3 बच्चे नदी में डूब गए हैं. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश जारी है. फिलहाल 1 शव बरामद कर लिया गया है. 

Sep 24, 2024 07:37 (IST)

गाजीपुर में मुठभेड़ मारा गया जाहिद

यूपी के गाजीपुर में इनामी बदमाश जाहिद पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर हो गया. आरोपी पर चलती ट्रेन से नीचे धकेलकर दो सिपाहियों की हत्या का केस दर्ज था. उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था. पिछले महीने 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में जावेद ख़ान और प्रमोद कुमार नाम के दो सिपाहियों को ट्रेन से धकेलकर गिरा दिया गया था. दोनों सिपाही अवैध शराब की तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे थे. 

Sep 24, 2024 07:21 (IST)

वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में सोमवार हुए एक सड़क हादसे में लोक जनशक्ति पार्टी(आर) से वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र की मौत हो गई. पेट्रोल पंप के नजदीक भीषण सड़क हादसे में लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी और जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई.

Sep 24, 2024 06:49 (IST)

Sep 24, 2024 06:48 (IST)

दिल्ली के रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया. पीएम मोदी ने सोमवार को यहां संयुक्तराष्ट्र महासभा से हटकर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

Sep 24, 2024 06:42 (IST)

लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला!

गाजा जंग शुरू होने के बाद लेबनान पर इजराइल ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी