Coronavirus : देशभर में कोरोना के 10,753 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.6 फीसदी

Covid Cases In India : बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. इस लिहाज से कोरोना के मामलों में आज हल्की कमी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 In India: पिछले 24 घंटों में 6,628 लोग ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली:

Corona In India: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा रखी है. इस बीच राहत की खबर ये है कि आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में 6,628 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,23,211 तक पहुंच गई.

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 53,720 है. फिलहाल ठीक होने की दर वर्तमान में 98.69% है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (6.78%) और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.49%) है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,58,625 टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में 397 खुराक दी गई. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : बिहार में जातीय गणना का दूसरा दौर आज से, पूछे जाएंगे ये सवाल

ये भी पढ़ें : एंटीगुआ-बारबुडा कोर्ट ने मेहुल चोकसी के पक्ष में सुनाया फैसला, अब भारत लाना हुआ मुश्किल!

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Illegal Immigrants in India: घुसपैठियों पर Amit Shah-Yogi Vs Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article