"सारी बातें साफ-साफ करते हुए" - पोर्न फिल्म केस पर गिरफ्तारी से छूट के बाद पहली बार बोले राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने एक बयान में कहा, "बहरहाल, दुर्भाग्यवश मुझे पहले ही मीडिया ने 'दोषी' करार दे दिया है, और मेरे परिवार और मुझे बहुत दर्द (लगातार) का सामना करना पड़ा, मेरे मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का जगह-जगह हनन किया गया..."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राज कुंद्रा ने कहा, "ट्रोलिंग, नकारात्मकता और जनता के बीच बनी विषैली छवि मज़बूती को तोड़ देती है..." (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति तथा व्यवसायी राज कुंद्रा, जिन्हें पोर्न फिल्मों को शूट करने और स्ट्रीम करने के आरोपों से जुड़े केसों में हाल ही में गिरफ्तारी से छूट दी गई है, उनके खिलाफ 'गुमराह करने वाले और गैरज़िम्मेदाराना बयानों / आलेखों' पर सोमवार को जमकर बरसे, और दावा किया कि वह कभी भी इस तरह के कॉन्टेंट के निर्माण और वितरण में शामिल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सिर्फ मेरे पीछे पड़ने और फंसाने के लिए किया गया है, और यह भी कहा कि वह केस की सुनवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं.

राज कुंद्रा ने एक बयान में कहा, "बहरहाल, दुर्भाग्यवश मुझे पहले ही मीडिया ने 'दोषी' करार दे दिया है, और मेरे परिवार और मुझे बहुत दर्द (लगातार) का सामना करना पड़ा, मेरे मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का जगह-जगह हनन किया गया..."

47-वर्षीय व्यवसायी राज कुंद्रा ने गोपनीयता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि ट्रोलिंग, नकारात्मकता और जनता के बीच बनी विषैली छवि मज़बूती को तोड़ देती है. उन्होंने कहा, "सारी बातें साफ-साफ करते हुए, मैं अपना चेहरा शर्मिन्दगी से नहीं छिपाता, लेकिन कामना करता हूं कि इस मीडिया ट्रायल के ज़रिये मेरी गोपनीयता पर और हमला नहीं किया जाएगा... मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरा परिवार रहा है, और इस मोड़ पर किसी भी और चीज़ की कोई कीमत नहीं... मेरा मानना है कि यह हर शख्स का अलग न किए जा सकने वाला अधिकार है कि वह सम्मान के साथ जी सके और मैं भी ही प्रार्थना करता हूं... इस बयान को पढ़ने के लिए वक्त निकालने, और आइंदा मेरी गोपनीयता का सम्मान करने का शुक्रिया..."

पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी से चार सप्ताह की छूट दिए जाने के बाद यह राज कुंद्रा की पहली प्रतिक्रिया है. दरअसल, अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज हो जाने के बाद राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार की थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में NIA को बड़ी कामयाबी, फिदायीन हमलावर उमर का सहयोगी गिरफ्तार | Breaking News
Topics mentioned in this article