पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार से मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगी. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि बनर्जी मंगलवार को यहां स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी. उनके सोमवार अपराह्न दो बजे शिलांग पहुंचने की उम्मीद है. टीएमसी ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री शिलांग की अपनी पहली यात्रा के दौरान मंगलवार को क्रिसमस पूर्व कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी. मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
नवंबर 2021 में विपक्षी दल कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे, जिससे टीएमसी राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई थी. टीएमसी के एक पदाधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी के दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. पार्टी नेता ने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे. वह (अभिषेक) इस साल दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
- सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
- बेंगलुरु : दंपति पर "रात 11 बजे के बाद बाहर रहने" के कारण लगा जुर्माना, शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
- हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम बने मुकेश अग्निहोत्री, यहां जानिए कैसा रहा उनका सियासी सफ़र?