केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया : TMC

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘केंद्रीय कक्ष में आज आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति नहीं थीं. क्या उन्हें आमंत्रित किया गया था? उनकी अनदेखी क्यों की गई?’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया. भारतीय संसद की समृद्ध विरासत के उपलक्ष्य में केंद्रीय कक्ष में एक समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने की.

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘केंद्रीय कक्ष में आज आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति नहीं थीं. क्या उन्हें आमंत्रित किया गया था? उनकी अनदेखी क्यों की गई?'' इससे पहले, विपक्षी दलों ने मई में नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई थी. विपक्ष के कम से कम 21 दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. उनकी दलील थी कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मू को करना चाहिए न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: 25 लोगों की मौत का गुनहगार कौन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article