ममता बनर्जी के राज में कानून व्‍यवस्‍था अच्छी, इस मामले में कोई भेदभाव नहीं करतीं : TMC सांसद डोला सेन

NDTV से बात करते हुए डोला ने कहा, 'ममता जी के कार्यकाल में बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर सबसे अच्छा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्‍ली:

Birbhum violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा के मामले में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार चौतरफा निशाने पर है. टीएमसी सरकार पर इस हमले के बीच पार्टी सांसद डोला ने सीएम ममता की तारीफ करते हुए राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छा बताया है. NDTV से बात करते हुए डोला ने कहा, 'ममता जी के कार्यकाल में बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर सबसे अच्छा है. डोला ने कहा,'मुझे याद है 2012 में एक घटना हुई थी बंगाल में, वहां काउंसलर थे शंभू काऊ, उनको आज भी जेल से बाहर नहीं आने दिया. ममता यह नहीं सोचती है कि ये अपने आदमी हैं या बाहर के आदमी हैं. वह बस यही सोचती हैं कि क्या सच है क्या गलत है. टीएमसी सांसद ने कहा, '2012 में भी कोलकाता में ऐसा हुआ था. टीएमसी के नेता अजीत दा गुजर गए. इसके कारण जांच के बाद पता लगा कि काउंसलर जिम्मेदार हैं, वह काउंसलर आज भी जेल के अंदर हैं. 10 साल हो गए. ममता दी ऐसी ही नेता हैं. वे कानून व्‍यवस्‍था के मामले में कोई कंप्रोमाइज नहीं करती.

उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोला और पूछा कि विपक्ष बताए कि गुजरात में बीजेपीपावर में है, वहां क्या हुआ, यह बताने की जरूरत नहीं है. गोधरा में जेनोसाइड हुआ. मोदी की बीजेपी की ओर से मुझे कुछ सलाह लेने की जरूरत नहीं है.बंगाल में नरसंहार करने वाले सीपीएम को भी हम जानते हैं. हालांकि बीरभूम के रामपुरहाट में जो हुआ, वह खराब हुआ. ऐसा नहीं होना चाहिए था. डोला सेन ने कहा, ' बंगाल के राज्यपाल को हटाना ही चाहिए क्योंकि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है यह जो राज्यपाल है इसको संविधान के बारे में पता नहीं और ना ही पोस्ट के बारे में पता है. ये बीजेपी के पार्टी नेता की तरह बात करते हैं उसको जल्द से जल्द हटाना है. टीएमसी की नेता ने कहा कि हम आपको फिर बोल रहे हैं बीजेपी को हम जानते हैं. वह बहुत शक्तिशाली पार्टी है. वह बहुत मजबूत है सब मीडिया को उसने खरीद लिया है. उन्‍होंने कहा कि ममताजी बहुत नीचे से उठकर ऊपर तक पहुंची हैं. बंगाल को ढंग से चला रही हैं. इतना अच्छा विकास कर रही है लेकिन हर एक मीडिया हाउस को बीजेपी ने खरीदकर ममता के पीछे लगा रखा है. 

* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article