संदेशखाली में महिलाओं द्वारा बलात्कार के आरोप के बाद TMC नेता शिबू हाजरा गिरफ्तार

बलात्कार के आरोप लगाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता शिबू प्रसाद हाजरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं द्वारा उनके और पार्टी के एक अन्य सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता शिबू प्रसाद हाजरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और दर्ज FIR में बलात्कार की धाराएं जोड़ दी गई हैं. यह जानकारी पुलिस के अधिकारी ने दी है.

संदेशखाली मुद्दा राज्य में राजनीतिक हलचल के केंद्र में है, विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडलों को गांव में जाने से रोक दिया गया था. 

कौन है शाहजहां शेख?
शेख शाहजहां टीएमसी के नेता हैं. पिछले महीने जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी तो उनके समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया था. इस घटना का कथित मास्टरमाइंड तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को माना जाता है.  ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के मामले में शेख के घर पहुंचे थे.  इस घटना के लगभग एक महीने बाद दर्जनों महिलाओं ने मीडिया के सामने आकर शाहजहां शेख के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.  

Featured Video Of The Day
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सियासत तेज | Syed Suhail