पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं द्वारा उनके और पार्टी के एक अन्य सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता शिबू प्रसाद हाजरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और दर्ज FIR में बलात्कार की धाराएं जोड़ दी गई हैं. यह जानकारी पुलिस के अधिकारी ने दी है.
संदेशखाली मुद्दा राज्य में राजनीतिक हलचल के केंद्र में है, विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडलों को गांव में जाने से रोक दिया गया था.
कौन है शाहजहां शेख?
शेख शाहजहां टीएमसी के नेता हैं. पिछले महीने जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी तो उनके समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया था. इस घटना का कथित मास्टरमाइंड तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को माना जाता है. ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के मामले में शेख के घर पहुंचे थे. इस घटना के लगभग एक महीने बाद दर्जनों महिलाओं ने मीडिया के सामने आकर शाहजहां शेख के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.