त्रिपुरा में टीएमसी नेता गिरफ्तार, पार्टी ने "बीजेपी के गुंडों" पर लगाया हमले का आरोप

टीएमसी (Trinamool Congress) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडों ने सयोनी घोष, सुबल भौमिक, सुष्मिता देब और कुणाल घोष पर "बीजेपी के गुंडों" द्वारा हमला किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

सायोनी घोष पश्चिम बंगाल तृणमूल यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. 

कोलकाता:

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की नेता और अभिनेत्री सयोनी घोष (TMC leader Saayoni Ghosh)को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं टीएमसी (Trinamool Congress) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडों ने सयोनी घोष, सुबल भौमिक, सुष्मिता देब और कुणाल घोष पर "बीजेपी के गुंडों" द्वारा हमला बोला. इस घटनाक्रम के बाद टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने त्रिपुरा दौरे पर जाने का फैसला किया है, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता दिखाई जा सके. अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब देव पर गुंडाराज चलाने का आऱोप लगाया है.

वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा कि सयोनी घोष ने शनिवार रात को त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब की एक सभा में खलल डालने का प्रयास किया. उन्हें ईस्ट अगरतला वुमेन पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार कर रखा गया. पार्टी का कहना है कि हिंसा के दौरान तृणमूल के 6 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस ( Tripura Police) स्टेशन के पास इकट्ठा हुए लोगों पर हमला किया, लेकिन इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

इसी पुलिस स्टेशन में घोष से पूछताछ की जा रही थी. दोपहर बाद घोष को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर हत्या का प्रयास और लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाया गया है. ये गैर जमानती धाराएं हैं और उन्हें आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका. अभिषेक बनर्जी ने इस घटनाक्रम के बाद ट्वीट किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में त्रिपुरा पुलिस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल को उनके अधिकारों के इस्तेमाल से वंचित न किया जाए. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की कई घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं. टीएमसी ने बीजेपी पर उसके कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आऱोप लगाया है.

त्रिपुरा में हिंसा को लेकर दिल्ली में सोमवार को टीएमसी सांसद विरोध प्रदर्शन करेंगे. ममता बनर्जी भी तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर कल दिल्ली पहुंच रही हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी अगरतला जाएंगे. पार्टी का आऱोप है कि नकाब पहने लोगों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया, जहां गिरफ्तार टीएमसी नेता सयोनी घोष को रखा गया था. पुलिस घोष को सुरक्षित वहां से ले गई. जबकि कुणाल घोष समेत कई टीएमसी नेता वहां थे.  आरोप है कि टीएमसी नेता सुबोल भौमिक के घर पर तोड़फोड़ की गई है. 

Advertisement