मुकुल रॉय ने 'Z श्रेणी' की सुरक्षा सरेंडर की, वापस नहीं ली गई : केंद्र

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद मुकुल रॉय और उनके पुत्र शुभ्रांग्शु पिछले हफ्ते कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत टीएमसी में शामिल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद मुकुल रॉय TMC में शामिल हो गए हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तृणमूल कांग्रेस में 'वापसी' की है मुकुल रॉय ने
उन्‍होंने केंद्र से वीआईपी सुरक्षा हटाने का आग्रह किया था
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे स्‍वीकार कर लिया है
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी के कुछ दिनों बाद पूर्व BJP नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने केंद्र से उनकी VIP सुरक्षा हटाने का आग्रह किया, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रॉय को प्रदत्त ‘Z श्रेणी' की वीआईपी सुरक्षा उनसे वापस ले ली गई है. गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा कि रॉय ने ‘Z श्रेणी' की वीआईपी सुरक्षा को सरेंडर किया है यह उनसे वापस नहीं ली गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 67 वर्षीय रॉय की सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस बुलाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि रॉय को पार्टी विरोधी कथित गतिविधियों के चलते 2017 में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें भगवा पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था.

'लोहा गर्म हो तभी करें वार' : बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस की रणनीति...

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद रॉय और उनके पुत्र शुभ्रांग्शु पिछले हफ्ते कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत टीएमसी में शामिल हो गए थे. हालांकि, रॉय कृष्णानगर उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव जीत गए थे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रॉय ने केंद्र को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा हटाने को कहा था, जिसे अब प्रभावी कर दिया गया है. भाजपा में शामिल होने के बाद रॉय को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ की ‘वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जो इस साल मार्च-अप्रैल में पश्चिम बंगाल में विधानसभा से ठीक पहले बढ़ाकर ‘जेड' श्रेणी की कर दी गई थी.

रॉय जब भी पश्चिम बंगाल में कहीं जाते थे, तो हर बार उनके साथ सीआरपीएफ के करीब दो दर्जन सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी होती थी.  सूत्रों ने बताया कि रॉय के पुत्र को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की अपेक्षाकृत छोटी टुकड़ी की सुरक्षा दी गई थी, वह भी वापस ले ली गई है. अब रॉय और उनके बेटे को राज्य पुलिस सुरक्षा मुहैया कर रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Canada Election Result 2025 | Donald Trump | Russia Ukraine War | NDTV