संसदीय दल में यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी जाएंगे, TMC ने 48 घंटे में मारी पलटी

पठान के नाम की घोषणा जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा नीत एक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में की गई, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा. लेकिन अब अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ऑपरेशन सिंदूर’ पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी का नेतृत्व करेंगे ये सांसद.
कोलकाता:

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जबकि केंद्र सरकार ने इसके लिए यूसुफ पठान को चुना था. लेकिन अब अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आ रहा है. वह सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं और पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं.  बता दें कि केंद्र ने सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को जेडीयू के संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया था. 

यूसुफ पठान नहीं अभिषेक बनर्जी

टीएणसी सांसद यूसुफ पठान ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख को सामने रखने के लिए गठित केंद्र के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से खुद को अलग कर लिया है. ये जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी. केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत का संदेश देने के लिए विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पठान को शामिल किया था. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि वह कूटनीतिक प्रयास का बहिष्कार नहीं कर रही है. वह केवल यह चाहती है कि उसे अपना प्रतिनिधि चुनने की अनुमति दी जाए.

पठान के नाम की घोषणा जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा नीत एक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में की गई, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा. तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर और बहरामपुर से लोकसभा सदस्य ने प्रतिनिधिमंडल से हटने का फैसला किया है.

Advertisement

'केंद्र ने पार्टी से नहीं की बात'

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. हालांकि, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया था.सूत्रों ने यह नहीं बताया कि पठान ने यह फैसला क्यों लिया लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दोनों ने सोमवार को कहा कि केंद्र को प्रतिनिधिमंडलों के लिए पार्टी के उम्मीदवार के संबंध में फैसला नहीं करना चाहिए.

Advertisement

इनपुट-भाषा

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विदेश से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार के प्रति अपनी पार्टी के समर्थन की पुष्टि करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के भारत के रूख को सामने रखने संबंधी बहुदलीय राजनयिक मिशन का बहिष्कार नहीं कर रही हैं. केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर अपने प्रतिनिधि भेजेगी.

Advertisement

'राजनयिक मिशन का बहिष्कार नहीं कर रहे'

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि हम बहिष्कार कर रहे हैं या नहीं जा रहे हैं. उन्हें पार्टी को सूचित करना होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि संसदीय दल संसद में विधेयकों पर चर्चा करता है. यह संसद से संबंधित निर्णय लेता है और वह भी पार्टी से परामर्श के बाद. मैं लोकसभा और राज्यसभा में संसदीय दल की अध्यक्ष हूं. हालांकि हमें कभी सूचित नहीं किया जाता है. अगर वे हमें सूचित करते हैं तो हम निश्चित रूप से अपना प्रतिनिधि भेजेंगे. हम क्यों नहीं भेजेंगे? यहां विवाद का कोई मुद्दा नहीं है. हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

Advertisement

इस बीच अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र एकतरफा फैसला नहीं कर सकता कि कौन किस पार्टी का प्रतिनिधित्व करेगा. यह संबंधित पार्टी नेतृत्व द्वारा तय किया जाना है. उन्होंने कहा अगर आप एक प्रतिनिधि मांगेंगे, तो हम आपको पांच नाम देंगे. लेकिन केंद्र को भी अपनी अच्छी मंशा दिखाने और विपक्ष के सभी दलों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है.

केंद्र ने यूसुफ पठान को चुना था

बता दें कि रविवार को केंद्र ने सात प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के नामों की ऐलान किया था, जिसमें विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल होंगे, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' की पृष्ठभूमि में आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को सामने रखने के लिए दुनिया की राजधानियों की यात्रा करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद (दोनों भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी (द्रमुक) और सुप्रिया सुले (राकांपा-एसपी) कर रहे हैं. वे कुल 32 देशों और बेल्जियम के ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय का दौरा करेंगे.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan Spy News: NDTV पर जासूसी के आरोपियों के दस्तावेज, सामने आया गजाला और यामीन का पासपोर्ट