टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस के आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Tillu Tajpuriya Murder Case: टिल्लू ताजपुरिया को प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने जेल में मार डाला था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मौत के घाट उतारने वाले चारों आरोपियों दीपक तीतर, योगेश टुंडा, रियाज और राजेश को 4 दिन स्पेशल सेल की कस्टडी में भेजा गया है. हालांकि पुलिस की तरफ से सात दिन की रिमांड की गई थी. टिल्लू ताजपुरिया को मौत के घाट उतारने वाले सभी आरोपियों को सुरक्षा कारणों से सुबह ही पटियाला हाउस कोर्ट के लॉकअप में स्पेशल सेल लेकर पहुंच गई थी.

जिसके बाद चारो को जज के सामने पेश करके सभी की स्पेशल सेल कस्टडी की मांग की गई. चारो गोगी गैंग के सदस्य है जिन्होंने जितेंद उर्फ गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या का बदला जेल में टिल्लू ताजपुरिया को मारकर लिया था. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के वक्त तिहाड़ जेल में ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें घटना के वक्त कथित तौर पर मूक दर्शक बने रहने के लिए वापस तमिलनाडु भेजा जाएगा.

जेल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.  यह कदम तब उठाया गया है जब दिल्ली कारागार के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तमिलनाडु पुलिस को पत्र लिखकर उनसे अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि टीएनएसपी के अधिकारियों के साथ उनके कर्मियों की कथित लापरवाही के संबंध में एक बैठक भी की गयी जिसमें उन्होंने अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Advertisement

एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु पुलिस ने अपने सात कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें वापस बुलाया है.''तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है. गौरतलब है कि ताजपुरिया की कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार की सुबह हत्या कर दी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मौत

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली : गोविंदपुरी में वकील के ऑफिस में एक शख्स की गोली मार कर हत्या

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान वापस लौटने पर लोगों ने सुनाई आपबीती, कहा- बहन की शादी है फिर भी...