तिहाड़ जेल में पांच कैदी जख्मी
नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में 5 कैदियों की एक साथ घायल होने की घटना सामने आयी है. यह घटना मंगलवार 3 जनवरी की है. बताया जा रहा है कि इन पांच कैदियों ने अपने आप को घायल किया है. यह सभी कैदी जेल नंबर तीन के वार्ड 1 में भर्ती थे. घटना के बाद इन सभी को पहले जेल के अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इसके बाद वहां से डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में फ़र्ज़ी भर्ती; 47 लोगों के बायोमीट्रिक सैम्पल फेल, वेतन रोका गया
जेल के सूत्रों के अनुसार, इन सभी कैदियों ने अपने को घायल करने के बाद फंदे से लटकने की भी कोशिश की थी. यानी सभी ने एक साथ आत्महत्या की भी कोशिश की थी. वहीं इस मामले पर डीजी तिहाड़ संदीप गोयल का कहना है कि सभी कैदी घायल जरूर हुए हैं लेकिन किसी ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की है.
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र