Advertisement

तिहाड़ जेल के अधिकारी केजरीवाल को इलेक्ट्रिक केतली, मेज, कुर्सी उपलब्ध कराएं : कोर्ट

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल के वकील द्वारा दाखिल एक आवेदन पर निर्देश पारित किया, जिन्होंने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक को पानी गर्म करने और चाय पीने के लिए एक इलेक्ट्रिक केतली की आवश्यकता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “चिकित्सा स्थिति” को देखते हुए उन्हें एक इलेक्ट्रिक केतली और किताबें पढ़ने के लिए एक मेज और एक कुर्सी प्रदान करें.
अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में एक अप्रैल को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल के वकील द्वारा दाखिल एक आवेदन पर निर्देश पारित किया, जिन्होंने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक को पानी गर्म करने और चाय पीने के लिए एक इलेक्ट्रिक केतली की आवश्यकता है.

Advertisement

आवेदन में कहा गया, “जेल में हालांकि, केवल जेल नियमों के अनुसार ही चाय उपलब्ध कराई जाती है.” वकील ने कहा कि जब न्यायाधीश ने एक अप्रैल को केजरीवाल को जेल भेज दिया था, तो उन्हें कुर्सी और मेज उपलब्ध कराने के लिए एक आवेदन दायर किया गया था, लेकिन कोई निर्देश जारी नहीं किया गया.

न्यायाधीश ने कहा, “अभियुक्त की चिकित्सा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक केतली उपलब्ध कराने का अनुरोध स्वीकार किया जाता है...आवेदक को किताबें पढ़ने के लिए मेज और कुर्सी की आवश्यकता से जुड़े अनुरोध पर विचार करने के बाद पहले ही इसकी अनुमति दी जा चुकी है और संबंधित जेल अधीक्षक को जेल नियमावली के अनुसार आरोपी को एक कुर्सी और एक मेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाता है.”

न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को केजरीवाल के अधिकृत वकील को जेल नियमावली की एक प्रति उपलब्ध कराने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप नेता पर दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश, नीति का मसौदा तैयार करने और उसके कार्यान्वयन में शामिल होने का आरोप लगाया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 2024 | पूरा भरोसा है कि 400 पार जाएंगे : NDTV से Rajnath Singh | BJP | EXCLUSIVE

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: