गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने बढ़ाई गश्त 

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रही है. किराएदारों और नौकरों का सत्यापन भी किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली के बड़े बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों से भी बैठकें कर रहे हैं. साथ ही उन्हें सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दे रहे हैं. पुलिस ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध लगने पर इसके बारे में सूचित करने का भी आग्रह किया है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रही है. किराएदारों और नौकरों का सत्यापन भी किया जा रहा है. साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में भी औचक निरीक्षण भी जारी है, ताकि असामाजिक तत्व या कोई संदिग्ध इन जगहों को ठिकाना नहीं बना सके.

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है और आतंकवाद-रोधी उपाय मजबूत किए गए हैं. दिल्ली पुलिस किसी भी असामाजिक तत्व या आतंकवादी को अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देंगे. 

Featured Video Of The Day
Global Investors Summit 2025 में पहुंचे PM Modi, Mohan Yadav ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article