"तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी" : महाठग ने LG से की जेल अधिकारियों की शिकायत

सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा, "तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी है. दुनिया को यह बताने के लिए तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाता है".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले में उप राज्यपाल से शिकायत करते हुए मामले की जांच की मांग की है.

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले में उप राज्यपाल से शिकायत करते हुए मामले की जांच की मांग की है. एलजी को लिखे पत्र में केश चंद्रशेखर ने कहा कि जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होना सुरक्षा में सेंध है.

सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि जेल से उसका सीसीटीवी फुटेज असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने लीक किया. पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दीपक शर्मा और जय सिंह पर उसे धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. 

सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने उसे धमकी देकर EOW के सामने दिए गए बयान को वापस लेने को कहा. 

सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा, "तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी है. दुनिया को यह बताने के लिए तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाता है".

यह भी पढ़ें-
सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया
हांगकांग की मॉडल की लापता खोपड़ी सूप के एक बर्तन में मिली, फ्रीज में मिले थे शरीर के अंग

Featured Video Of The Day
Canada News: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली रैली | Breaking News
Topics mentioned in this article