अरावली की पहाड़ियों में तीन युवकों की पैर फिसलने से मौत

अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था. बारिश के बाद गड्ढे में पानी की गहराई बढ़ गई ,जिसके कारण हादसा हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को तीनों के शवों को सौंप दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

गुरुग्राम में गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है. दरअसल, सुरजीत आशीष और देवेंद्र ये तीनों अरावली की पहाड़ियों में घूमने गए थे. बारिश के चलते बने झरने को देखने गए थे, लेकिन पैर फिसलने से तीनों उसमें गिर गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक इटावा के रहने वाले थे. अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था. बारिश के बाद गड्ढे में पानी की गहराई बढ़ गई ,जिसके कारण हादसा हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को तीनों के शवों को सौंप दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के 7 दिन, आतंकी आमिर की भाभी ने NDTV को क्या बताया?
Topics mentioned in this article