गुरुग्राम में गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है. दरअसल, सुरजीत आशीष और देवेंद्र ये तीनों अरावली की पहाड़ियों में घूमने गए थे. बारिश के चलते बने झरने को देखने गए थे, लेकिन पैर फिसलने से तीनों उसमें गिर गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक इटावा के रहने वाले थे. अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ था. बारिश के बाद गड्ढे में पानी की गहराई बढ़ गई ,जिसके कारण हादसा हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को तीनों के शवों को सौंप दिया है.
Featured Video Of The Day
Noida Techie Death Case: नाले में कूदने वाले डिलीवरी एजेंट ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी! Yuvraj














