गुजरात में कार-ट्रक टक्कर में तीन महिलाओं की मौत, गाड़ी चला रही महिला घायल

गुजरात के कच्छ जिले के भुज कस्बे के समीप गुरुवार तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई. (फाइल फोटो)
भुज (गुजरात):

गुजरात के कच्छ जिले के भुज कस्बे के समीप गुरुवार तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई. यह दुर्घटना मनकुवा-सुखपार मार्ग पर उस समय हुई जब महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम से कार से लौट रही थीं. मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई पी जडेजा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया. 

Gujarat में Dwarka के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

उन्होंने बताया कि प्रमिलाबेन वर्सानी (45), शीलू वर्सानी (25), सविता हिरानी (45) भरासर गांव की रहनेवाली थीं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कार चला रहीं महिला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कोरोना के नए वेरिएंट ने उड़ाई नींद, विदेश से आने वालों के लिए टेस्ट अनिवार्य

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Stock Market: 2025 में कैसा होगा Share Market? इन सेक्टर में करें निवेश | NDTV India