हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).
शिमला:
हिमाचल प्रदेश सरकार निर्माणाधीन कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन यातायात-पर्यटक थाने स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को यह जानकारी दी. चार लेन वाले राजमार्ग के कीरतपुर-नेरचौक खंड पर जून तक काम पूरा होने की संभावना है.
एक सौ इक्यानवे किलोमीटर लंबे राजमार्ग का लगभग 182 किलोमीटर हिस्सा तीन जिलों कीतरपुर, मनाली और नेरचौक में पड़ता है. सुक्खू ने संबंधित विभागों को इन थानों के क्षेत्राधिकार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया और कहा कि राजमार्ग पर दुर्घटनाओं के मामले में त्वरित सहायता सुनिश्चित की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात स्थिति में समय पर इलाज के लिए तीनों जिलों में ट्रॉमा सेंटर भी चिन्हित किए जाएंगे. हाईवे पर कुछ स्थानों पर एंबुलेंस और रिकवरी वाहनों की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें :
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Tej Pratap के घर मकर संक्रांति पर Lalu समेत सत्ता और विपक्षी नेताओं का जमावड़ा |














