वायनाड:
केरल वन विभाग ने बुधवार को तीन बाघों की मौत की जांच के आदेश दिए, जिनके शव इस पहाड़ी जिले में दो स्थानों पर पाए गए. कुरिच्याड वन रेंज के अंदर दो बाघ मृत पाए गए, जबकि एक अन्य बाघ का शव यहां व्याथिरी वन प्रभाग के अंतर्गत एक बागान में मिला.
उन्होंने बताया कि कुरिच्याड क्षेत्र में गश्त कर रहे वन अधिकारियों को दो मृत बाघ मिले, जबकि कुछ वनकर्मियों को बागान के अंदर एक अन्य बाघ का सड़ा-गला शव मिला.
वन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने घटना की जांच करने और सटीक कारण का पता लगाने के लिए एक विशेष दल के गठन का आदेश दिया.
मंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व मुख्य वन संरक्षक (उत्तरी सर्किल) के एस दीपा करेंगी.मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जाए.
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया