इंदौर में 10 साल पुराना 5 मंजिला मकान गिरा, 6 लोगों के दबे होने की सूचना, 9 घायल अस्पताल में भर्ती

इमारत के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना थी, जिनमें से 6 व्यक्तियों को निकाल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों को मलबे से निकालने की मुहिम जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात तीन मंजिला मकान गिर गया, जिसमें कई लोग फंसे हैं.
  • मलबे से सात लोगों को निकाला गया है, जबकि अन्य दबे व्यक्तियों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.
  • हादसे की शिकार इमारत आठ से दस साल पुरानी बताई गई है, और इसका कुछ हिस्सा पड़ोसी भवन पर भी गिरा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात पांच मंजिला एक मकान गिर गया, जिसके मलबे से 9 लोगों को निकाला गया, जबकि 6 लोग इसमें अब भी फंसे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं तथा राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार इमारत आठ से 10 साल पुरानी है.

उन्होंने बताया कि इमारत के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना थी, जिनमें से सात व्यक्तियों को निकाल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों को मलबे से निकालने की मुहिम जारी है. महापौर ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा है. चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली काट दी गई है और पुलिस तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने की कोशिश कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing पर जारी खींचतान, Upendra Kushwaha संग बनेगी बात ?
Topics mentioned in this article