चेन्नई में रेफ्रिजरेटर फटने के बाद जहरीले धुएं से तीन लोगों की मौत

जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, वहां रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद जहरीली गैस फैल गयी और उसमें सांस लेने से तीन लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
चेन्‍नई:

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के उरापक्कम में शुक्रवार को रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद उसमें से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी राहुल नाध ने यह जानकारी दी. यह परिवार जिस घर में रहता है, वहां रखे हुए रेफ्रिजरेटर में विस्फोट हुआ. जिलाधिकारी ने उरापक्कम रेलवे स्टेशन के पास मकान की पहली मंजिल पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस हादसे में एक महिला और उसकी छह साल की बेटी घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, वहां रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद जहरीली गैस फैल गयी और उसमें सांस लेने से तीन लोगों की मौत हो गई.

जिलाधिकारी राहुल नाध ने कहा, ‘‘घर को करीब एक साल तक बंद रखा गया था और लंबे समय से फ्रिज का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. इस बात की जांच चल रही है कि यह विस्फोट शॉर्ट सर्किट के कारण तो नहीं हुआ.''उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि यदि लंबे समय से रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे बिजली के उपकरण उपयोग में नहीं आ रहे हैं तो उनकी जांच करवाएं.

* गुजरात चुनाव : इसुदान गढ़वी होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
* इमरान पर हुए हमले की पाकिस्तानी सेना ने की निंदा, जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article