जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर तीन प्रमुख उम्मीदवार करोड़पति हैं. निर्वाचन आयोग को सौंपे गए चुनावी हलफनामों से यह जानकारी मिली है. उधमपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.
उन्होंने और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक कांता अंडोत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे में क्रमशः 1.79 करोड़ रुपये और 1.76 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति दिखाई है, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में उनकी संपत्ति क्रमश: 7.27 लाख रुपये और 10.62 लाख रुपये थी.
चौधरी लाल सिंह (65) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धनशोधन मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को उधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने हलफनामा भी दिया है.
चौधरी लाल सिंह को उनकी पत्नी द्वारा संचालित एक शैक्षिक ट्रस्ट के खिलाफ धनशोधन मामले में ईडी ने पिछले साल सात नवंबर को गिरफ्तार किया था. हालांकि तीन हफ्ते बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
अपने नये हलफनामे में, चौधरी लाल सिंह ने अपनी चल संपत्ति का मूल्य 26,53,027 रुपये और अचल संपत्ति का मूल्य 1.53 करोड़ रुपये बताया है. वर्ष 2024 में उनकी पत्नी की चल संपत्ति 76.60 लाख रुपये और अचल संपत्ति एक करोड़ रुपये की है.
नये हलफनामे के अनुसार संपत्ति में उनके पास 45,000 रुपये की नकदी और उनकी पत्नी के पास 40,000 रुपये की नकदी हैं. इसके अनुसार उनके और उनकी पत्नी के तीन-तीन बैंक खातों में क्रमशः 11.63 लाख रुपये और 25.40 लाख रुपये से अधिक की राशि हैं.
हलफनामे के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार पर 20.34 लाख रुपये की देनदारी है, जिसमें यूको बैंक का 15.34 लाख रुपये का कर्ज भी शामिल है, जबकि उनकी पत्नी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच लाख रुपये का कर्ज है.
उन्होंने 2009 में अपनी चल संपत्ति 2,27,378 रुपये और अचल संपत्ति पांच लाख रुपये घोषित की थी, जबकि उनकी पत्नी की अचल और चल संपत्ति क्रमशः 5,62,000 रुपये और पांच लाख रुपये घोषित की गई थी.
उनके अलावा, इस सीट पर दो और करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के उम्मीदवार जी. एम. सरूरी शामिल हैं.
वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों में उधमपुर सीट से जीत दर्ज करने वाले जितेंद्र सिंह ने अपनी चल संपत्ति 3.33 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 3.71 करोड़ रुपये की बताई है. उनकी पत्नी मंजू सिंह की चल संपत्ति 88.88 लाख रुपये और अचल संपत्ति 66 लाख रुपये आंकी गई है.
हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी के पास 2,828,247 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 500 ग्राम सोना और 151,500 रुपये की नकदी शामिल हैं.
इसके अनुसार सरूरी के पास 51,924,450 रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 8,407,755 रुपये की अचल संपत्ति है. इस सीट के लिए निर्दलीयों समेत 12 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं.