पहले बेटे को फांसी पर लटकाया... फिर दंपत्ति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड की ये कहानी हैरान कर देगी

Kolkata Suicide Case : मृतकों के एक रिलेटिव ने बताया कि रॉय का किसी अन्य रिलेटिव से किसी वित्तीय मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दक्षिण कोलकाता के कस्बा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हल्टू स्थित अपने घर में मंगलवार को एक दंपत्ति और उनके बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतकों की पहचान ऑटो चालक सोमनाथ रॉय (40) उनकी पत्नी सुमित्रा रॉय (35) और उनके ढाई वर्षीय बेटे रुद्रनील रॉय के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति ने बच्चे को फंदे पर लटकाने के बाद आत्महत्या की है.

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी सामने आएगी. जांच अधिकारियों को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. हालांकि, पुलिस ने इस नोट के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. शुरुआती जांच के अनुसार, आर्थिक संकट के कारण दंपति ने यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

मृतकों के एक रिलेटिव ने बताया कि रॉय का किसी अन्य रिलेटिव से किसी वित्तीय मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

बता दें कि हाल ही में, कोलकाता के पूर्वी बाहरी इलाके में तंगरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए थे. मृतकों में दो महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल थी. बाद में पता चला कि उनकी हत्या उनके पतियों ने की थी, जो सगे भाई थे.

दोनों भाइयों ने अपने घर से दूर जाकर आत्महत्या करने का भी इरादा किया था. लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में भी, परिवार पर भारी कर्ज के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट ने उन्हें ऐसा कठोर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया था.

Featured Video Of The Day
World Elephant Day: जयपुर में हाथियों का फैशन शो, देखें केक और उत्सव का विडीयो | NDTV India