बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़, तीन की मौत

पीटीआई के मुताबिक भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगदड़ में 5 लोग घायल हुए हैं.
कोलकाता/नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. यह कार्यक्रम आसनसोल में हो रहा था. 

पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया है कि सामूहिक सभा के लिए उचित अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता, भाजपा के शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उनके जाने के बाद भगदड़ मची.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफरा-तफरी मची, क्योंकि लोग उस मंच के करीब पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, जहां आयोजक, एक धार्मिक संगठन कंबल बांट रहे थे. इसमें पांच लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एक अनाम पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Tahawwur Rana को ले जाया जा सकता है | NIA | Kishtwar | PM Modi | Varanasi
Topics mentioned in this article