गुरुग्राम में सील किए गए तीन फार्महाउस, अधिकारियों ने कहा- अवैध रूप से बनाए गए

सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य के मामले की सुनवाई के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुपालन में पुलिस की मदद से सीलिंग की गई

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम में अधिकारियों ने सोहना में दमदमा झील के पास तीन फार्महाउस को यह कहते हुए सील कर दिया कि उनका निर्माण अवैध रूप से किया गया है. जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) अमित मधोलिया ने मंगलवार को कहा, "ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस हैं. तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें अरावली रेंज में बिना किसी अनुमति के विकसित किया गया था."

सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य के मामले की सुनवाई के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुपालन में पुलिस की मदद से सीलिंग की गई.

मधोलिया के नेतृत्व में एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सोहना के नायब तहसीलदार लच्छीराम की उपस्थिति में आदेश का पालन किया.

इस मौके पर सदर सोहना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और एक पुलिस टीम वहां तैनात थी.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: China ने PAK को भारत की सैन्य जानकारियां दी | X-Ray Report | NDTV India
Topics mentioned in this article