Facebook पर एक खौफनाक मजाक ने ली 3 लोगों की जान, नवजात की भी मौत

फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक नवजात भी शामिल है. एक परित्यक्त बच्चे के संबंध में केरल पुलिस (Kerala Police) की जांच में यह खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस ने रेशमा को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोल्लम:

फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक नवजात भी शामिल है. एक परित्यक्त बच्चे के संबंध में केरल पुलिस (Kerala Police) की जांच में यह खुलासा हुआ. केरल के कोल्लम जिले में इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक बच्चा सूखे पत्तों के ढेर में मिला था. नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की मां है. महिला को जून में गिरफ्तार किया गया.

जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक (Facebook) पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिए छोड़ दिया था, हालांकि वह व्यक्ति से कभी मिली नहीं थी. पुलिस के अनुसार महिला की शादी विष्णु नामक व्यक्ति से हुई थी. महिला ने उसे या परिवार के किसी सदस्य को कभी नहीं बताया था कि वह मां बनने वाली है. महिला के फेसबुक मित्र की जांच के दौरान पुलिस ने महिला की ननद आर्या और भांजी ग्रीष्मा को पूछताछ के लिए बुलाया.

फेसबुक ने 15 मई-15 जून 2021 के दौरान तीन करोड़ सामग्रियों पर कार्रवाई की

पुलिस ने उन्हें इसलिए तलब किया क्योंकि रेशमा अपने कई फेसबुक अकाउंट में से एक को आर्या के नाम पर लिए गए सिम से चलाती थी, हालांकि इस घटना में रोचक मोड़ तब आया जब दोनों महिलाओं (आर्या और ग्रीष्मा) ने कथित रूप से नदी में कूदकर जान दे दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रीष्मा के एक पुरूष मित्र से पूछताछ की, जिसने खुलासा किया कि आर्या और ग्रीष्मा ने आनंदू नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और वे रेशमा से मजाक करती थीं.

Advertisement

पुलिस को पता चला कि कथित रूप से आत्महत्या से पहले आर्या ने अपनी सास को इस मजाक के बारे में बताया था. आर्या के पति ने बाद में मीडिया को बताया कि वह पुलिस का शुक्रगुजार है, जिसने यह पता लगाया कि उसकी पत्नी ने आखिर जान क्यों दी. उसने बताया कि उसे इस मजाक के बारे में कोई भनक नहीं थी. रेशमा की गिरफ्तारी की खबर सुनकर विदेश से लौटे उसके पति ने बताया कि अगर उसे किसी ने भी इस बारे में बताया होता तो शायद वह ऐसा होने से रोक सकता. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रेशमा एक पृथक-वास केंद्र में न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement

VIDEO: हैदराबाद : पति ने पत्नी की हत्या कर शव सूटकेस में डालकर फेंका

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: दिल्ली के प्रगति... कालकाजी मंदिर पहुंची CM Rekha Gupta ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article