दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने व्हाट्सऐप पर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक वकील को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.वकील मंजीत सिंह ने बुधवार को विशेष शाखा की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने व्हाट्सऐप के स्क्रीनशॉट तथा फोन करने वाले की ट्रूकॉलर ऐप पर उपलब्ध सूचना भी इकाई को सौंपी थी.
प्राथमिकी के अनुसार, अपनी शिकायत में सिंह ने अस्थाना की डीपी वाले फोन से की गई व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है जिसमें शिकायतकर्ता को झूठे मामलों में फंसाने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर देने जैसे अन्य दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. पुलिस ने कहा कि कथित फोनकर्ता ने व्हाट्सऐप एवं ट्रूकॉलर ऐप पर अस्थाना की तस्वीर का इस्तेमाल किया. इसने कहा कि इस संबंध में विशेष शाखा थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
- "राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया"- NDTV से बोले जयंत चौधरी
- ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 'फंसाने' की थी कोशिश, जांच रिपोर्ट की खामियों से सामने आया सच
- "सही ठहराने की कोशिश न करें"- यासीन मलिक पर इस्लामिक देशों के संगठन की टिप्पणी की भारत ने की निंदा
Video : राज्यसभा चुनाव को लेकर खुलकर बोले जयंत चौधरी, कहा- मैंने राज्यसभा जाने के लिए जिद नहीं की