मुंबई में 3 दिन के अंदर बड़े ब्‍लास्‍ट की धमकी, डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम का आया मेल

धमकी भरे मेल में यह भी उल्लेख किया गया है कि धमाका कब और कहां होगा, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती, इसलिए इसे हल्के में न लिया जाए और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो
मुंबई:

डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें आने वाले तीन दिनों के भीतर देश या महाराष्ट्र में किसी बड़े बम धमाके की आशंका देते हुए धमकी दी गई है. मेल में कहा गया है कि सोमवार से बुधवार के बीच कभी भी अचानक बड़ा ब्लास्ट हो सकता है. 

धमकी भरे मेल में यह भी उल्लेख किया गया है कि धमाका कब और कहां होगा, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती, इसलिए इसे हल्के में न लिया जाए और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए.

मेल में यह भी कहा गया है कि धमाका राज्य में या देश के किसी अन्य हिस्से में भी हो सकता है. इस धमकी भरे मेल के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान व लोकेशन का पता लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

(विस्तृत जानकारी का इंतजार...)

Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया