"गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं" : कोरोना को लेकर सरकार पर तल्ख टिप्पणी के बाद बोले अनुपम खेर

अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीट में लिखा, "गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफों के लिए जाने जाते हैं अनुपम खेर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को एक 6 लाइन की एक कविता ट्वीट की. जिसे डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफों के लिए जाने जाते रहे अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस हफ्ते की शुरुआत में एनडीटीवी से बातचीत में कोविड-19 संकट पर नियंत्रण के मामले में केंद्र सरकार पर कड़ी टिप्‍पणी की थी. जिसे मोदी सरकार की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा था.

अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीट में लिखा, "गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है."

खेर, जो कि अक्सर प्रधानमंत्री की तारीफ करते नजर आते हैं और मोदी सरकार का मजबूती से बचाव करते हैं, ने बुधवार को एनडीटीवी से कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार कोरोना संकट का प्रबंधन करने में "फिसल" गई. 

उन्होंने माना कि, "कहीं न कहीं वे लड़खड़ा गए... यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जीवन में और भी बहुत कुछ है." खेर ने यह भी कहा था कि सरकार को उसके कदमों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना जरूरी है.

READ ALSO: ''छवि बनाने के अलावा जिंदगी में और भी बहुत कुछ है'' : क्‍या अनुपम खेर ने की केंद्र सरकार की आलोचना?

Advertisement

अनुपम से पूछा गया था कि क्‍या सरकार के प्रयास अपनी छवि बनाने के बजाय राहत उपलब्‍ध कराने पर अधिक केंद्रित होने चाहिए थे और कोविड से प्रभावित परिवार के हॉस्पिटल बेड के लिए गिड़गिड़ाते, शवों को नदी में बहते और मरीजों को संघर्ष करते हुए देखना उन्‍हें कैसा महसूस हुआ? इस सवाल पर बॉलीवुड एक्‍टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ज्‍यादातर केसों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए यह महत्‍वपूर्ण है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है. 

मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्‍यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा, लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टी के लिए इसे फायदे के लिए इस्‍तेमाल करना भी ठीक नहीं है.'

Advertisement

वीडियो: सरकार अभी भी स्थिति को संभाल सकती है : अनुपम खेर

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article