"गुटबाजी करने वाला जीवन में कभी सफल नहीं होता" : नाम लिए बिना गहलोत का पायलट पर निशाना

अशोक गहलोत ने हालांकि अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर अजमेर से 'जन संघर्ष पदयात्रा' शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अशोक गहलोत ने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर में लोगों को जोड़ते हुए आगे बढ़े हैं.
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने पराए की बात करने वाले और गुटबाजी करने वाले अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाले ही लोकतंत्र में सफल होते हैं और उन्होंने अपने जीवन में हमेशा यही प्रयास किया है.

गहलोत कांग्रेस नेता पंडित दिवंगत नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में कामयाब वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है. जो अपने पराए की बात करता है जो गुटबाजी पैदा करता है कभी कामयाब नहीं हो सकता जिंदगी में. ये भावना रखना जरूरी है.''

गहलोत ने हालांकि अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को अजमेर से 'जन संघर्ष पदयात्रा' शुरू की है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘एक कहावत है क‍ि आप बड़ी लाइन खींचो, बजाय क‍ि दूसरे की लाइन काटो. हमेशा मैंने वहीं काम किया. लाईन बड़ी खींचने के लिए (पार्टी के प्रति) पूरी निष्‍ठा, पूरी ईमानदारी, पूरी प्रतिबद्धता चाहिए. ...पार्टी की नीतियों व उसके सिद्धांतों के प्रति जिंदगी लगा दी मैंने. (पार्टी) नेता के प्रति विश्वास जीतने के लिए आपको पार्टी के लिए प्रतिबद्धता से काम करना पड़ता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग गुटबाजी में लिप्त हैं... थारी-म्हारी करते हैं... वह कभी कामयाब नहीं हो सकते. ऐसे लोग पार्टी के निष्ठावान नहीं होते. लॉयल्‍टी (वफादारी) बहुत जरूरी है.''

गहलोत ने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर में लोगों को जोड़ते हुए आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा, 'किसी का भी आदमी हो, मैंने उस समय सभी को इस सोच के साथ चुना कि वह कांग्रेस, पार्टी आलाकमान और सोनिया गांधी का व्यक्ति है. मैंने सभी का सम्मान और मान किया और लोगों का दिल जीतकर आगे बढ़ा.'

Advertisement

मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि असली मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी हैं न क‍ि विभाजनकारी राजनीति.

यह भी पढ़ें-
राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं : मोदी का कटाक्ष

प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत के भाषण के दौरान "मोदी-मोदी" का नारा लगाने वाली भीड़ को इशारे से शांत कराया

"लोकतंत्र में किसी से दुश्मनी नहीं होती...": नाथद्वारा में PM मोदी की मौजूदगी में बोले CM अशोक गहलोत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey
Topics mentioned in this article