देश में इस साल 20.78 किलोमीटर प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग

मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 में 10,237 किलोमीटर 2020-21 में 13,327 किलोमीटर और 2021-22 में 10,457 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की गति चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान 20.78 किलोमीटर प्रतिदिन रही. आधिकारिक आंकड़ों में ये जानकारी दी गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राजमार्ग विकास की गति बनाये रखने और 2023-24 में 12,500 किलोमीटर राजमार्ग बनाने की योजना बनाई है.

मंत्रालय ने मंत्रिमंडल के लिए तैयार अक्टूबर महीने की अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है, "इस अवधि के दौरान 2,595 किलोमीटर की परियोजनाएं आवंटित की गई. जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 5,007 किलोमीटर था. मंत्रालय ने 2023-24 में अक्टूबर तक 4,474 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया है. पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर तक यह आंकड़ा 4,060 किलोमीटर था."

मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 में 10,237 किलोमीटर 2020-21 में 13,327 किलोमीटर और 2021-22 में 10,457 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया.

इसमें कहा गया है, "यदि इस वर्ष के लिए परियोजना आवंटन के लक्ष्य को पूरा करना है, तो संशोधित भारतमाला चरण-1 या वैकल्पिक कार्यक्रम के अनुमोदन के प्रस्ताव पर निर्णय तेजी से लेना चाहिए. इस वर्ष परियोजना आवंटन में कमी अगले वित्त वर्ष में निर्माण की गति को प्रभावित करेगी."

देश में भारतमाला परियोजना सबसे बड़ा राजमार्ग बुनियादी ढांचा कार्यक्रम है. इसके तहत 5.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 34,800 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा विकसित करने का लक्ष्य है.

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई
Topics mentioned in this article