गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर इस बार 75 एयरक्राफ्ट भरेंगे उड़ान

वायुसेना के रफाल के अलावा नौसेना के मिग 29 के और निगरानी विमान पी 8 आई भी फ्लाई करेंगे. राजपथ पर एयरक्राफ्ट के साथ साथ एमआई 17 वी 5, एमआई 35, चिनूक, अपाचे और ध्रुव हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 130 भी फ्लाई करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गणतंत्र दिवस पर 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में फ्लाई करेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

इस साल 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर 75 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने कार्यक्रम में 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में फ्लाई करेंगे. पांच रफाल लड़ाकू विमान विनाश फार्मेशन में फ्लाई करेंगे. रफाल के अलावा वायुसेना का सुखोई और मिग 29 भी उड़ान भरेंगे. साथ मे विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा भी राजपथ पर उड़ान भरेगा. वायुसेना के रफाल के अलावा नौसेना के मिग 29 के और निगरानी विमान पी 8 आई भी फ्लाई करेंगे. राजपथ पर एयरक्राफ्ट के साथ साथ एमआई 17 वी 5, एमआई 35, चिनूक, अपाचे और ध्रुव हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 130 भी फ्लाई करेंगे.

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि इस बार राजपथ पर देसी लड़ाकू विमान तेजस सिंगल इंजन फ्लाई नहीं करेगा हालांकि तेजस गणतंत्र दिवस समारोह में पहले फ्लाई कर चुका है.

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर जाने से बचें

Advertisement

फिलहाल गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके तहत 17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. वहीं विजय चौक से इंडिया गेट तक का मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा. बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी परेट रूट छोटा ही रहेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article