आदित्य ने शिंदे गुट के इस दावे का मजाक उड़ाया कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह ने 33 देशों में सुर्खियां बटोरीं
पुणे:
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को ‘गद्दारों की सरकार' बताया और कहा कि यह जल्द ही गिर जाएगी.शिंदे द्वारा अपने पिता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिराए जाने के बाद आदित्य जनता से जुड़ने के कार्यक्रम के तहत सतारा जिले के पाटन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में 20 जून से विश्वासघात सामने आ रहा है. यह गद्दारों की सरकार है, यह एक अनधिकृत, असंवैधानिक सरकार है. यह गिर जाएगी.”
आदित्य ने शिंदे गुट के इस दावे का मजाक उड़ाया कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह ने 33 देशों में सुर्खियां बटोरीं. पूर्व मंत्री ने कहा, “क्रांति और विद्रोह करने के लिए साहस चाहिए, लेकिन इन लोगों के पास वह नहीं है.”
ये भी पढ़ें -
- नैंसी पेलोसी की यात्रा के वक्त चीन के 21 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसे
- अमेरिका-चीन में तनातनी के बीच US हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी पहुंची ताइवान
- सरकार की राय है कि लगातार ताली बजाने वाले ही हैं सही : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash: Sunetra Pawar बनेंगी डिप्टी CM! | Bharat Ki Baat Batata Hoon














