15 दिनों में ओडिशा में तीसरे रूसी व्यक्ति की मौत, जहाज से मिला शव

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष पी एल हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूसी नागरिक जहाज के चेंबर में मृत पाया गया.
पारादीप:

ओडिशा में मंगलवार को एक और रूसी मृत मिला. बीते एक पखवाड़े में इस तरह का ये तीसरा मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलाकोव सर्गेई के रूप में पहचाने जाने वाले रूसी को जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले जहाज में मृत पाया गया था. 51 वर्षीय व्यक्ति जहाज एम बी अलदना का मुख्य इंजीनियर था, जो पारादीप के रास्ते बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहा था.

सुबह करीब 4.30 बजे रूसी नागरिक जहाज के चेंबर में मृत पाया गया. हालांकि पुलिस तत्काल मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष पी एल हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दिसंबर में दक्षिणी ओडिशा के रायगडा शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे.

रूस में सांसद पावेल एंटोव (65) की 24 दिसंबर को कथित तौर पर एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव (61) 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे. दोनों मामलों की जांच ओडिशा द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तानी अमेरिकियों ने लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : चीन में कोरोना के हाहाकार से क्यों फैली दुनियाभर में दहशत, यहां जानिए

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive