भगवान के घर में चोरी की एक ही हफ्ते में दो घटनाएं सामने आई हैं. कानपुर के शिव मंदिर में चोरी का ताजा मामला सामने आया है. यहां पर चोर मंदिर में घुसा, भगवान को प्रणाम किया. उन्हें जल चढ़ाया और फिर उनके तांबे का कलश चुरा कर ले गया. जानकारी के मुताबिक चोर ने घंटा भी चुराने की कोशिश की थी लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया था.
यह पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. यह मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है और चोर ने 2 मिनट 25 सेकेंड में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
इससे पहले बिहार में भी ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. बिहार के छपरा में 12 सितंबर को बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थित एक ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग को एक चोर चोरी कर के ले गया था और इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. यह फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
(अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)