Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में 7 दिनों तक नहीं चलेगी लू, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लू की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि से शहर को गर्मी से कुछ राहत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

रविवार को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच था.

नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 7 दिनों तक लू नहीं चलेगी. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि शुक्रवार से उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फिर से बारिश होने की उम्मीद है. इस महीने की शुरुआत में आईएमडी ने अप्रैल-जून के दौरान उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान की भविष्यवाणी की थी.

रविवार को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच था. जबकि देश के बाकी हिस्सों में यह 30-35 डिग्री दर्ज किया गया. हिमालय क्षेत्र में यह 15-25 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, "अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की कोई स्थिति नहीं होने की संभावना है."

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बुधवार से बारिश की संभावना
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, 'पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बुधवार से और उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में शुक्रवार से बारिश होने की संभावना है. मंगलवार-गुरुवार के बीच मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिणी मध्य प्रदेश में आंधी की भविष्यवाणी की गई है. तमिल और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. 

महाराष्ट्र में 15 जून से स्कूल बंद
वहीं, महाराष्ट्र में चिलचिलाती गर्मी के बीच राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद कर दिया गया है. उधर, विदर्भ क्षेत्र में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी गई है.

दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत
बता दें कि भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लू की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि से शहर को गर्मी से कुछ राहत मिली.

ये भी पढ़ें:-

दिल्लीवासियों को ‘लू' की स्थिति के बीच हल्की बारिश से कुछ राहत मिली

जब लू लग जाए तो क्या करें, कैसे उतारें लू, क्या खाएं और क्या पिएं, जानें ये घरेलू नुस्खें

Advertisement

दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी का बढ़ता कहर, पारा 40 के पार, जानें- अपने राज्य का हाल